scorecardresearch
 

IPL Final 2023: आईपीएल फाइनल में इस बार दो भाई होंगे आमने-सामने? ऐसे बन जाएगा इतिहास

आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटन्स के साथ-साथ लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी प्लेऑफ में जगह बनाई है. गुजरात की कमान हार्दिक पंड्या संभाल रहे हैं, वहीं उनके बड़े भाई क्रुणाल के कंधों पर लखनऊ की जिम्मेदारी है. देखा जाए तो लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के बीच इस बार आईपीएल का फाइनल मुकाबला भी हो सकता है.

Advertisement
X
Hardik and Krunal Pandya (@IPL)
Hardik and Krunal Pandya (@IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में प्लेऑफ की पिक्चर पूरी तरह साफ हो चुकी है. 21 मई (रविवार) को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आखिरी लीग मैच में डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटन्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया. इस हार के चलते आरसीबी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई, वहीं पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ में एंट्री मार ली. गुजरात टाइटन्स, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी थी.

Advertisement

अब गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 23 मई को पहला क्वालिफायर मैच खेला जाएगा. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस 24 मई को एलिमिनेटर मुकाबला खेलेंगी. ये दोनों मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे. देखा जाए तो लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के बीच इस बार आईपीएल का फाइनल मुकाबला भी हो सकता है. हालांकि इसके लिए दोनों टीमों को कुछ समीकरणों को अपने पक्ष में करना होगा.

फाइनल में ऐसे हो सकती पंड्या ब्रदर्स की टक्कर

सबसे पहले गुजरात टाइटन्स की टीम पहले क्वालिफायर में चेन्नई सुपर किंग्स  को हरा देती है तो वह फाइनल में पहुंच जाएगी. ऐसी स्थिति में लखनऊ सुपर जायंट्स को एलिमिनटेर मैच में मुंबई इंडियंस को हराना होगा, फिर दूसरे क्वालिफायर मुकाबले (26 मई)  में लखनऊ को चेन्नई के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी. यदि गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स आपस में फाइनल मैच (28 मई) खेलती है तो यह काफी खास रहेगा. आईपीएल के 15 सालों के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब फाइनल मुकाबले में दो सगे भाई आमने-सामने होंगे और कप्तानी का भी दायित्व संभालेंगे.

Advertisement

हार्दिक-क्रुणाल कर रहे शानदार प्रदर्शन

आईपीएल 2023 में हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पांड्या के प्रदर्शन पर नजर डालें तो दोनों का प्रदर्शन शानदार रहा है. दाएं हाथ के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने जहां से बल्ले से कमाल दिखाया है, वहीं क्रुणाल पंड्या ने गेंदबाजी में ज्यादा प्रभावित किया है. हार्दिक ने अब तक 13 मैचों में 28.90 की औसत से 289 रन बनाने के साथ-साथ 3 विकेट भी लिए हैं. वहीं बाएं हाथ के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या ने 14 मैचों में 9 विकेट लेने के अलावा 20 की औसत से 180 रन बनाए हैं.

क्लिक करें- प्लेऑफ की पिक्चर साफ, RCB की हार के साथ टॉप-4 में पहुंची मुंबई इंडियंस

देखा जाए तो गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का यह महज दूसरा आईपीएल सीजन है. आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले हार्दिक को गुजरात फ्रेंचाइजी ने 15 करोड़ रुपये में साइन किया था. दूसरी ओर बड़े भाई क्रुणाल पंड्या को लखनऊ टीम ने आईपीएल ऑक्शन के दौरान 8.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया था.

राहुल के बाहर होने पर मिली क्रुणाल को कप्तानी

हार्दिक पंड्या को तो पहले ही सीजन में गुजरात टाइटन्स ने अपनी टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया था. हार्दिक ने उम्मीदों पर खरा उतरते हुए गुजरात को चैम्पियन भी बना दिय. दूसरी ओर क्रुणाल को लखनऊ टीम का उपकप्तान बनाया गया था, जबकि टीम की कमान केएल राहुल को सौंपी गई. मौजूदा सीजन में कप्तान केएल राहुल चोटिल होकर बाहर होने के बाद कप्तानी क्रुणाल के हाथों में आ गई. क्रुणाल और हार्दिक आईपीएल में कई सालों तक मुंबई इंडियंस के लिए एक साथ खेले.

Advertisement


 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement