scorecardresearch
 

Dasun Shanaka IPL 2023: गुजरात टीम में आया ये तूफानी खिलाड़ी... हार्दिक पंड्या की तरह पलट सकता है मैच

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स के साथ नया प्लेयर जुड़ गया है. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हुए हैं. उनकी जगह श्रीलंकाई टीम के सीमित ओवर्स फॉर्मेट के कप्तान दासुन शनाका को गुजरात टीम में शामिल किया गया....

Advertisement
X
Rohit Sharma and Dasun Shanaka.
Rohit Sharma and Dasun Shanaka.

Dasun Shanaka IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स को हाल ही में एक बड़ा झटका लगा था. घुटने की चोट के कारण न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन पूरे सीजन से ही बाहर हो गए हैं. मगर अब रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम से एक तूफानी प्लेयर जुड़ गया है.

Advertisement

ये खिलाड़ी श्रीलंकाई टीम के सीमित ओवर्स फॉर्मेट के कप्तान दासुन शनाका हैं. शनाका गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या की तरह ही हरफनमौला हैं. यानी वह अपनी तेज गेंदबाजी से विकेट निकालने और बैटिंग से तूफानी रन बनाने की काबिलियत रखते हैं.

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं शनाका

शनाका के पास पंड्या की तरह ही मैच पलटने की ताकत भी है. उनके टीम में आने से गुजरात टाइटन्स और भी मजबूत हो जाएगी. शनाका ने अपने पिछले 5 मैचों में 8 विकेट लिए हैं. साथ ही इन 5 मैचों की 4 पारियों में 115 रन भी बनाए हैं. यानी यह प्लेयर अभी शानदार फॉर्म में भी है.

शनाका ने अब तक 6 टेस्ट मैचों में 140 रन बनाए और 13 विकेट झटके हैं. जबकि 50 वनडे मैचों में 26.14 के औसत से 1098 रन बनाए. साथ ही 17 विकेट भी अपने नाम किए हैं. शनाका ने अब तक 86 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें 1329 रन बनाए और 25 विकेट झटके हैं.

Advertisement

50 लाख रुपये कीमत पर शनाका को खरीदा

बता दें कि आईपीएल का आगाज शुक्रवार (31 मार्च) को शानदार ओपनिंग सेरेमनी के साथ हुआ. इसके बाद हुए सीजन के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने चेन्नई सुपर किंग्स 5 विकेट से शिकस्त दी. इसी मैच में केन विलियमसन चोटिल हुए और टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए. बता दें कि गुजरात फ्रेंचाइजी ने विलियमसन को 2023 मिनी ऑक्शन में 2 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा था.

गुजरात फ्रेंचाइजी ने रिप्लेसमेंट के तौर पर दासुन शनाका को उनकी बेस प्राइस 50 लाख रुपये के साथ ही टीम में शामिल किया है. हाल ही में भारतीय टीम के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में दासुन शनाका ने 62 के औसत और 187 के शानदार स्ट्राइक रेट से 124 रन बनाए थे. इसके अलावा वनडे सीरीज में भी उन्होंने तीन पारियों में कुल 121 रन बनाए थे.

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement