scorecardresearch
 

'ऐसे ट्रीट नहीं किया जाता...', शिखर धवन को लेकर छलका भज्‍जी का दर्द, VIDEO

Harbhajan Singh on Shikhar Dhawan: दिग्‍गज स्पिनर हरभजन सिंह अपने टीममेट रहे शिखर धवन के समर्थन में उतर आए हैं. उन्‍होंने कहा कि जिस तरह शिखर को ट्रीट किया जा रहा है, वह ठीक नहीं है. हरभजन सिंह ने एक वीडियो में शिखर धवन की तारीफ की. भज्‍जी ने माना कि 'गब्‍बर' को जिस तरह टीम से बाहर किया गया है, वह सही नहीं है.

Advertisement
X
शिखर धवन (क्रेडिट: पीटीआई)
शिखर धवन (क्रेडिट: पीटीआई)

पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के समर्थन में नजर आए. हरभजन सिंह ने कहा कि शिखर ने भारतीय क्रिकेट के लिए काफी कुछ किया है, ऐसे में वनडे टीम से जिस तरह उन्‍हें बाहर किया गया वह ठीक नहीं है. 

Advertisement

दरअसल, शिखर धवन IPL 2023 में अपने बल्‍ले से आग उगल रहे हैं. उन्‍होंने आईपीएल के पहले मैच में 40 रन की पारी खेली. वहीं, गुवाहाटी में राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ 5 अप्रैल को खेले गए दूसरे मैच में 86 रन की धमाकेदार पारी खेली. इस प्रदर्शन के बाद बाद ही हरभजन सिंह ने शिखर धवन का खुलकर समर्थन किया. 

हरभजन सिंह ने चयन‍ समिति और भारतीय टीम के मैनेजमेंट पर सवाल उठाए. भज्‍जी ने कहा- वर्ल्‍ड कप से पहले जिस तरह शिखर धवन को ट्रीट किया जा रहा है, वह सही तरीका नहीं है. धवन लगातार बड़े खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में टीम की कप्‍तानी कर रहे थे. लेकिन दिसंबर 2022 में हुए बांग्‍लादेश के टूर के बाद उन्‍हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया. 

हरभजन ने आगे कहा- शिखर ने कई मैचों में टीम का नेतृत्‍व किया, लेकिन उन्‍हें अचानक ही टीम से साइडलाइन कर दिया गया. ऐसा लग रहा है कि अब उनकी टीम को जरूरत नहीं हैं. मुझे यह सब देखकर काफी खराब लग रहा है. हरभजन ने ये सारी बातें अपने यूट्यूब चैनल पर कहीं. 

Advertisement

यहां देखें वीडियो


शिखर धवन को हाल में श्रीलंका, न्‍यूजीलैंड, ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी मौका नहीं मिला था. उनकी जगह टीम में शुभमन गिल को फर्स्‍ट चॉइस ओपनर के तौर पर शामिल किया गया. शिखर ने  'इंडिया टुडे' के साथ इंटरव्‍यू में माना था कि वह खुद भी अपनी जगह शुभमन का ही चयन करते. 

शिखर को हाल में हुईं सीरीज में बैकअप ओपनर के तौर पर भी शामिल नहीं किया गया. उनकी जगह ईशान किशन को मौका दिया गया था. ईशान ने बांग्‍लादेश के खिलाफ दोहरा शतक ठोका था. 

शिखर धवन का रिकॉर्ड:
टी20 इंटरनेशनल- 68 मैच, 1759 रन, 27.92 औसत, 11 अर्धशतक
वनडे इंटरनेशनल- 167 मैच, 6793 रन, 44.11 एवरेज, 17 शतक और 39 अर्धशतक 
टेस्ट क्रिकेट- 34 मैच, 2315 रन, 40.61 औसत, सात शतक और 5 अर्धशतक
आईपीएल- 208 मैच, 6370 रन, 35.58 औसत, दो शतक और 48 अर्धशतक 

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement