आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ छह विकेट से शानदार जीत हासिल की. 9 मई (मंगलवार) को वानखेड़े स्टेडियम में हुए मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई को 200 रनों का टारगेट दिया था, जिस मेजबान टीम ने 17वें ओवर में हासिल कर लिया. मुंबई की जीत के हीरो स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव रहे, जिन्होंने 35 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली. सूर्या ने इस दौरान सात चौके और छह छक्के लगाए.
इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस अंकतालिका में तीसरे नंबर पर आ गई है. मुबंई की 11 मुकाबले में यह छठी जीत रही. वहीं फाफ डु प्लसिस की कप्तानी वाली आरसीबी अब एक स्थान फिसलकर सातवें नंबर पर है. अंकतालिका में गुजरात टाइटन्स पहले और चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे नंबर पर कायम है.
WHAT. A. WIN! 👌 👌
— IndianPremierLeague (@IPL) May 9, 2023
A clinical chase from @mipaltan to beat #RCB & bag 2⃣ more points! 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/ooQkYwbrnL#TATAIPL | #MIvRCB pic.twitter.com/dmt8aegakV
बड़े टारगेट का टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को ईशान किशन ने तगड़ी शुरुआत दिलाई. ईशान किशन ने सिर्फ 21 गेंदों पर 42 रन बनाए जिसमें चार चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे. अपनी तूफानी पारी के दौरान ईशान ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर 51 रनों की पार्टनरशिप की. 5वें ओवर में वानिंदु हसारंगा ने विकेटकीपर अनुज रावत के हाथों ईशान को कैच आउट कराया. हसारंगा ने उसी ओवर में रोहित को भी एलबीडब्ल्यू किया, जो सिर्फ सात रन बना सके.
वढेरा ने भी खेली अर्धशतकीय पारी
दो विकेट गिरने के बाद सूर्या कुमार यादव और नेहाल वढेरा ने ऐसी बैटिंग की, जिससे आरसीबी के होश उड़ गए. दोनों खिलाड़ियों ने छक्के-चौके की बरसात करते हुए विपक्षी टीम के गेंदबाजों को ट्रैक से उतार दिया. सूर्या और वढेरा के बीच तीसरे विकेट के लिए 64 गेंदों पर 140 रनों की साझेदारी हुई. नेहाल वढेरा ने भी 34 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 52 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे.
📸 📸
— IndianPremierLeague (@IPL) May 9, 2023
Caption This!
Follow the match ▶️ https://t.co/ooQkYwbrnL#TATAIPL | #MIvRCB pic.twitter.com/NZUsp4lJIE
मुंबई इंडियंस के ऐसे गिरे विकेट्स: (200/4)
पहला विकेट- ईशान किशन 42 रन (51/1)
दूसरा विकेट- रोहित शर्मा 7 रन (52/2)
तीसरा विकेट- सूर्यकुमार यादव 83 रन (192/3)
चौथा विकेट- टिम डेविड 0 रन (192/4)
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी की शुरुआत काफी खराब रही. मैच के पांचवीं ही गेंद पर जेसन बेहरेनडॉर्फ ने विराट कोहली (1 रन) को विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच आउट करा दिया. इसके बाद अपने अगले ओवर में इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने अनुज रावत को भी चलता किया. 6 रन बनाने वाले रावत ने कैमरन ग्रीन को कैच थमा दिया.
मैक्सवेल-डु प्लेसिस ने खेली थी तूफानी पारी
16 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस ने 120 रनों की धमाकेदार साझेदारी करके आरसीबी की वापसी कराई. मैक्सवेल ने 33 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली, जिसमें आठ चौके और चार छक्के शामिल रहे. जेसन बेहरेनडॉर्फ ने मैक्सवेल को नेहाल वढेरा के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी का अंत किया. मैक्सवेल के आउट होने के कुछ देर बाद महिपाल लोमरोर (1) और फाफ डु प्लेसिस भी पवेलियन लौट गए.
डु प्लेसिस ने 41 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने पांच चौके और तीन छक्के लगाए. डु प्लेसिस के पवेलियन लौटने के बाद आउट ऑफ फॉर्म चल रहे दिनेश कार्तिक ने कुछ तगड़े शॉट लगाकर आरसीबी को 200 के करीब पहुंचाने में मदद की. कार्तिक ने चार चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाए. वानिंदु हसारंगा और केदार जाधव दोनों ने ही 12 रनों का योगदान दिया. मुंबई की ओर से जेसन बेहरेनडॉर्फ ने तीन विकेट लिए.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ऐसे गिरे विकेट्स: (199/6)
पहला विकेट- विराट कोहली 1 रन (2/1)
दूसरा विकेट- अनुज रावत 6 रन (16/2)
तीसरा विकेट- ग्लेन मैक्सवेल 68 रन (136/3)
चौथा विकेट- महिपाल लोमरोर 1 रन (143/4)
पांचवां विकेट- फाफ डु प्लेसिस 65 रन (146/5)
छठा विकेट- दिनेश कार्तिक 30 रन (185/6)