IPL 2023 MI Vs RR Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में रविवार (30 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस (MI) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच एक हाईस्कोरिंग और रोमांचक मैच खेला गया. इस मुकाबले में चीते की रफ्तार वाला कैच और छक्कों की बौछार जैसे तमाम रोमांच देखने को मिले. साथ ही IPL के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक ही दिन में 4 बार 200 या उससे ज्यादा का स्कोर बना है.
खास बात यह है कि यह आईपीएल इतिहास का 1000वां मैच रहा. दरअसल, रविवार को डबल हेडर खेला गया था. इसके तहत दूसरा मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, जिसमें संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान टीम ने 213 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में मुंबई टीम शानदार टक्कर दी.
आखिरी ओवर में डेविड ने 3 छक्के जमाए
मुकाबला आखिरी ओवर तक गया. आखिरी ओवर में मुंबई की टीम को जीत के लिए 17 रनों की जरूरत थी. तब क्रीज पर टिम डेविड और तिलक वर्मा काबिज थे. ऐसे में संजू ने कैरेबियन तेज गेंदबाज जेसन होल्डर पर भरोसा जताया और गेंद उन्हें थमाई. यहां तक फैन्स को लग रहा था कि यह मैच राजस्थान की झोली में जा सकता है.
.@ybj_19 rose to the occasion and scored his Maiden IPL century as he receives the Player of the Match award 👏🏻👏🏻
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/trgeZNGiRY #IPL1000 | #TATAIPL | #MIvRR pic.twitter.com/KfCyvlwUXE
किसी भी गेंदबाज के लिए एक ओवर में 17 रन डिफेंड करना ज्यादा मुश्किल काम नहीं था. ऐसी स्थिति में अक्सर गेंदबाज ही जीतता है. होल्डर के सामने टिम डेविड थे. किसी को उम्मीद भी नहीं थी कि डेविड ने पूरा मन बना लिया था रिंकू सिंह बनने का. जिस तरह रिंकू ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के लगाकर मैच जिताया था.
ठीक उसी तरह इस बार टिम डेविड ने मन बनाया और होल्डर के ओवर की शुरुआती 3 गेंदों पर तीन छक्के लगाकर मैच की पूरी कहानी ही बदल दी. मुंबई की टीम 213 रनों का टारगेट चेज करने उतरी थी और उसने 4 विकेट गंवाकर 19.3 ओवर में 214 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.
Despite #PBKS winning their 5️⃣th game of the season, it was Devon Conway who received the Player of the Match award from the first game for his brilliant innings of 92* 👏🏻👏🏻
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/FS5brqfoVq#TATAIPL | #CSKvPBKS pic.twitter.com/pAh9MgziKG
999वें मैच में पंजाब ने चेन्नई को हराया
IPL के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक ही दिन में 4 बार 200 या उससे ज्यादा का स्कोर बना है. रविवार को डबल हेडर में पहला मैच दोपहर को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मैच खेला गया था. ये IPL इतिहास का 999वां मैच था.
इस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने पंजाब टीम को 201 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब टीम ने 6 विकेट गंवाकर यह मैच जीत लिया.