IPL 2023 DC vs MI Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन के 16वें मैच में आज (11 अप्रैल) दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7.30 बजे शुरू होगा. अब तक दिल्ली और मुंबई दोनों का ही इस सीजन में जीत का खाता नहीं खुल सका है.
दिल्ली कैपिटल्स अपने शुरुआती तीनों मैचों में हारी है. जबकि मुंबई ने अब तक दो मैच खेले और दोनों में करारी शिकस्त झेली है. पॉइंट्स टेबल में निचले पायदानों पर चल रही दिल्ली और मुंबई दोनों ही टीमों को संतुलित टीम संयोजन बनाने के लिए जूझना पड़ रहा है. दिल्ली ने अपनी एकादश में लगातार बदलाव किए हैं, लेकिन टीम जीत की राह नहीं पकड़ पाई है.
दिल्ली को खल रही ऋषभ पंत की कमी
दिल्ली को अपने करिश्माई कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कमी साफ तौर पर खल रही है. पंत कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनकी गैरमौजूदगी में टीम बीच के ओवरों में रन गति में इजाफा करने के लिए जूझ रही है, जबकि विकेटकीपर के रूप में उसने पहले मैच में सरफराज खान और बाकी दो मैचों में अभिषेक पोरेल को मौका दिया, जिन्हें बड़े मुकाबलों में विकेटकीपिंग का अधिक अनुभव नहीं है, सरफराज तो घरेलू स्तर पर भी विकेटकीपिंग नहीं करते.
दिल्ली को अब तक तीनों मैच में एकतरफा हार का सामना करना पड़ा है. उसे पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 50 रनों से हराया, जबकि अगले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ छह विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी. पिछले मैच में रॉयल्स के खिलाफ भी टीम को 57 रनों की करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा.
Gearing up for #DCvMI, Delhi fan meet-up & much more... ➡️ https://t.co/2w4nJcG8AX
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 11, 2023
Today's #MIDaily is one to explore, download the MI app to watch the full video!#OneFamily #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #IPL2023 #TATAIPL MI TV pic.twitter.com/tK2ZvBkI9v
वॉर्नर नहीं दिखा पा रहे अपना कमाल
कप्तान डेविड वार्नर (तीन मैच में 158 रन) अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं, लेकिन वह अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप बल्लेबाजी नहीं कर पाए हैं और अब तक सिर्फ 117 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाए हैं. उनके सलामी जोड़ीदार पृथ्वी शॉ (12, 7 और 0) अब तक तीन मैच में सिर्फ 19 रन बना पाए हैं. टीम ने मध्य क्रम में सरफराज, मिशेल मार्श, रोवमैन पावेल, रिली रोसेयु, ललित यादव, मनीष पांडे और अमन हकीम खान जैसे बल्लेबाजों को अपनाया है. लेकिन कोई भी अब तक बड़ी पारी नहीं खेल पाया है और टीम को मुंबई के खिलाफ इनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
टीम के पास विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में फिल सॉल्ट को खिलाने का मौका है, लेकिन ऐसे में उसे एक अन्य विदेशी खिलाड़ी को अंतिम एकादश से बाहर करना होगा.
दिल्ली की गेंदबाजी में नहीं दिखा दम
टीम की गेंदबाजी भी कमजोर नजर आ रही है. टीम पहले मैच में पांचों भारतीय गेंदबाजों खलील अहमद, मुकेश कुमार, चेतन सकारिया, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल के साथ उतरी, लेकिन ये प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे. दक्षिण अफ्रीका के तूफानी गेंदबाज एनरिक नोर्किया को टीम ने अगले दो मैच में मौका दिया. पर वह भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए. उन्होंने टाइटंस के खिलाफ 39 रन देकर दो विकेट चटकाए, जबकि रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने 44 रन लुटाए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.
𝐆𝐀𝐌𝐄 𝐌𝐎𝐃𝐄 🔛#YehHaiNayiDilli #IPL2023 #DCvMI pic.twitter.com/sjKOY18EyB
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 11, 2023
तेज गेंदबाजी में टीम के पास दक्षिण अफ्रीका के लुंगी एनगिडी और बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान का विकल्प हैं, लेकिन विदेशी खिलाड़ियों के संयोजन को लेकर टीम को संतुलन बैठाना होगा.
मुंबई टीम में रोहित-सूर्या जैसे बल्लेबाज फ्लॉप
दूसरी तरफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई की टीम को भी अपने पहले दो मैच में एकतरफा हार का सामना करना पड़ा. उसे पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 8 विकेट से हराया, तो पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 विकेट से शिकस्त दी. दिल्ली की तरह मुंबई के भी बल्लेबाज और गेंदबाजों दोनों नाकाम रहे हैं.
टीम के बल्लेबाज क्रम में रोहित के अलावा ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, टिम डेविड और तिलक वर्मा जैसे प्रभावी नाम शामिल हैं. लेकिन आरसीबी के खिलाफ तिलक वर्मा की नाबाद 84 रनों की पारी को छोड़ दें तो दो मैच में उसका कोई बल्लेबाज 35 रनों के आंकड़े को भी नहीं छू पाया.
बुमराह बाहर, अब कौन संभाले मुंबई की गेंदबाजी
जसप्रीत बुमराह के बाहर होने और जोफ्रा आर्चर के लय में नहीं होने से मुंबई की तेज गेंदबाजी कमजोर हुई है. जेसन बेहरनडॉर्फ, कैमरन ग्रीन, आर्चर और अरशद खान विरोधी बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर पाए हैं, जबकि स्पिन विभाग में पीयूष चावला, ऋतिक शौकीन और कुमार कार्तिकेय को भी विकेट हासिल करने के लिए जूझना पड़ा है.
मुंबई को अगर वापसी करनी है तो कप्तान रोहित और ईशान की सलामी जोड़ी से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. दुनिया के नंबर एक टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज सूर्यकुमार और ग्रीन को भी अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करना होगा.
ये हो सकती है मुंबई-दिल्ली की प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ/मुकेश कुमार (इम्पैक्ट प्लेयर), मनीष पांडे, रिली रोशौ, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, चेतन सकारिया, कुलदीप यादव और एनरिक नोर्किया.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा/कुमार कार्तिकेय (इम्पैक्ट प्लेयर), ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडॉर्फ और संदीप वॉरियर.