चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 में अपनी चौथी जीत हासिल की है. 21 अप्रैल (शुक्रवार) को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सीएसके ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ गेंद बाकी रहते सात विकेट से हरा दिया. सीएसके की जीत के हीरो ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और ओपनर डेवोन कॉन्वे रहे. जडेजा ने तीन विकेट लिए, वहीं कॉन्वे ने नाबाद 77 रनों की पारी खेली.
इस जीत के बावजूद सीएसके की टीम अंकतालिका में तीसरे नंबर पर है. सीएसके ने छह में से चार मुकाबले जीते हैं और दो में उसे हार मिली है. टॉप पर मौजूद राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के भी सीएसके के बराबर 8-8 अंक हैं, लेकिन इन दोनों टीमों का नेट-रनरेट सीएसके से बेहतर है.
Moeen Ali wraps the chase in style and @ChennaiIPL complete a clinical chase 👏👏#CSK continue their winning run with a 7⃣-wicket win over #SRH 👌👌
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/0NT6FhLKg8#TATAIPL | #CSKvSRH pic.twitter.com/L3ZXTjGWKP
135 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत काफी शानदार रही. न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले डेवोन कॉन्वे ने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 11 ओवर्स में 87 रनों की साझेदारी की. इस पार्टनरशिप में कॉन्वे का योगदान ज्यादा रहा. कॉन्वे ने पारी के छठे ओवर में मार्को जानसेन की गेंदों पर कुल 22 रन बटोरे.
सनराइजर्स को पहला विकेट ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में मिला, जो रनआउट हुए. गायकवाड़ ने दो चौके की मदद से 30 गेंदों पर 35 रन बनाए. सीएसके ने इसके बाद अजिंक्य रहाणे और अंबति रायडू का भी विकेट गंवाया, लेकिन डेवोन कॉन्वे अंत तक डटे रहे और उन्होंने सीएसके को आसान जीत दिलाई. कॉन्वे ने 57 गेंदों की पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया.
चेन्नई सुपर किंग्स के ऐसे गिरे विकेट्स: (138/3)
पहला विकेट- ऋतुराज गायकवाड़ 35 रन (87/1)
दूसरा विकेट- अजिंक्य रहाणे 9 रन (110/2)
तीसरा विकेट- अंबति रायडू 9 रन (122/3) 
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत सधी रही और हैरी ब्रूक ने अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 26 गेंदों पर 35 रनों की पार्टनरशिप की. इस आईपीएल सीजन में शतक लगा चुके ब्रूक (18) से सनराइजर्स को बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह अच्छी शुरुआत को भुना नहीं पाए. ब्रूक को आकाश सिंह ने ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच आउट कराया. ब्रूक के आउट होने के बाद अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी के बीच 36 रनों की साझेदारी हुई. रवींद्र जडेजा ने अभिषेक शर्मा को रहाणे के हाथों लपकवाकर इस पार्टनरशिप का अंत किया.
जडेजा और सीएसके के बाकी गेंदबाजों ने बरपाया कहर
रवींद्र जडेजा यहीं नहीं रुके, उन्होंने अपने अगले ओवर में राहुल त्रिपाठी को भी चलता कर दिया. अभिषेक शर्मा ने 26 गेंदों पर 34 रन बनाए जिसमें तीन चौके और एक सिक्स शामिल था. वहीं राहुल त्रिपाठी ने सौ के स्ट्राइक रेट से 21 रन बनाए. सनराइजर्स हैदराबाद को अपने कप्तान एडेन मार्करम से भी बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह 12 रनों के निजी स्कोर पर महीष तीक्ष्णा का शिकार बन गए. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम स्कोर देखते ही देखते एक विकेट पर 71 रन से 90/4 हो गया.
इसके बाद जडेजा ने मयंक अग्रवाल (2) को धोनी के हाथों स्टंप आउट कराके सनराइजर्स को पांचवां झटका दिया. इन झटकों से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम उबर नहीं पाई और पूरे बीस ओवर्स खेलने के बावजूद वह सात विकेट पर 134 रन ही बना सकी. मार्को जानसेन 17 रन बनाकर नाबाद रहे. सीएसके की ओर से रवींद्र जडेजा ने 22 रन देकर तीन विकेट हासिल किया. वहीं मथीशा पथिराना, आकाश सिंह और महीष तीक्ष्णा को एक-एक सफलता प्राप्त हुई.
आजतक क्रिकेट एक्सेंज का ऐसा रहा हाल
आजतक क्रिकेट एक्सचेंज की बात की जाए तो इस मुकाबले के टॉप गेनर चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर डेवोन कॉन्वे रहे, जिन्हें 19.2 प्रतिशत का फायदा हुआ. सीएसके के तेज गेंदबाज आकाश सिंह और सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिनर मयंक मार्कंडे भी फायदे में रहे.

टॉप लूजर्स की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी मयंक डागर को इस मुकाबले में सबसे ज्यादा घाटा हुआ और उनका शेयर 16 प्रतिशत गिर गया. सनराजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और फास्ट बॉलर भुवनेश्वर कुमार भी टॉप-3 लूजर्स में शामिल रहे.

सनराइजर्स हैदराबाद के ऐसे गिरे विकेट्स: (134/7)
पहला विकेट- हैरी ब्रूक 18 रन (35/1)
दूसरा विकेट- अभिषेक शर्मा 34 रन (71/2)
तीसरा विकेट- राहुल त्रिपाठी 21 रन (84/3)
चौथा विकेट- एडेन मार्करम 12 रन (90/4)
पांचवां विकेट- मयंक अग्रवाल 2 रन (95/5)
छठा विकेट- हेनरिक क्लासेन 17 रन (116/6)
सातवां विकेट- वॉशिंगटन सुंदर 9 रन (134/7)