आईपीएल 2023 के 61 वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया. 14 मई (रविवार) को एमए चिदंबरम स्टेडियम में आयोजित मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता को जीत के लिए 144 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 9 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. कोलकाता की जीत के हीरो रिंकू सिंह और नीतीश राणा रहे, जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली.
इस जीत के चलते सातवें नंबर पर काबिज कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें थोड़ी-बहुत बनी हुई हैं. दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स की यह 13 मैचों में 5वीं हार रही और वह अब भी दूसरे नंबर पर है. सीएसके यदि इस मुकाबले को जीत जाती तो उसकी प्लेऑफ में जगह पक्की हो गई होती. अब सीएसके को दिल्ली के खिलाफ अपने आखिरी मैच में जीत हासिल करनी होगी.
A convincing chase and a special Knight in Chennai for @KKRiders 💜👏🏻
— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2023
The @NitishRana_27-led #KKR are well and truly alive in the tournament 😎
Scorecard ▶️ https://t.co/d7m0BcEtvi #TATAIPL | #CSKvKKR pic.twitter.com/oZcq5Blj6G
टारगेट का पीछा करते हुए कोलकाता की शुरुआत खराब रही. दीपक चाहर ने पावरप्ले में ही गुरबाज, वेंकटेश अय्यर और जेसन रॉय को चलता कर दिया. इसके चलते कोलकाता का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 33 रन हो गया था और वह मुश्किल में दिख रही थी, लेकिन कप्तान नीतीश राणा और रिंकू सिंह ने शानदार बैटिंग करके कोलकाता को मैच जिताने में मदद की.
रिंकू सिंह और नीतीश राणा के बीच तीसरे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी हुई. रिंकू सिंह ने 43 गेंदों पर 54 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन सिक्स शामिल थे. वहीं नीतीश राणा ने 44 गेंदों पर 57 रनों की नाबाद पारी खेली. नीतीश राणा ने अपनी पारी में छह चौके और एक सिक्स लगाया.
कोलकाता नाइट राइडर्स के ऐसे गिरे विकेट्स (147/4)
पहला विकेट- रहमानुल्लाह गुरबाज 1 रन (4/1)
दूसरा विकेट- वेंकटेश अय्यर 9 रन (21/2)
तीसरा विकेट- जेसन रॉय 12 रन (33/3)
चौथा विकेट- रिंकू सिंह 54 रन (132/4)
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी सीएसके की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने ऋतुराज गायकवाड़ का विकेट सस्ते में गंवा दिया. ऋतुराज को स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने वैभव अरोड़ा के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद अजिंक्य रहाणे और डेवोन कॉन्वे के बीच दूसरे विकेट के लिए 30 रनों की पार्टनरशिप हुई. चक्रवर्ती की गेंद पर रहाणे के आउट होने के बाद सीएसके की पारी लड़खड़ा गई और उसने लगातार अंतराल में विकेट खोए. देखते ही देखते चेन्नई का स्कोर 61/1 से पांच विकेट पर 72 रन हो गया.
यहां से शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा ने 68 रनों की साझेदारी करके सीएसके को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. शिवम दुबे ने 34 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 48 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के और एक चौका शामिल रहा. वहीं रवींद्र जडेजा ने एक सिक्स की मदद से 20 रन बनाए. कप्तान एमएस धोनी ने तीन गेंदों का सामना करते हुए दो रन बनाए. कोलकाता की ओर से वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने दो-दो खिलाड़ियों को चलता किया.
चेन्नई सुपर किंग्स के ऐसे गिरे विकेट्स: (143/6)
पहला विकेट- ऋतुराज गायकवाड़ 17 रन (31/1)
दूसरा विकेट- अजिंक्य रहाणे 16 रन (61/2)
तीसरा विकेट- डेवोन कॉन्वे 30 रन (66/3)
चौथा विकेट- अंबति रायडू 4 रन (68/4)
पांचवां विकेट- मोईन अली 1 रन (72/5)
छठा विकेट- रवींद्र जडेजा 20 रन (140/6)