scorecardresearch
 

MI vs GT IPL 2023: सूर्या का शतक, मधवाल की तूफानी बॉलिंग... गुजरात टाइटन्स पर मुंबई इंडियंस की जीत के 5 टर्निंग प्वाइंट्स

मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 27 रनों से धमाकेदार जीत हासिल की. इस जीत के चलते पांच बार की चैम्पियन टीम मुंबई प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर आ गई है. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने ही कमाल का खेल दिखाया. सूर्यकुमार ने तो शानदार शतकीय पारी खेली.

Advertisement
X
MI Team (@BCCI)
MI Team (@BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के एक ब्लॉकबस्टर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटन्स को 27 रनों से हरा दिया. 12 मई (शुक्रवार) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए मुकाबले में मेजबान टीम ने 218 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में गुजरात टाइटन्स की टीम आठ विकेट पर 191 रन ही बना सकी.

Advertisement

इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम अंकतालिका में अब तीसरे नंबर पर आ गई है. मुंबई की टीम ने 12 में से सात मैच जीते हैं. गुजरात टाइटन्स की बात करें तो वह आठ मुकाबले जीतकर अब भी टॉप पर कायम है. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने ही कमाल का खेल दिखाया. इसका नतीजा ये हुआ कि वह अंत में आसानी से मैच जीतने में सफल रही. आइए मैच से जुड़ी पांच टर्निंग प्वाइंट्स के बारे में जानते हैं...

क्लिक करें- राशिद खान की तूफानी पारी हुई बेकार, मुंबई की गुजरात टाइटन्स पर धमाकेदार जीत

1. रोहित-ईशान ने रखी बड़े स्कोर की नींव: मुंबई इंडियंस को इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्म और ईशान किशन ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों खिलाड़ियों ने 6.1 ओवरों में 61 रनों की तूफानी पार्टनरशिप री. रोहित शर्मा ने 18 गेंदों का सामना करते हुए 29 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और दो सिक्स शामिल रहे. वहीं ईशान किशन ने चार चौके और एक सिक्स की मदद से 31 रन बनाए. रोहित ने इस पारी के दौरान आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए अपने दो सौ सिक्स भी पूरे कर लिए.

Advertisement

2. सूर्या का धांसू शतक: रोहित शर्मा के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे सूर्यकुमार यादव ने शुरुआत में संभल करके बैटिंग की, लेकिन क्रीज पर सेट होने के बाद उन्होंने आक्रामक रुख अपना लिया. सूर्या ने शुरुआती पचास रन 32 गेंदों पर बनाए, वहीं आखिरी के 53 रन उन्होंने 17 गेंदों पर बना डाले. सूर्या ने खासकर अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा की गेंदों पर खूब रन बटोरे. सूर्या ने पारी के 20वें ओवर में अल्जारी जोसेफ की अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर अपने आईपीएल करियर का पहला शतक पूरा किया. सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंदों पर नाबाद 103 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और छह छक्के शामिल रहे.

3. विष्णु विनोद और सूर्या की पार्टनरशिप: राशिद खान ने एक वक्त रोहित, ईशान और नेहाल वढेरा के विकेट्स चटकाकर मुंबई इंडियंस का स्कोर को तीन विकेट पर 88 रन कर दिया था. ऐसे में मुंबई की टीम थोड़ी मुश्किल में दिख रही थी. यहां से सूर्यकुमार यादव और विष्णु विनोद के बीच 65 रनों की अच्छी पार्टनरशिप हुई, जिसने मुंबई की पारी को रफ्तार दी. विष्णु विनोद ने दो छक्के और दो चौकों की मदद से 30 रन बनाए.

4. आकाश मधवाल के तीन विकेट्स: इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मुकाबले में उतरे तेज गेंदबाज आकाश मधवाल ने काफी शानदार गेंदबाजी की. मधवाल ने फॉर्म में चल रहे ऋद्धिमान साहा को एलबीडब्ल्यू और शुभमन गिल को बोल्ड आउट किया. फिर मधवाल ने खतरनाक बैटिंग कर रहे डेविड मिलर को भी चलता किया, जो मैच का एक बड़ा टर्निंग प्वाइंट रहा. 29 साल के आकाश मधवाल ने 4 ओवरों में 31 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

Advertisement

5. शुरुआत में ही धड़ाम हुई पंड्या ब्रिगेड: 218 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात टाइटन्स को ताबड़तोड़ शुरुआत की दरकार थी, लेकिन उसके बल्लेबाज शुरुआत से ही संघर्ष करते दिखे और 55 रनों तक टीम के पांच खिलाड़ी आउट हो चुके थे. इतने कम रनों पर पांच विकेट गंवाने के चलते यहां से गुजरात के लिए जीत हासिल करना मुश्किल हो गया.

राशिद खान ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 218 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंदों पर नाबाद 103 रनों की पारी खेली. वहीं विकेटकीपर ईशान किशन ने 31 और छह साल बाद आईपीएल मैच खेल रहे विष्णु विनोद ने 30 रनों का योगदान दिया. गुजराता टाइटन्स की ओर से राशिद खान ने चार विकेट चटकाए. जवाब में गुजरात टाइटन्स की टीम लाख कोशिशों के बावजूद टारगेट तक नहीं पहुंच पाई. 

गुजरात की ओर से राशिद खान ने बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए महज 32 गेंदों पर नाबाद 79 रन बनाए, जिसमें 10 छक्के और तीन चौके शामिल रहे. इस दौरान राशिद और अल्जारी जोसेफ के बीच नौवें विकेट के लिए 88 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई, देखा जाए तो पहली बार गुजरात टाइटन्स के किस बल्लेबाज ने एक मैच में दस छ्क्के लगाए हैं. राशिद के अलावा डेविड मिलर ने 41 और विजय शंकर ने 29 रनों का योगदान दिया. मुंबई की ओर से आकाश मधवाल ने तीन, जबकि पीयूष चावला और कुमार कार्तिकेय ने दो-दो विकेट चटकाए.

Advertisement

Points Table

आईपीएल में आठवें या उससे निचले क्रम पर अर्धशतक:
79 *- राशिद खान (जीटी) बनाम एमआई, मुंबई, 2023
66 *- पैट कमिंस (केकेआर) बनाम सीएसके, मुंबई, 2021
64 - हरभजन सिंह (MI) बनाम पंजाब किंग्स, मुंबई, 2015
52 * - क्रिस मॉरिस (डीसी) बनाम MI, मुंबई, 2017

आईपीएल में रन चेज के दौरान सर्वाधिक सिक्स:
11- सनथ जयसूर्या (MI) बनाम सीएसके, मुंबई, 2008
10- एडम गिलक्रिस्ट (डेक्कन चार्जर्स) बनाम MI, मुंबई, 2008
10- कीरोन पोलार्ड (MI)बनाम पंजाब किंग्स, मुंबई, 2019
10- राशिद खान (GT) बनाम MI, मुंबई, 2023

टी20 T20 क्रिकेट में नौवें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी:
132*- सेबर जाखिल, सकलैन अली (बेल्जियम) बनाम ऑस्ट्रिया, वाटरलू, 2021
88*- राशिद खान, अल्जारी जोसेफ (जीटी) बनाम MI, मुंबई, 2023
73*- इशारुल इस्लाम, जैनुल इस्लाम (पार्टेक्स स्पोर्टिंग क्लब), एल रूपगंज, सावर, 2021
72*- अकील हुसैन, रोमारियो शेफर्ड (वेस्टइंडीज) बनाम इंग्लैंड, बारबाडोस, 2022

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement