scorecardresearch
 

KKR vs RR, IPL 2023: जायसवाल की 'यशस्वी' पारी, KKR को रौंदकर तीसरे पायदान पर पहुंची राजस्थान रॉयल्स

आईपीएल के एक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को नौ विकेट से हरा दिया. ईडन गार्डन्स में हुए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 150 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 14वें ओवर में हासिल कर लिया.

Advertisement
X
यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 57वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को नौ विकेट से हरा दिया. 11 मई (गुरुवार) को ईडन गार्डन्स में हुए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 150 रनों का टारगेट दिया था, जिसने उसने 14वें ओवर में हासिल कर लिया. राजस्थान की जीत के हीरो यशस्वी जायसवाल रहे जिन्होंने नाबाद 98 रनों की पारी खेली. यशस्वी ने अपनी पारी में 47 गेंदों का सामना किया और 13 चौके के अलावा पांच छक्के लगाए.

Advertisement

टारगेट का पीछा करते हुए ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने राजस्थान को ताबड़तोड़ शुरुआत दी. बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी ने पारी के पहले ही ओवर में 26 रन बटोरे. यशस्वी की तूफानी बैटिंग जारी रही और उन्होंने 13 गेंदों पर ही अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. आईपीएल के इतिहास में यशस्वी सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाले प्लेयर बने हैं. यशस्वी ने पैट कमिंस और केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 14-14 गेंदों पर फिफ्टी लगाई थी.

21 साल के यशस्वी की तूफानी बैटिंग जारी रही और उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया. संजू सैमसन ने भी राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार पारी खेली. सैमसन ने सिर्फ 29 गेंदों पर 48 रन बनाए, जिसमें दो चौके और पांच छक्के शामिल रहे. राजस्थान का इकलौता विकेट जोस बटलर के रूप में गिरा, जो खाता खोले बगैर रनआउट हुए. इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स अंकतालिका में तीसरे नंबर पर आ गई है. राजस्थान ने 12 में से छह मुकाबले जीते हैं. दूसरी ओर शर्मनाक हार के बाद कोलकाता के लिए प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता काफी मुश्किल हो चुका है.

Advertisement

आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक:
13 - यशस्वी जायसवाल (राजस्थान रॉयल्स) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 2023
14 - केएल राहुल (पंजाब किंग्स) बनाम दिल्ली कैपिटल्स, मोहाली, 2018
14 - पैट कमिंस (कोलकाता नाइट राइडर्स) बनाम मुंबई इंडियंस, पुणे, 2022

Points Table

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पावरप्ले में ही ओपनर्स के विकेट गंवा दिए. सबसे पहले जेसन रॉय को ट्रेंट बोल्ट ने हेटमायर ने चलता किया. फिर गुरबाज को ट्रेंच बोल्ट ने संदीप शर्मा के हाथों कैच कराकर दूसरा झटका दिया. दो विकेट गिरने के बाद कप्तान नीतीश राणा और वेंकटेश अय्यर के बीच 48 रनों की साझेदारी. 22 रन बनाने वाले राणा को युजवेंद्र चहल ने हेटमायर के हाथों कैच कराया. नीतीश राणा का विकेट लेने के साथ ही चहल आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले प्लेयर बन गए.

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज:
युजवेंद्र चहल- 143 मैच 187 विकेट
ड्वेन ब्रावो- 161 मैच, 183 विकेट
पीयूष चावला- 176 मैच , 174 विकेट
अमित मिश्रा- 160 मैच, 172 विकेट
रविचंद्रन अश्विन- 196 मैच, 171 विकेट

77 रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद कोलकाता की पारी संभल नहीं सकी और उसने लगातार अंतराल पर विकेट खोए. नतीजतन वह 20 ओवरों में आठ विकेट पर 149 रन ही बना सकी. कोलकाता की ओर से वेंकटेश अय्यर ही सिर्फ बड़ी पारी खेल पाए. वेंकटेश ने 42 गेंदों पर 57 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और दो चौके शामिल रहे. राजस्थान की ओर से युजवेंद्र चहल ने 25 रन देकर चार खिलाड़ियों को आउट किया.

Advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स के ऐसे गिरे विकेट्स:
पहला विकेट- जेसन रॉय 10 रन (14/1)
दूसरा विकेट- रहमानुल्लाह गुरबाज 18 रन (29/2)
तीसरा विकेट- नीतीश राणा 22 रन (77/3)
चौथा विकेट- आंद्रे रसेल 10 रन (107/4)
पांचवां विकेट- वेंकटेश अय्यर 57 रन (127/5)
छठा विकेट- शार्दुल ठाकुर 1 रन (129/6)
सातवां विकेट- रिंकू सिंह 16 रन (140/7)
आठवां विकेट- सुनील नरेन 6 रन (149/8)

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement