गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल 2023 के फाइनल में जगह बना ली है. 26 मई (शुक्रवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए क्वालिफायर-2 मुकाबले में गुजरात ने पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस को 62 रनों से मात दी. मुकाबले में मुंबई को जीत के लिए 234 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम 18.2 ओवरों में 171 रनों पर ही सिमट गई. अब फाइनल मुकाबले में 28 मई (रविवार) को गुजरात टाइटन्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. गुजरात टाइटन्स की इस शानदार जीत के हीरो शुभमन गिल रहे, जिन्होंने 129 रनों की पारी खेली.
मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी की बात करें, तो सूर्यकुमार यादव ने 38 गेंदों पर 61 रन बनाए, जिसमें सात चौके और दो सिक्स शामिल रहे. हालांकि गिल के आगे सूर्या की यह पारी फीकी नजर आई. सूर्या के अलावा तिलक वर्मा ने पांच चौके और तीन छक्के की मदद से सिर्फ 14 गेंदों पर 43 रनों का योगदान दिया, जबकि कैमरन ग्रीन ने 30 रनों की पारी खेली. इसके अलावा मुंबई के बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए. गुजरात टाइटन्स की ओर से तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने 2.2 ओवरों में 10 रन देकर पांच विकेट हासिल किए. वहीं मोहम्मद शमी और राशिद खान को दो-दो सफलताएं हासिल हुईं.
The 𝗙𝗜𝗡𝗔𝗟𝗜𝗦𝗧𝗦 of #TATAIPL 2023 🏆
— IndianPremierLeague (@IPL) May 26, 2023
It's going to be the Chennai Super Kings facing the Gujarat Titans in the summit clash 🙌
BRING. IT. ON 😍 pic.twitter.com/FYBhhsN808
मुंबई इंडियंस के ऐसे गिरे विकेट्स: (171/10)
पहला विकेट- नेहाल वढेरा 4 रन (5/1)
दूसरा विकेट- रोहित शर्मा 8 रन (21/2)
तीसरा विकेट- तिलक वर्मा 43 रन (72/3)
चौथा विकेट- कैमरन ग्रीन 30 रन (124/4)
पांचवां विकेट- सूर्यकुमार यादव 61 रन (155/5)
छठा विकेट- विष्णु विनोद 5 रन (156/6)
सातवां विकेट- टिम डेविड 2 रन (158/7)
आठवां विकेट- क्रिस जॉर्डन 2 रन (161/8)
नौवां विकेट- पीयूष चावला 0 रन (162/9)
दसवां विकेट- कुमार कार्तिकेय 6 रन (171/10)
आपको बता दें कि यह मुकाबला बारिश के चलते आधे घंटे की देरी से शुरू हुआ था. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात टाइटन्स की शुरुआत अच्छी रही. विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने मिलकर 6.2 ओवरों में ही 54 रनों की तूफानी पार्टनरशिप की. स्पिनर पीयूष चावला ने साहा को स्टंप आउट करवाकर इस पार्टनरशिप को तोड़ा. साहा ने तीन चौकों की मदद से 18 रन बनाए. पहला विकेट गिरने के बाद शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली. गिल ने इस दौरान अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए सिर्फ 32 गेंदों पर अर्धशतक पूरा कर लिया.
अर्धशतक पूरा करने के बाद तो गिल ने छक्कों की बरसात कर दी. गिल ने आकाश मधवाल के एक ओवर में तीन छक्के लगाए. फिर 13वें ओवर में उन्होंने पीयूष चावला की भी जबरदस्त धुनाई करते हुए दो छक्के और एक चौका लगाया. गिल की तूफानी बैटिंग जारी रही और उन्होंने कैमरन ग्रीन की गेंद पर एक रन लेकर अपनी सेंचुरी पूरी कर ली. गिल ने 49 गेंदों का सामना करते हुए शतक बनाया, जिसमें आठ छक्के और चार चौके शामिल रहे. आईपीएल 2023 में शुभमन गिल का यह तीसरा शतक रहा. इससे पहले गिल ने सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ भी शतकीय पारियां खेली थीं.
किसी आईपीएल सीजन में सर्वाधिक शतक:
4 - विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 2016)
4- जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स, 2022)
3- शुभमन गिल (गुजरात टाइटन्स, 2023)
गिल ने सहवाग का तोड़ा रिकॉर्ड
शुभमन गिल ने कुल मिलाकर 60 गेंदों पर 129 रनों की पारी खेली, जिसमें सात चौके और दस छक्के शामिल रहे. गिल को आकाश मधवाल ने टिम डेविड के हाथों कैच आउट कराया. गिल और साई सुदर्शन के बीच दूसरे विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी हुई. गिल इस यादगार पारी के चलते आईपीएल के प्लेऑफ में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए. गिल ने वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने सीएसके के खिलाफ 122 रन बनाए थे.
𝙂𝙄𝙇𝙇𝙞𝙖𝙣𝙩! 👏👏
— IndianPremierLeague (@IPL) May 26, 2023
Stand and applaud the Shubman Gill SHOW 🫡🫡#TATAIPL | #Qualifier2 | #GTvMI | @ShubmanGill pic.twitter.com/ADHi0e6Ur1
IPL प्लेऑफ में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर
129- शुभमन गिल (GT) बनाम MI, अहमदाबाद, 2023 Q2
122- वीरेंद्र सहवाग (पंजाब किंग्स) बनाम CSK, मुंबई, 2014 Q2
117*- शेन वॉटसन (सीएसके) बनाम SRH, मुंबई, 2018 फाइनल
115*- ऋद्धिमान साहा (पंजाब किंग्स) बनाम KKR, बेंगलुरु, 2014 फाइनल
शुभमन गिल आईपीएल के प्लेऑफ में शतक लगाने वाले कुल मिलाकर सातवें और सबसे युवा प्लेयर हैं. गिल ने 23 साल और 260 दिनों की उम्र में आईपीएल प्लेऑफ में शतक लगाया है. गिल ने आईपीएल प्लेऑफ में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में रजत पाटीदार और ऋद्धिमान साहा और रजत पाटीदार की बराबरी कर ली. साहा और पाटीदार ने भी 49-49 गेंदों पर शतक लगाए थे.
प्लेऑफ में सबसे तेज शतक:
ऋद्धिमान साहा (पंजाब किंग्स बनाम KKR)- 49 गेंद (2014 फाइनल)
रजत पाटीदार (RCB बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स)- 49 गेंद (2022 एलिमिनेटर)
शुभमन गिल (गुजरात टाइटन्स बनाम मुंबई इंडियंस)- 49 गेंद (2023 क्वालिफायर-2)
उच्चतम आईपीएल स्कोर (भारत बल्लेबाज)
132*- केएल राहुल (पंजाब किंग्स) बनाम RCB, दुबई 2020
129- शुभमन गिल (GT) बनाम MI, अहमदाबाद, 2023
128*- ऋषभ पंत (DC) बनाम SRH, दिल्ली, 2018
127- मुरली विजय (CSK) बनाम RR, चेन्नई, 2010
एक आईपीएल इनिंग में सर्वाधिक छक्के (प्लेऑफ)
10- शुभमन गिल (जीटी) बनाम MI, अहमदाबाद, 2023
8- ऋद्धिमान साहा (पंजाब किंग्स) बनाम KKR, बेंगलुरु, 2014
8- क्रिस गेल (RCB) बनाम SRH, बेंगलुरु, 2016
8- वीरेंद्र सहवाग (PBKS) बनाम CSK, मुंबई, 2014
8- शेन वॉटसन (CSK) बनाम SRH, मुंबई, 2018
गिल के आउट होने के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या और साई सुदर्शन ने 22 रनों की साझेदारी करके गुजरात को दो सौ रनों के पार पहुंचा दिया. सुदर्शन 31 गेंदों पर 43 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हुए. वहीं हार्दिक पंड्या ने 13 गेंदों पर नाबाद 28 रन बनाए, जिसमें दो छक्के और इतने ही चौके शामिल थे. गिल की शानदार पारी के चलते गुजरात ने 20 ओवरों में तीन विकेट पर 233 रन बनाए. आईपीएल के प्लेऑफ में यह किसी टीम का सबसे बड़ा स्कोर रहा.
गुजरात टाइटन्स के ऐसे गिरे विकेट्स: (233/3)
पहला विकेट- ऋद्धिमान साहा 18 रन (54/1)
दूसरा विकेट- शुभमन गिल 129 रन (192/1)
तीसरा विकेट- साई सुदर्शन 43 रन (214/2)
एक आईपीएल सीजन में सर्वाधिक रन
973 - विराट कोहली (RCB, 2016)
863- जोस बटलर (RR, 2022)
851- शुभमन गिल (GT, 2023)
848- डेविड वॉर्नर (SRH, 2016)
735- केन विलियमसन (SRH, 2018)