इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का समापन हो चुका है. 29 मई (सोमवार) को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को डकवर्थ लुईस नियम के तहत पांच विकेट से हराकर पांचवी बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया. इस जीत के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे ज्यादा आईपीएल ट्रॉफी जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस की भी बराबरी कर ली.
आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने अपने प्रदर्शन से काफी सुर्खियां बटोरीं. भारत के लिए 2015 के ओडीआई विश्व कप सेमीफाइनल में खेलने के बाद मोहित शर्मा लगभग गुम ही हो गए थे, लेकिन आठ साल बाद इस अनुभवी खिलाड़ी ने शानदार वापसी की. फाइनल मैच में गुजरात टाइटन्स की ओर से 15वां ओवर मोहित शर्मा ने ही फेंका था. उस ओवर की पहली चार गेंदें मोहित ने सटीक लेंथ पर फेंकी थी, हालांकि आखिरी दो गेंदों की लेंथ सही नहीं रही और रवींद्र जडेजा ने 10 रन बनाकर सीएसके को चैम्पियन बना दिया था.
Chants 🙌
— IndianPremierLeague (@IPL) May 30, 2023
Cheers 😎
Celebrations 🥳
Ft. Chennai Super Kings 💛#TATAIPL | #Final | #CSKvGT | @ChennaiIPL pic.twitter.com/urpHU1HrrJ
वेस्टइंडीज के खिलाफ मिल सकता है मौका
मोहित शर्मा ने आईपीएल 2023 में जिस तरह का प्रदर्शन किया ,वो काबिलेतारीफ रहा. 34 साल के मोहित ने 14 मैचों में 27 विकेट झटके और वह मोहम्मद शमी के बाद इस आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. चौंकाने वाली बात यह है कि मोहित शर्मा पिछले साल गुजरात टाइटन्स के नेट गेंदबाज थे और इस साल उन्होंने शानदार खेल से फैन्स का दिल जीत लिया. फाइनल मुकाबले में हार के बाद हार्दिक पंड्या ने मोहित शर्मा को गले लगाकर सांत्वना दी. मोहित ने अपने शानदार खेल से टीम इंडिया में फिर से वापसी के दरवाजे भी खोल दिए हैं.अगर मोहित जुलाई में वेस्टइंडीज और अमेरिका में भारत की पांच मैचों की टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर आएं तो यह हैरानी की बात नहीं होगी.
सीएसके के लिए भी खेल चुके हैं मोहित शर्मा
हार्दिक भी इस आईपीएल सीजन में मोहित से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराने में सफल रहे और वह इस तेज गेंदबाज को उच्च स्तर पर एक मौका देना चाहेंगे. मोहित शर्मा सीएसके में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में खेलने के बाद 10 साल पहले भारतीय टीम में पहुंचे थे. मोहित शर्मा ने पिछले महीने गुजरात टाइटन्स के लिए डेब्यू करने के बाद समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा था, 'मैंने आईपीएल और भारतीय टीम के साथ करियर का सबसे ज्यादा हिस्सा माही भाई की अगुवाई में खेला है. उनके नेतृत्व में ही मैंने अच्छे नतीजे हासिल किए हैं, इसलिए मेरा सर्वश्रेष्ठ निकालने का बड़ा श्रेय उन्हें ही जाता है.’
क्लिक करें- धोनी की कप्तानी, किंग कोहली की क्लास... IPL 2023 की ये बनी बेस्ट प्लेइंग-11
मोहित ने आगे कहा था, 'लेकिन मेरे लिए अब यह ज्यादा मायने रखता है कि आप खेल का कितना लुत्फ उठाते हो. सीएसके के लिए 2013-2016 तक खेलना मेरे करियर का स्वर्णिम समय रहा, लेकिन अगर माहौल की बात की जाए तो आईपीएल में यहां (टाइटन्स के साथ) यह सर्वश्रेष्ठ रहा है.' मोहित शर्मा को फिर से 50 ओवर के क्रिकेट में खेलते हुए कोई नहीं देख रहा है, लेकिन यदि वह फॉर्म और फिटनेस बरकरार रख सकते हैं तो 2024 टी20 विश्व कप की टीम में उनकी जगह बन सकती है. टी20 वर्ल्ड कप अगले आईपीएल के तुरंत बाद वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा.
मोहित शर्मा का आईपीएल और इंटरनेशनल रिकॉर्ड
मोहित शर्मा ने भारत के लिए अबतक 26 वनडे और आठ टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर कुल 37 विकेट चटकाए हैं. मोहित ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला अक्टूबर 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था, उसके बाद से उन्हें भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिल पाया है. आईपीएल करियर की बात करें तो मोहित ने 100 मुकाबलों में 23.79 के एवरेज से 119 विकेट हासिल किए हैं. आईपीएल 2014 में मोहित शर्मा ने 23 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम किया था.