scorecardresearch
 

IPL 2023: केकेआर टीम के नए कप्तान से खुश हैं कोच, श्रेयस के बाहर रहने पर दिया बड़ा बयान

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है. पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाएगा. चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह नीतीश राणा कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम की कप्तानी संभालते नजर आएंगे. केकेआर के कोच चंद्रकांत पंडित को उन पर पूरा भरोसा है.

Advertisement
X
Chandrakant Pandit and Nitish Rana. (Twitter/KKR)
Chandrakant Pandit and Nitish Rana. (Twitter/KKR)

IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित को उम्मीद है कि उनकी टीम के रेग्युलर कप्तान श्रेयस अय्यर बहुत जल्द टीम में वापसी करेंगे. इस भारतीय खिलाड़ी की गैरमौजूदगी में नीतीश राणा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में केकेआर टीम की कमान संभालेंगे. 

Advertisement

श्रेयस अय्यर बार-बार होने वाले पीठ दर्द के कारण आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों से बाहर हो गए हैं. वह इस समस्या के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले और चौथे टेस्ट में भी नहीं खेल पाए थे. बता दें कि IPL 2023 सीजन का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है. पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाएगा. 

'खिलाड़ी की अनुपलब्धता को तवज्जो नहीं देता'

कोच पंडित ने कहा, 'मैंने जो भी थोड़ा बहुत क्रिकेट खेला है या कोचिंग दी है, मैं टीम में खिलाड़ी की अनुपलब्धता जैसी चीजों को ज्यादा तवज्जो नहीं देता हूं. अय्यर की अनुपस्थिति से फर्क पड़ेगा क्योंकि वह हमारे लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है.'

उन्होंने कहा, 'हम उम्मीद कर रहे हैं कि श्रेयस बहुत जल्द वापसी करेंगे और इससे टीम पर काफी फर्क पड़ेगा.' कार्यवाहक कप्तान राणा को आईपीएल का काफी अनुभव है और वह पिछले पांच सत्र से केकेआर का हिस्सा रहे है. पंडित को नीतीश राणा की नेतृत्व क्षमता पर पूरा भरोसा है.

Advertisement

नीतीश राणा कप्तानी करने में सक्षम है

कोच ने कहा, 'जब हम खिलाड़ियों का चयन करते हैं और खिलाड़ियों को जिम्मेदारी देते हैं तो हम देखते हैं कि कौन सक्षम है. और नीतीश सक्षम हैं. वह लंबे समय से केकेआर के साथ हैं और उनका घरेलू रिकॉर्ड भी अच्छा है. वह ज्यादातर पैमाने पर खरा उतरता है.'

उन्होंने कहा, 'मैं आश्वस्त हूं कि वह भूमिका को संभाल सकते हैं. हम यह नहीं देखते कि कोई योग्य है या नहीं. हर खिलाड़ी के पास अलग-अलग कौशल होते हैं. इन चीजों पर विचार करने के बाद हम अपने फैसले को लेकर आश्वस्त हैं.'

पंडित ने घरेलू क्रिकेट में कोच के रूप में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है. उन्होंने हालांकि माना कि आईपीएल में एक अलग तरह का दबाव होगा. उन्होंने कहा, 'चुनौतियां हर जगह हैं. यह भी एक चुनौती  है, लेकिन यह एक अलग तरह की चुनौती है. घरेलू क्रिकेट के बाद अलग-अलग देशों के अनुभवी खिलाड़ियों के साथ काम करना, एक अलग चुनौती है.'

 

Advertisement
Advertisement