scorecardresearch
 

IPL 2023 DC vs GT Match: केन विलियमसन की जगह लेगा ये स्टार प्लेयर! क्या होगी दिल्ली-गुजरात की प्लेइंग 11

IPL 2023 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच मुकाबला होगा. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या के लिए एक मुश्किल चुनौती अपनी प्लेइंग 11 चुनना रहेगा.

Advertisement
X
गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या.
गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या.

IPL 2023 DC vs GT Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में आज 7वां मैच खेला जाएगा, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटन्स (GT) आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. यह मुकाबला दिल्ली टीम के लिए बेहद खास है.

Advertisement

दरअसल, कार एक्सीडेंट के बाद चोटिल हुए ऋषभ पंत की जगह इस बार दिल्ली टीम की कप्तानी डेविड वॉर्नर संभाल रहे हैं. उनकी कप्तानी में टीम ने अब तक इस सीजन में एक मैच खेला है, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 50 रनों के अंतर से हराया था.

दिल्ली अपना जीत का खाता खोलने उतरेगी

ऐसे में दिल्ली टीम गुजरात को हराकर अपना जीत का खाता खोलने के इरादे से मैदान में उतरेगी. दूसरी ओर डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटन्स का भी इस सीजन में यह दूसरा मैच है. उसने पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. ऐसे में गुजरात टीम अपना विजय रथ जारी रखने के इरादे से उतरेगी.

गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या के लिए एक मुश्किल चुनौती अपनी प्लेइंग 11 चुनना रहेगा. पहले ही मुकाबले में चोट के कारण न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन सीजन से ही बाहर हो चुके हैं. ऐसे में पंड्या के सामने प्लेइंग 11 के लिए विलियमसन की जगह बेस्ट रिप्लेसमेंट ढूंढना होगा. 

Advertisement

विलियमसन की जगह ले सकता है ये प्लेयर

बता दें कि विलियमसन की जगह साउथ अफ्रीकी प्लेयर डेविड मिलर टीम में एंट्री कर सकते हैं. मिलर ने इस सीजन का पहला मुकाबला नहीं खेला था. वो 3 अप्रैल को ही अपनी टीम के साथ जुड़े हैं. ऐसे में पंड्या इस स्टार प्लेयर को प्लेइंग 11 में मौका दे सकते हैं.

दिल्ली पर भारी रही है गुजरात टीम

गुजरात टीम का यह आईपीएल का दूसरा ही सीजन है. उसने अपने पहले सीजन यानी 2022 में खिताब जीता था. जबकि दिल्ली टीम अपने पहले खिताब की तलाश में है. दोनों टीमों के बीच अब तक एक ही मैच खेला गया है. यह मुकाबला अप्रैल 2022 को खेला गया था, जिसमें गुजरात टीम ने बाजी मारी थी और दिल्ली को 14 रनों से हराया था.

मैच में ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

गुजरात टाइटन्स: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, विजय शंकर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, जोश लिटिल, मोहम्मद शमी और यश दयाल/साईं सुदर्शन.

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, सरफराज खान, रोवमैन पॉवेल, अमन खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, एनरिख नॉर्खिया और खलील अहमद/मनीष पांडे.

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स स्क्वॉड

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मिशेल मार्श, सरफराज खान (विकेटकीपर), राइली रुसो, रोवमैन पॉवेल, अमन खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, मुकेश कुमार, खलील अहमद, मनीष पांडे, प्रवीण दुबे, ललित यादव, अभिषेक, फिलिप सॉल्ट, इशांत शर्मा, कमलेश नागरकोटी, रिपल पटेल, यश ढुल, विक्की ओस्तवाल.

गुजरात जायंट्स: शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, जयंत यादव, मोहित शर्मा, श्रीकर भरत, अभिनव मनोहर, प्रदीप सांगवान, मैथ्यू वेड, ओडियन स्मिथ, डेविड मिलर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शिवम मावी, दर्शन नालकंडे, उर्विल पटेल.

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement