scorecardresearch
 

CSK vs GT IPL 2023 Match: ओपनिंग मैच में कैसी होगी धोनी-हार्दिक की प्लेइंग-11? ये हो सकते हैं 'इम्पैक्ट प्लेयर'

IPL 2023 सीजन का पहला मैच डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. इस मैच में धोनी और हार्दिक के सामने बेस्ट प्लेइंग-11 चुनने की चुनौती होगी.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पंड्या (Twitter/CSK)
महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पंड्या (Twitter/CSK)

CSK vs GT IPL 2023 Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का आगाज आज (31 मार्च) होने जा रहा है. पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच खेला जाएगा. गुजरात टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या के हाथों में है. 

Advertisement

यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. इस मैच में धोनी और हार्दिक के सामने बेस्ट प्लेइंग-11 चुनने की चुनौती होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, धोनी खुद चोटिल हैं. ऐसे में देखना होगा कि क्या वे आराम करेंगे या खेलेंगे.

मैच में ये हो सकती है चेन्नई-गुजरात की प्लेइंग-11

गुजरात टाइटन्स: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, हार्दिक पंड्या (कप्तान), राहुल तेवतिया, राशिद खान, शिवम मावी, जयंत यादव/आर साई किशोर, अल्जारी जोसेफ और मोहम्मद शमी.

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवॉन कॉन्वे, बेन स्टोक्स, मोईन अली, अंबति रायडू, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर और सिमरजीत सिंह/तुषार देशपांडे.

कौन हो सकता है मैच में इम्पैक्ट प्लेयर

Advertisement

गुजरात टीम प्लेइंग-11 के दौरान बैटिंग में शायद ही कोई बदलाव करना चाहेगी. यदि उन्होंने इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल किया, तो साई सुदर्शन को मैच में ला सकती है. या फिर मोहम्मद शमी की जगह मनोहर को इस्तेमाल कर सकती है. 

खबर ये भी है कि प्रैक्टिस के दौरान महेंद्र सिंह धोनी चोटिल हुए हैं. उनको नी कैप पहने और लंगड़ाकर चलते देखा गया है. यदि ऐसा है, तो धोनी IPL इतिहास के पहले इम्पैक्ट प्लेयर बन सकते हैं. धोनी पहले मैच में कप्तानी और विकेटकीपिंग कर सकते हैं. बैटिंग के लिए किसी दूसरे प्लेयर को रिप्लेस किया जा सकता है.

ओपनिंग सेरेमनी के साथ होगी शुरुआत

सीजन के शुरुआती मुकाबले से पहले ओपनिंग सेरेमनी भी होगी. आखिरी बार ओपनिंग सेरेमनी 2018 में हुई थी. 2019 फरवरी को पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 सैनिकों के सम्मान में ओपनिंग सेरेमनी को रद्द कर दिया गया था. ओपनिंग सेरेमनी का पैसा शहीदों के परिवार को दिया गया था. उसके बाद से कोरोना की वजह से इसका आयोजन नहीं हुआ था. पिछली ओपनिंग सेरेमनी में मुंबई में हुई थी, जिसमें ऋतिक रोशन, जैकलीन फर्नांडेज और तमन्ना भाटिया ने परफॉर्म किया थाच

सेरेमनी में पुष्पा फिल्म की हीरोइन रश्मिका मंदाना और बाहुबली की हीरोइन तमन्ना भाटिया परफॉर्म करेंगी. आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर पर ये जानकारी दी गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कटरीना कैफ और टाइगर श्रॉफ के भी नाम भी परफॉर्मर्स की लिस्ट में हो सकते हैं. 

Advertisement

IPL ओपनिंग सेरेमनी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 31 मार्च को शाम 6 बजे से होगी, जो करीब 45 मिनट तक चलेगी. ओपनिंग सेरेमनी और मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं. लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर होगी.

अब तक चेन्नई से हारी नहीं है गुजरात टीम

गुजरात और चेन्नई के बीच अब तक 2 मुकाबले हुए हैं और दोनों ही बार हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टीम को सफलता मिली है. यानी इस बार गुजरात के खिलाफ चेन्नई को पहली जीत दिलाने के लिए कप्तान धोनी पूरी ताकत लगाएंगे. गुजरात टीम का यह दूसरा ही सीजन है. उसने पिछली बार अपने पहले ही सीजन में खिताब जीत लिया था. जबकि चेन्नई ने अब तक 4 बार खिताब जीता है.

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स स्कॉड

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवॉन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अंबति रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महेश ठीकशाना, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शेख रशीद, निशांत सिंधु, काइल जेमिसन, अजय मंडल और भगत वर्मा.

गुजरात टाइटन्स: हार्दिक पांड्या (कप्तान), राशिद खान, राहुल तेवतिया, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, शिवम मावी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, डेविड मिलर, आर साई किशोर, अभिनव सदरंगानी, अल्जारी जोसेफ, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, ऋद्धिमान साहा, जयंत यादव, विजय शंकर, केएस भरत, ओडियन स्मिथ, मोहित शर्मा, नूर अहमद, उर्विल पटेल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे और साईं सुदर्शन.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement