scorecardresearch
 

धोनी की कप्तानी, किंग कोहली की क्लास... IPL 2023 की ये बनी बेस्ट प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच हुए फाइनल मुकाबले के साथ ही आईपीएल के 16वें सीजन का अंत हो चुका है. आईपीएल 2023 में चौके-छक्कों की जमकर बरसात तो हुई ही, वहीं गेंदबाजों ने भी खूब विकेट्स निकाले. खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर aajtak.in ने भी एक प्लेइंग-11 बनाई है.

Advertisement
X
एमएस धोनी (@IPL)
एमएस धोनी (@IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन की समाप्ति हो चुकी है. लगभग दो महीने तक चले क्रिकेट के इस महाकुंभ में 74 मैच खेले गए. 29 मई (सोमवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को 5 विकेट से हराकर पांचवीं बार आईपीएल टाइटल जीता. इसके साथ ही सीएसके ने सबसे ज्यादा 5 आईपीएल टाइटल जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस की बराबरी भी कर ली.  

Advertisement

आईपीएल 2023 में चौके-छक्कों की जमकर बरसात तो हुई ही, वहीं गेंदबाजों ने भी खूब विकेट्स निकाले. पूरे सीजन में युवा खिलाड़ियों के साथ ही उम्रदराज प्लेयर्स ने भी शानदार प्रदर्शन से काफी सुर्खियां बटोरीं. aajtak.in ने भी एक प्लेइंग-11 बनाई है, जिसमें हमने इस आईपीएल सीजन में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को आधार बनाया है. इस सीजन में इम्पैक्ट प्लेयर का रूल भी लागू हुआ था, ऐसे में पांच सब्सटीट्यूट्स का भी हमने चयन किया.

गिल-प्लेसिस को ओपनिंग का जिम्मा

ओपनिंग के लिए हमने शुभमन गिल और फाफ डु प्लेसिस को चुना है. गिल ने इस सीजन में गुजरात के लिए गजब का प्रदर्शन करते हुए 890 रन बनाए और ऑरेंज कैप अपने नाम किया. 23 साल गिल ने इस सीजन में तीन मौकों पर शतकीय पारी खेली. क्वालिफायर-2 में मुंबई के खिलाफ उनकी पारी को फैन्स कई सालों तक नहीं भूल पाएंगे. दूसरी ओर फाफ डु प्लेसिस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए पूरे सीजन में शानदार प्रदर्शन किया, हालांकि उनकी टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई. डु प्लेसिस ने आठ अर्धशतकों की मदद से 730 रन बनाए.

Advertisement

कोहली तीसरे पोजिशन पर करेंगे धमाल

आईपीएल 2023 में विराट कोहली ने ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाई थी, लेकिन हमने उन्हें टीम का संतुलन बनाने के लिहाज तीसरे पोजीशन पर रखा है. आरसीबी के इस स्टार खिलाड़ी ने 14 मैचों में 53.25 के एवरेज से 639 रन बनाए. आखिरी दो मुकाबलों में किंग कोहली के बल्ले से दो धमाकेदार शतक निकले थे.

मिडिल ऑर्डर में कप्तान धोनी समेत इन्हें जगह

सूर्यकुमार यादव (मुंबई इंडियंस), मार्कस स्टोइनिस (लखनऊ सुपर जायंट्स) और रवींद्र जडेजा (चेन्नई सुपर किंग्स) को भी हमने अपनी टीम में शामिल किया है. सूर्या के लिए यह सीजन उनके करियर का बेस्ट आईपीएल सीजन रहा. सूर्यकुमार ने एक शतक की मदद से कुल 16 मैचों में 605 रन बनाए थे. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर स्टोइनिस ने इस सीजन में 408 रन बनाकर अपने दम पर लखनऊ को कुछ मुकाबले जिताए. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का यादगार प्रदर्शन तो फाइनल मैच में सभी ने देखा ही है.

क्लिक करें- 'बेबी मलिंगा' की यॉर्कर, शिवम दुबे की सिक्स हिटिंग... इन 5 खिलाड़ियों के बूते चैम्पियन बनी CSK

कप्तानी और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी हमने दिग्गज एमएस धोनी को सौंपी है. धोनी के बिना सीएसके के ट्रॉफी जीतने की कल्पना नहीं की जा सकती थी. धोनी की विकेटकीपिंग भी गजब की रही. फाइनल मैच में उन्होंने शुभमन गिल को जिस तरीके से स्टम्प आउट किया, वो वाकई अद्भुत था. धोनी का अनुभव किसी भी टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

Advertisement

ये गेंदबाज बढ़ाएंगे टीम की शान

फास्ट बॉलिंग यूनिट में हमने मोहम्मद शमी, मथीशा पथिराना और मोहित शर्मा को जगह दी है, जबकि राशिद को लेग-स्पिनर के रूप में शामिल किया है. मोहित, शमी और राशिद खान ने गुजरात को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. शमी तो 28 विकेट्स के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले नंबर पर रहे थे. वहीं, मोहित शर्मा और राशिद खान ने 27-27 विकेट चटकाए. मथीशा पथिराना की बात करें तो उन्होंने अपनी यॉर्कर गेंदों से विपक्षी बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किलें खड़ी कीं. पथिराना ने आईपीएल 2023 में कुल 19 विकेट चटकाए थे.

क्लिक करें- जुगाड़ से काम... पिच ढकने के लिए इंग्लिश बोर्ड से क्यों नहीं सबक ले रहा BCCI ?

हार्दिक पंड्या (गुजरात टाइटन्स), यशस्वी जायसवाल (राजस्थान रॉयल्स), शिवम दुबे (चेन्नई सुपर किंग्स), आकाश मधवाल (मुंबई इंडियंस) और रिंकू सिंह (कोलकाता नाइट राइडर्स) को हमने इम्पैक्ट सब्सटीट्यूट के रूप में जगह दी है. पहले गेंदबाजी करने की स्थिति में प्लेइंग-11 से किसी बल्लेबाज को निकालकर आकाश मधवाल या हार्दिक पंड्या का उपयोग किया जा सकता है. वहीं बैटिंग करने की स्थिति में शिवम दुबे, रिंकू सिंह या यशस्वी जायसवाल बेस्ट विकल्प हो सकते हैं.

aajtak.in की प्लेइंग-11 -

शुभमन गिल, फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, मार्कस स्टोइनिस, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), राशिद खान, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, मथीशा पथिराना.

Advertisement

इम्पैक्ट सब्सटीट्यूट-

यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, आकाश मधवाल, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या.

TOPICS:
Advertisement
Advertisement