scorecardresearch
 

IPL 2023 CSK Top 5 Bowlers: धोनी के लिए रामबाण साबित हुए सर जडेजा समेत ये 5 गेंदबाज, मिलकर झटके 80 विकेट

एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आईपीएल फाइनल में जगह बना ली है. 28 मई को सारी समीकरण धोनी के मुताबिक रहे तो उनकी टीम पांचवीं बार आईपीएल चैम्प‍ियन बन सकती है. धोनी की टीम के लिए सबसे मारक उनके 5 गेंदबाज साबित हुए हैं, जिन्होंने मिलकर कुल 80 विकेट लिए. आइए आपको बताते हैं, इन्हीं पांच गेंदबाजों के बारे में...

Advertisement
X
Ravindra Jadeja-MS Dhoni (@IPL)
Ravindra Jadeja-MS Dhoni (@IPL)

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 23 मई को गुजरात टाइटन्स (GT) को जैसे ही 15 रनों से पटखनी दी, उनकी टीम आईपीएल 2023 के फाइनल (IPL 2023 Final) में पहुंच गई. 

Advertisement

चेन्नई का आईपीएल में 11वां फाइनल होगा. जिस तरह के स‍ितारे धोनी के नजर आ रहे हैं, उससे उनकी टीम आईपीएल का ख‍िताब पांचवी बार जीत सकती है.

वैसे चेन्नई को फाइनल में पहुंचाने में सबसे खास भूमिका 5 गेंदबाजों ने न‍िभाई है . जिन्होंने मिलकर अब तक टूर्नामेंट में 80 विकेट लिए हैं. 

चेन्नई सुपर किंग्स क्वालिफायर-1 मुकाबले को अपने घरेलू मैदान चेपॉक में धो दिया. चेन्नई ने टॉस हारकर 172/7 का स्कोर खड़ा किया. ऐसा लग रहा था कि गुजरात टाइटन्स इस मुकाबले को जीत लेगी, लेकिन चेन्नई के गेंदबाजों के सामने शुभमन गिल (42) और राश‍िद खान (30) को छोड़कर सभी सामने फुस्स साबित हुए.

इस तरह गुजरात की टीम लक्ष्य से 15 रनों से दूर रह गई. चेन्नई की ओर से दीपक चाहर, महीश तीक्ष्णा, रवींद्र जडेजा, मथीश पथ‍िराना ने 2-2 विकेट झटके. वहीं तुषार देशपांडे को 1 सफलता मिली. 

Advertisement

खास बात यह है कि दीपक चाहर, महीश तीक्ष्णा, रवींद्र जडेजा, मथीश पथ‍िराना और तुषार देशपांडे ने कुल 80 विकेट झटके हैं. ये आईपीएल में चेन्नई की टीम लिए रॉकस्टार बॉलर्स साबित हुए हैं. 

तुषार देशपांडे ने बनाई नई पहचान 

घरेलू क्रिकेट में मुंबई की टीम से खेलने वाले तुषार देशपांडे इस साल आईपीएल में सबसे पहले इम्पैक्ट प्लेयर बने. 2022 में ऑक्शन में उन्हें चेन्नई ने 20 लाख रुपए की कीमत में शामिल किया. उन्होंने आईपीएल डेब्यू 2020 में दिल्ली की ओर किया था. इस आईपीएल में वह अब तक चेन्नई के लिए 15 मैच खेल चुके हैं और अब तक 20 विकेट झटक चुके हैं. 

क्ल‍िक करें:  धोनी की खोज 'बेबी मलिंगा' का IPL में खौफ! बन बैठा डेथ ओवर्स की सुनामी
 

IPL
तुषार देशपांडे (@IPL)


'बेबी मलिंगा' मथीशा ने कर दिया धमाका 

इस आईपीएल में मथीशा पथ‍िराना चेन्नई की टीम के सबसे बड़े हथ‍ियार साबित हुए हैं. लस‍िथ मलिंगा जैसे हूबहू एक्शन के कारण उनको बेबी मलिंगा भी कहा जाता है. वह अब तक आईपीएल 2023 के 11 मैचों में 17 विकेट झटक चुके हैं.

पथ‍िराना पर चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने भी खूब व‍िश्वास जताया है. वह लगातार उन्हें मैच में टिप्स देते रहते हैं. मथीशा पथ‍िराना ने अपनी यॉर्कर्स गेंदों से तबाही मचाकर रख दी है. यहां गौर करने वाली बात यह है कि उन्होंने डेथ ओवर्स में 7.63 की इकोनॉमी रेट से 14 विकेट झटके हैं, जो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा है. 

Advertisement

क्ल‍िक करें: धोनी मैदान में अम्पायर से 'भ‍िड़े', 4 मिनट तक रुक गया मैच  

IPL
कुछ ऐसा है मथीशा का एक्शन (@IPL)

वैसे पथ‍िराना पर CSK की नजर तब पड़ी, जब वह 17 साल के थे और कैंडी (श्रीलंका) में स्कूली क्रिकेट में हिस्सा ले रहे थे. एमएस धोनी ने पथ‍िराना का एक वायरल वीडियो देखा था.

पथ‍िराना पहले श्रीलंका में टी-20 लीग में खेले, इसके बाद वह अबूधाबी में टी-10 क्रिकेट में खेले. इस दरम्यान CSK का स्टाफ उन्हें लगातार नोटिस कर रहा था. CSK के बॉलिंग कोच ड्वेन ब्रावो भी लीग में खेल रहे थे, जैसे ही IPL 2022 में चेन्नई के एडम मिलने इंजर्ड हुए. CSK ने पथ‍िराना को अपनी टीम में 20 लाख रुपए की कीमत में शाम‍िल किया. पथ‍िराना ने श्रीलंका के लिए टी-20 डेब्यू अफगान‍िस्तान के ख‍िलाफ 27 अगस्त 2022 को किया था. 

इंजरी के बाद वापस लौटे दीपक चाहर, फ्लॉप हुए, फिर मचाया धमाल 

आईपीएल 2022 के ऑक्शन में दीपक चाहर को चेन्नई की टीम ने 14 करोड़ रुपए की कीमत में शामिल किया था. इस आईपीएल की शुरुआत में दीपक का प्रदर्शन वैसा नहीं रहा, जिसकी उनसे उम्मीद की जाती है. लेकिन वापसी के बाद वह लय में लौटे और 9 मैचों में 12 विकेट झटक चुके हैं. दीपक विपक्षी टीम की शुरुआत खराब करने के लिए जाने जाते हैं. 

Advertisement

क्ल‍िक करें: धोनी नहीं लेंगे संन्यास! बोले- मेरे पास अभी बहुत समय है...

IPL
दीपक चाहर (@IPL)


सर जडेजा ने दिखाई फिरकी की ताकत...

वैसे तो रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों ही चीजों के बेताज बादशाह हैं. लेकिन उन्होंने गेंदबाजी में भी धमाल मचाया है. जडेजा ने 15 मैचों में 7.41 के इकोनॉमी रेट से 19 विकेट ले चुके हैं. वहीं जडेजा के बैट से 175 रन भी निकले हैं. 

मिस्ट्री स्प‍िनर तीक्ष्णा ने जरूरी समय पर दिलाया ब्रेकथ्रू ... 

श्रीलंकाई मिस्ट्री स्प‍िनर महीश तीक्ष्णा ने चेन्नई के लिए इस सीजन में 12 मैच खेले हैं और 11 विकेट लिए हैं. दाएं हाथ के ऑफ स्प‍िनर तीक्ष्णा को धोनी ने कई बार शुरुआती ओवर्स में भी गेंद दी और उन्होंने अपने कप्तान को निराश नहीं किया. तीक्ष्णा को चेन्नई ने 2022 के मेगा ऑक्शन में 70 लाख रुपए की कीमत में खरीदा था. हालांकि, उन्हें तब अपनी टीम में शामिल करने के लिए केकेआर ने भी खूब जोर आजमाश की थी. 

इन लोगों ने भी किया कमाल
 

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मोईन अली ने भी 14 मैचों में 9 विकेट नाम किए हैं. इसके अलावा आकाश सिंह ने 6 मैचों में 4 विकेट, राजवर्धन हैंगरगेकर और मिशेल सैंटनर ने भी 3-3 विकेट अपने नाम किए. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement