IPL 2023 RR vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का पांचवां मैच आज बेंगलुरु में खेला जाएगा. इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीमें आमने-सामने होंगी. आरसीबी का इरादा घरेलू मैदान पर मुंबई पर दबदबा बरकरार रखने का होगा. बेंगलुरु में यह मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
इस मैच में मुंबई टीम के कप्तान रोहित शर्मा और आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली आमने-सामने होंगे. वैसे आरसीबी की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस संभाल रहे हैं. आईपीएल 2020 के बाद से आरसीबी ने मुंबई के खिलाफ 5 में से 3 मैच जीते हैं . अब तक आईपीएल नहीं जीत सकी आरसीबी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर जीत के साथ आगाज करके घरेलू दर्शकों को मुस्कुराने के मौके जरूर देना चाहेगी.
मैक्सवेल के बगैर मैदान में उतरेगी RCB
देखना यह है कि रजत पाटीदार और जोश हेजलवुड जैसे खिलाड़ियों के बिना आरसीबी का प्रदर्शन कैसा रहता है, चूंकि दोनों चोटों के कारण पहले हाफ में नहीं खेल सकेंगे. ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल भी पहले मैच में उपलब्ध नहीं हैं.
इंग्लैंड के विल जैक्स पूरे सत्र से बाहर हो गए हैं. पाटीदार ने पिछले साल आठ मैचों में 55.50 की औसत से 333 रन बनाए थे. उन्होंने पहले क्वालिफायर में किसी भी भारतीय बल्लेबाज के बल्ले से सबसे तेज शतक जड़ा था.
हसारंगा भी शुरुआती कुछ मैच नहीं खेलेंगे
आरसीबी को श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसारंगा का भी इंतजार करना होगा, जो राष्ट्रीय टीम के लिये खेलने न्यूजीलैंड में हैं. वह शुरुआती कुछ मैचों से बाहर रहेंगे. न्यूजीलैंड के माइकल ब्रासवेल के रूप में हालांकि आरसीबी को निचले क्रम पर आक्रामक बल्लेबाज मिला है. दिनेश कार्तिक भी उपयोगी रन बनाने में माहिर हैं.
Just two greats having fun at practice. @Gmaxi_32 @imVkohli #PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 #Choosebold #RoyalChallenge pic.twitter.com/ND5HDNeZrk
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 1, 2023
शीर्षक्रम में रन बनाने का जिम्मा कप्तान फाफ डु प्लेसी और पूर्व कप्तान विराट कोहली पर होगा. गेंदबाजी में हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज जिम्मा संभालेंगे. डुप्लेसी ने पहले दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में 369 रन बनाए थे, जबकि कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हाल ही में शानदार प्रदर्शन किया है. रीस टॉपले के आने से आरसीबी की गेंदबाजी को धार मिली है.
मुंबई की ताकत होंगे ये स्टार प्लेयर
मुंबई इंडियंस पिछले आईपीएल में 14 में से चार मैच जीतकर आखिरी स्थान पर रही थी. आईपीएल के इतिहास की सबसे कामयाब टीम और पांच बार की विजेता मुंबई का लक्ष्य उस प्रदर्शन को भुलाकर आगे बढ़ने का होगा.
Our excitement levels for the #RCBvMI clash 📈📈😍
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 2, 2023
Paltan, are you ready? 💙#OneFamily #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #TATAIPL #IPL2023 MI TV pic.twitter.com/BYPbKl4UBz
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और झाय रिचर्डसन चोट के कारण बाहर हैं. ऐसे में टीम की उम्मीदें इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर पर लगी हैं जो जैसन बेहरेनडोर्फ और आकाश मढवाल के साथ तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे. कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी सूर्यकुमार यादव पर रन बनाने का जिम्मा होगा. ईशान किशन से पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाने की उम्मीद रहेगी.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलेन, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, डेविड विली, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, मनोज भंडागे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव और माइकल ब्रेसवेल.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, डेवाल्ड ब्रेविस , तिलक वर्मा, ईशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, विष्णु विनोद, कैमरन ग्रीन, अर्जुन तेंदुलकर, रमनदीप सिंह, शम्स मुलानी, नेहाल वढेरा, रितिक शोकीन, अर्शद खान, डुआन जेनसन, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, राघव गोयल, जोफ्रा आर्चर, जैसन बेहरेनडोर्फ और आकाश मढवाल.