scorecardresearch
 

Deepak Hooda IPL 2023: टीम इंडिया का लकी चार्म है ये प्लेयर, मगर IPL में हुआ 'बेड़ा गर्क'

लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार बल्लेबाज दीपक हुड्डा आईपीएल के मौजूदा सीजन में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. दीपक हुड्डा ने आईपीएल 2023 में महज 6.90 के एवरेज से रन बनाए हैं. 28 साल के दीपक हुड्डा को टीम इंडिया का लकी चार्म कहा जाता है और वह अबतक 31 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं.

Advertisement
X
दीपक हुड्डा (@IPL)
दीपक हुड्डा (@IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने अबतक 13 में से छह मुकाबलों में जीत हासिल की है. यदि लखनऊ की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच जीत जाती है तो वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला 20 मई (शनिवार) को ईडन गार्डन्स में खेला जाना है.

Advertisement

इस अहम मुकाबले से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए चिंता का सबब स्टार बल्लेबाज दीपक हुड्डा का फॉर्म है. दीपक हुड्डा ने मौजूदा आईपीएल सीजन में लखनऊ के लिए 11 मुकाबले खेले हैं, लेकिन इस दौरान उनके बल्ले से 100 रन भी नहीं निकले. दीपक ने 11 मैचों में 6.90 के एवरेज से सिर्फ 69 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 89.61 और बेस्ट स्कोर 17 रन रहा है.

क्लिक करें- 'मेरे पापा ICU में थे, मैं उनके लिए IPL खेल रहा था', मुंबई को हराने वाले LSG के मोहस‍िन खान का छलका दर्द

दीपक हुड्डा ने पूरन को भी छोड़ा पीछे

दीपक हुड्डा इस शर्मनाक प्रदर्शन के चलते एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. दीपक की मौजूदा सीजन में औसत 6.90 की है, जो एक आईपीएल सीजन में किसी बल्लेबाज की सबसे खराब एवरेज (मिनिमम 10 पारियां) है. दीपक ने इस मामले में निकोलस पूरन को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 2021 के आईपीएल सीजन में 7.72 की औसत से रन बनाए थे. दीपक हुड्डा का ओवरऑल आईपीएल रिकॉर्ड भी कुछ खास नहीं है. दीपक ने अबतक 106 आईपीएल मैचों में 18.38 के एवरेज से 1305 रन बनाए हैं, जिसमें सात अर्धशतक शामिल रहे. आईपीएल में दीपक हुड्डा ने बतौर गेंदबाज कुल 10 विकेट चटकाए हैं

Advertisement

IPL सीजन में सबसे कम औसत (मिनिमम 10 इनिंग्स)
6.90 दीपक हुड्डा (2023)
7.72 निकोलस पूरन (2021)
10.28 दीपक हुड्डा (2016)
11.08 इयोन मॉर्गन (2021)

क्लिक करें- पाकिस्तान को ICC देगा 284 करोड़, भारत की हिस्सा सुनकर होश उड़ जाएंगे

28 साल के दीपक हुड्डा को टीम इंडिया का लकी चार्म कहा जाता है. दीपक हुड्डा के प्लेइंग-11 में रहते हुए भारतीय टीम ने 31 में से 23 मुकाबले जीते हैं और केवल 5 मुकाबलों में उसे हार मिली है. वहीं दो मुकाबले बेनतीजा और एक मैच टाई रहा. खास बात यह है कि दीपक हुड्डा के शुरुआती 17 मुकाबलों में टीम इंडिया को एक भी हार नहीं मिली थी. यह इंटरनेशल लेवल पर डेब्यू करने के बाद किसी भी खिलाड़ी की सबसे लंबी विनिंग स्ट्रीक थी. दीपक हुड्डा (17) ने इस मामले में रोमानिया के सात्विक नादिगोटला (15) को पीछे छोड़ दिया था.

दीपक हुड्डा का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

दीपक हुड्डा ने भारत के लिए 21 टी20 और 10 वनडे मुकाबले खेले हैं. वनडे इंटरनेशनल में दीपक हुड्डा ने 25.50 के एवरेज से 153 रन बनाने के अलावा तीन विकेट चटकाए हैं. वनडे इंटरनेशनल में दीपक हुड्डा का बेस्ट स्कोर 33 रन रहा है. टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो दीपक हुड्डा के नाम पर 30.66 के एवरेज से 368 रन दर्ज हैं. टी20 इंटरनेशल में दीपक हुड्डा का बेस्ट स्कोर 104 रन है, जो उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ बनाया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement