आईपीएल 2023 के 57वें मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटन्स को 27 रनों से हरा दिया है. 12 मई (शुक्रवार) को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात को जीतने के लिए 219 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए हार्दिक की टीम आठ विकेट पर 191 रन ही बना सकी. गुजरात के लिए राशिद खान ने महज 32 गेंदों पर नाबाद 79 रन बनाए, जिसमें 10 छक्के और तीन चौके शामिल रहे.
इस जीत के बाद पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस की टीम अब अंकतालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है. मुंबई ने 12 में से सात मुकाबले जीते हैं. गुजरात टाइटन्स इस हार के बावजूद टॉप पर है. वहीं एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे नंबर पर बरकरार है.
Despite a late charge from Rashid Khan, @mipaltan get the all important 2️⃣ points and continue their winning streak 🙌#MI win by 27 runs
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2023
Scorecard: https://t.co/o61rmJX1rD#TATAIPL | #MIvGT pic.twitter.com/ojNPoXiSDZ
बड़े टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात टाइटन्स की शुरुआत काफी खराब रही और उसने 55 रनों के स्कोर तक पांच विकेट गंवा दिए. फॉर्म में चल रहे ओपनर्स ऋद्धिमान साहा (2) और शुभमन गिल (6) को आकाश मधवाल ने चलता किया. वहीं कप्तान हार्दिक पंड्या (4) को जेसन बेहरेनडॉर्फ ने पवेलियन लौटाया. विजय शंकर (29) ने छह चौके जरूर लगाए, लेकिन अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला ने एक बेहतरीन गेंद पर उनकी गिल्लियां उड़ा दीं. अभिनव मनोहर की बात करें तो उन्हें कुमार कार्तिकेय ने बोल्ड किया और वह सिर्फ दो रन बना सके.
पांच विकेट गिरने के बाद डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने मिलकर 45 रनों की साझेदार की. आकाश मधवाल ने डेविड मिलर को आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा. मिलर ने 4 चौके और दो छक्कों की मदद से 26 गेंदों पर 41 रन बनाए. मिलर के आउट होने के तुरंत बाद राहुल तेवतिया भी पीयूष चावला की गेंद पर चलते बने.
103 रनों पर खोए आठ विकेट, फिर...
103 रनों पर आठवां विकेट गिरने के बाद ऐसा लग रहा था कि गुजरात टाइटन्स की टीम 125 रन भी नहीं बना पाएगी. लेकिन अफगानी खिलाड़ी राशिद खान ने तूफानी पारी खेलकर गुजरात टाइटन्स को बड़ी हार से बचा लिया. राशिद ने पहली बार अपने आईपीएल करियर में अर्धशतक लगाया. राशिद खान और अल्जारी जोसेफ (7) के बीच नौवें विकेट के लिए 88 रनों की नाबाद पार्टनरशिप हुई. राशिद ने 79 रनों की पारी में 10 गगनभेदी छक्के लगाए.
Maiden IPL 5️⃣0️⃣ 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2023
This has been some knock by @rashidkhan_19 👌
Follow the Match: https://t.co/o61rmJX1rD#TATAIPL | #MIvGT pic.twitter.com/nrr2fZlAuX
गुजरात टाइटन्स के ऐसे गिरे विकेट्स: (191/8)
पहला विकेट- ऋद्धिमान साहा 2 रन (7/1)
दूसरा विकेट- हार्दिक पंड्या 4 रन (12/2)
तीसरा विकेट- शुभमन गिल 6 रन (26/3)
चौथा विकेट- विजय शंकर 29 रन (48/4)
पांचवां विकेट- अभिनव मनोहर 2 रन (55/5)
छठा विकेट- डेविड मिलर 41 रन (100/6)
सातवां विकेट- राहुल तेवतिया 14 रन (100/7)
आठवां विकेट- नूर अहमद 1 रन (103/8)
मुंबई इंडियंस की शुरुआत काफी धमाकेदार रही. कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 6.1 ओवरों में 61 रनों की साझेदारी की. रोहित ने 18 गेंदों का सामना करते हुए 29 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और दो सिक्स शामिल रहे. वहीं ईशान ने चार चौके और एक सिक्स की मदद से 31 रन बनाए. स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने एक ही ओवर में दोनों खिलाड़ियों को आउट किया. राशिद ने नेहाल वढेरा को भी चलता कर दिया, जिसके चलते मुंबई का स्कोर तीन विकेट पर 88 रन हो चुका था.
सूर्या ने खेली शतकीय पारी
यहां से सूर्यकुमार यादव और विष्णु विनोद ने 65 रनों की पार्टनरशिप करके मुंबई को 150 रनों के पार पहुंचा दिया. विष्णु विनोद ने दो छक्के और दो चौकों की मदद से 30 रन बनाए. विनोद के आउट होना सूर्या पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा और उनकी तूफानी बैटिंग जारी रही. सूर्या ने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा कर लिया. सूर्या ने 49 गेंदों पर नाबाद 103 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और छह छक्के शामिल रहे.
मुंबई इंडियंस के ऐसे गिरे विकेट्स: (218/5)
पहला विकेट- रोहित शर्मा 29 रन (61/1)
दूसरा विकेट- ईशान किशन 31 रन (66/2)
तीसरा विकेट- नेहाल वढेरा 15 रन (88/3)
चौथा विकेट- विष्णु विनोद 30 रन (153/4)
पांचवां विकेट- टिम डेविड 5 रन (164/5)
गुजरात टाइटन्स के खिलाफ सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
103*- सूर्यकुमार यादव (एमआई), मुंबई, आज
92- ऋतुराज गायकवाड़ (सीएसके), अहमदाबाद, 2023
89- जोस बटलर (आरआर), कोलकाता, 2022
83- वेंकटेश अय्यर (केकेआर), अहमदाबाद, 2023
मुंबई इंडियंस के लिए शतक (IPL)
114*- सनथ जयसूर्या बनाम सीएसके, मुंबई, 2008
109*- रोहित शर्मा बनाम केकेआर, कोलकाता, 2012
103*- सूर्यकुमार यादव बनाम गुजरात टाइटन्स, मुंबई, 2023
100*- सचिन तेंदुलकर बनाम कोच्चि टस्कर्स केरला, मुंबई, 2011
100*- लेंडल सिमंस बनाम पंजाब किंग्स, मोहाली, 2014