scorecardresearch
 

IPL 2023: एक ओवर में 4 छक्के जड़ने वाले धांसू ख‍िलाड़ी की मैच फीस कटी...विराट से वॉर्नर तक, इनको लगा लाखों का फटका!

आईपीएल में अब तक आधा सफर पूरा हो चुका है. इस दौरान कई कप्तान और ख‍िलाड़ी ऐसे रहे हैं, जो आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट का श‍िकार हुए हैं. इस लिस्ट में ताजा नाम केकेआर के बल्लेबाज जेसन रॉय का जुड़ा है. उनकी 10 प्रतिशत मैच फीस कट गई.

Advertisement
X
KKR के बल्लेबाज जेसन रॉय की 10 प्रतिशत मैच फीस कट गई (@IPL)
KKR के बल्लेबाज जेसन रॉय की 10 प्रतिशत मैच फीस कट गई (@IPL)

कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के धांसू बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ख‍िलाफ 26 अप्रैल को खेले गए मैच में धुआंधार बल्लेबाजी की. उन्होंने मैच में 29 गेंदों पर 50 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. रॉय ने RCB के गेंदबाज शाहबाज के एक ही ओवर में 4 छक्के लगाए. हालांकि, जेसन रॉय पर आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 अपराध के आर्टिकल 2.2 के तहत कार्रवाई हुई.

Advertisement

आर्टिकल 2.2 के तहत कार्रवाई तब होती है, जब कोई मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़े, ग्राउंड उपकरण का दुरुपयोग करता है. इससे पहले आरसीबी के ख‍िलाफ एक मैच में आवेश ने विजयी रन लेने के बाद अपना हेलमेट जमीन पर फेंक दिया था. इसके बाद उन पर भी जेसन रॉय की तरह कार्रवाई हुई थी. इसमें मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है. 

RCB के ख‍िलाफ मैच में शॉट खेलते KKR के जेसन रॉय (@IPL)

वॉर्नर पर लगा था जुर्माना 
24 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट की वजह से 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा था. 

विराट कोहली पर 24 लाख का जुर्माना
23 अप्रैल को आईपीएल में RCB ने दूसरी बार स्लोओवर रेट से संबंध‍ित गलती की. इस वजह से RCB के कप्तान विराट कोहली पर 24 लाख रुपए का जुर्माना लगा था. वहीं RCB की प्लेइंग 11 में शामिल बाकी प्लेयर्स और इम्पैक्ट सब्सटीट्यूट भी इसके लपेटे में आए. उन पर 6 लाख रुपए या 25 फीसदी मैच फीस में जो भी कम था, वह देना पड़ा. 

Advertisement

ये कप्तान भी हुए स्लोओवर रेट का श‍िकार 
स्लोओवर रेट से रिलेटेड कोड ऑफ कंडक्ट के लिए गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन, आरसीबी के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस 12-12 लाख रुपए का नुकसान उठा चुके हैं. 

स्लोओवर रेट पर क्या कार्रवाई होती है? 
आईपीएल का लक्ष्य होता है कि हर मैच तीन घंटे 20 मिनट में खत्म हो जाए. पर, आईपीएल के कई मैच चार घंटे से अधिक समय तक खिंच रहे हैं. आईपीएल के मुताबिक- अगर स्लो ओवर रेट कोई टीम का कप्तान पहली बार करता है, तो उस पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगता है. वहीं स्लोओवर रेट अगर कोई कप्तान दोबारा रिपीट करता है तो पूरी टीम पर जुर्माना लगता है. 

अश्व‍िन आए थे आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट रूल 2.7 लेवल 1 के लपेटे में 
IPL कोड ऑफ कंडक्ट 2.7 लेवल 1 के लपेटे में  राजस्थान रॉयल्स के आर अश्विन आए थे. इसकी वजह से उन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगा था. CSK के खिलाफ हुए एक मैच में अश्विन अंपायर के उस फैसले से नाराज हो गए थे. अंपायर ने मैच के बीच में गेंद बदल दी थी.

इसके बाद आईपीएल ने एक प्रेस रिलीज जारी की और कहा- IPL में CSK और RR के बीच हुए मुकाबले के दौरान राजस्थान रॉयल्स के रविचंद्रन अश्विन ने आचार संहिता का उल्लंघन किया, इस वजह से उन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था. इसमें मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है. उक्त कोड ऑफ कंडक्ट रूल के तहत कार्रवाई तब होती है, जब कोई प्लेयर सार्वजन‍िक तौर पर मैच के संबंध में अनुचित कमेंट करता है. 
 

Advertisement

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement