Nitish Rana KKR Team Captain: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का आगाज 31 मार्च को होने वाला है. मगर इससे ठीक पहले दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चोटिल श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में नीतीश राणा को नया कप्तान घोषित कर दिया है.
श्रेयस जब तक नहीं आते, तब तक नीतीश ही कमान संभालते नजर आएंगे. मगर देखने वाली बात ये है कि केकेआर टीम में ऐसे भी कई खिलाड़ी मौजूद हैं, जो नीतीश राणा से बेहतर कप्तान हो सकते थे. मगर केकेआर टीम मैनेजमेंट ने नीतीश पर दांव खेला है. अब देखना होगा कि कहीं ये दांव टीम पर ही उल्टा ना पड़ जाए.
दिल्ली स्टेट की कप्तानी कर चुके हैं नीतीश
दिल्ली में जन्मे 29 साल के नीतीश राणा ने अपने स्टेट के लिए घरेलू क्रिकेट में कप्तानी की है. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 12 टी20 मुकाबलों में कप्तानी संभाली थी. इसमें उन्होंने 8 मैच जीते थे, जबकि 4 में उन्हें हार मिली थे. ऐसे में अब देखा होगा कि वह केकेआर टीम मैनेजमेंट के भरोसे पर कितना खरा उतर पाते हैं.
यदि केकेआर टीम में नीतीश से बेहतर कप्तानी ऑप्शन की बात करें, तो इसमें वेस्टइंडीज के अनुभवी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल और सुनील नरेन के अलावा न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी भी मौजूद थे. मगर फ्रेंचाइजी ने देसी प्लेयर पर ही ये दांव खेला और टीम की कमान सौंप दी. आइए जानते हैं ये तीनों दिग्गज किस तरह बेहतर कप्तान हो सकते थे.
𝘙𝘢𝘯𝘢’𝘴 𝘢𝘵 𝘵𝘩𝘦 𝘸𝘩𝘦𝘦𝘭! Welcome, Captain! 💜💛@NitishRana_27 #AmiKKR #KKR #TATAIPL2023 #Leader #NitishRana #Nitish pic.twitter.com/Z9UAKToYWj
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 27, 2023
कप्तानी के मजबूत दावेदार थे सुनील नरेन
श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में कैरेबियन स्पिन ऑलराउंडर सुनील नरेन कप्तानी के मजबूत दावेदार थे. केकेआर ने 2012 और 2014 में जब खिताब जीता था, तब टीम में सुनील अहम खिलाड़ी रहे थे. हाल ही में UAE में हुई ILT20 लीग में अबु धाबी नाइट राइडर्स (ADKR) टीम के कप्तान भी सुनील ही थे.
अबु धाबी नाइट राइडर्स ने लीग में अपने 10 में से सिर्फ एक ही मैच जीता था और वह पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही थी. इसके बावजूद अनुभव के कारण उन्हें कप्तानी के दावेदारों में सबसे आगे देखा जा रहा था. मगर अब देखना होगा कि नीतीश इस जिम्मेदारी पर किस तरह खरे उतरते हैं.
कप्तानी के लिए आंद्रे रसेल भी एक ऑप्शन थे
कैरेबियन ऑलराउंडर आंद्रे रसेल 2014 से फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े हुए हैं. वो और स्टाफ, बाकी खिलाड़ी के साथ टीम मैनेजमेंट एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जानते हैं. उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग और बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी कप्तानी की है. उन्होंने कई मौकों पर पारी संभालते हुए टीम को शानदार जीत भी दिलाई है. साथ ही उनके पास अनुभव का भंडार है, जिससे टीम को भी अब तक काफी फायदा पहुंचा है.
न्यूजीलैंड की कप्तानी में टिम साउदी ने दम दिखाया
न्यूजीलैंड के स्टार गेंदबाज टिम साउदी एक अनपॉपुलर चॉइस के रूप में दिखाई देते हैं. उन्हें हाल ही में केन विलियमसन की जगह न्यूजीलैंड टीम का तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) का कप्तान बनाया गया था. इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने अपनी कप्तानी में एक रिकॉर्ड कायम किया था. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए शॉर्ट फॉर्मेट के 22 मैचों में कप्तानी की, जिसमें से 13 में जीत दर्ज की और सिर्फ 6 मैचों में ही हार झेली. साउदी के पास क्रिकेटिंग सेंस काफी शानदार है.
कोलकाता नाइट राइडर्स का स्क्वॉड:
श्रेयस अय्यर (चोटिल), आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, टिम साउदी, उमेश यादव, अनुकूल रॉय, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, रहमानुल्लाह गुरबाज, हर्षित राणा, लिटन दास, कुलवंत खेजोरोलिया, सुयश शर्मा, नारायण जगदीशन, वैभव अरोड़ा, शाकिब अल हसन, डेविड वीजे, मनदीप सिंह.