scorecardresearch
 

IPL Playoffs: प्लेऑफ की 3 टीमें तय, एक स्थान के लिए अब त्रिकोणीय मुकाबला, जानें समीकरण

आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटन्स, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. बाकी एक स्थान के लिए मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स में लड़ाई है. प्लेऑफ मे जगह बनाने वाली चौथी टीम का फैसला आज हो जाएगा.

Advertisement
X
सैमसन-डु प्लेसिस-रोहित
सैमसन-डु प्लेसिस-रोहित

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में प्लेऑफ की रेस अब आखिरी स्टेज में पहुंच चुकी है. गत चैम्पियन गुजरात टाइटन्स, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स खिताबी रेस से आउट हो चुकी है.

Advertisement

पहले स्थान पर काबिज गुजरात टाइटन्स और दूसरे पोजीशन की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 23 मई को पहला क्वालिफायर मैच होना भी तय हो चुका है, जबकि तीसरा स्थान हासिल करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स 24 मई को होने वाले एलिमिनेटर मुकाबले के लिए अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम की तलाश में है.

क्लिक करें- कोलकाता को हराकर प्लेऑफ में पहुंची लखनऊ, पहले क्वालिफायर में धोनी-हार्दिक की टक्कर

देखा जाए तो प्लेऑफ में चौथे स्थान की टीम का फैसला आज (21 मई) हो जाएगा. इस चौथे स्पॉट के लिए मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स रेस में है. मुंबई इंडियंस को दोपहर 3.30 बजे से वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला खेलना है, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शाम 7.30 बजे से एम. चिन्नास्वामी में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच खेलने जा रही है.

Advertisement

इन दो मुकाबलों के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि राजस्थान, मुंबई और आरसीबी में से किस टीम की प्लेऑफ में जगह पक्की होती है. इन तीन टीमों से जो भी प्लेऑफ में पहुंचेगी, वह एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स से मुकाबला खेलेगी. आइए इन दो ब्लॉकबस्टर मुकाबले से पहले प्लेऑफ समीकरण पर एक नजर डाल लें...

Points Table

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी के 13 मैचों में 14 अंक हैं. और उसका नेट-रनरेट +0.180 है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आरसीबी को आज गुजरात टाइटन्स के खिलाफ अच्छे अंतर से जीत हासिल करने की जरूरत होगी. अगर आरसीबी गुजरात टाइटन्स के खिलाफ हार जाती है, तो ऐसी स्थिति में उसे उम्मीद करनी होगी कि हार का यह अंतर पांच रन से कम का हो, ताकि उसका नेट-रनरेट राजस्थान से बेहतर रहे. इसके साथ ही मुंबई इंडियंस को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार मिले.

राजस्थान रॉयल्स: अंकतालिका में पांचवें नंबर पर काबिज राजस्थान रॉयल्स को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए भाग्य के सहारे की जरूरत है. राजस्थान रॉयल्स के 14 मैचों में 14 अंक हैं और उसका नेट-रनरेट +0.148 है. राजस्थान को यह उम्मीद करनी होगी कि मुंबई इंडियंस को सनराइजर्स हैदराबाद हरा दे. इसके साथ ही गुजरात के खिलाफ आरसीबी को 5 रनों से ज्यादा के अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़े.

Advertisement

प्लेऑफ में पहुंचे धोनी... गायकवाड़-कॉन्वे की तूफानी पारी से चेन्नई ने दिल्ली को रौंदा

मुंबई इंडियंस: पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस 13 मैचों में 14 अंकों के साथ तालिका में छठे स्थान पर है. मुंबई इंडियंस का नेट-रनरेट फिलहाल -0.128 है. मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आखिरी मैच में जीत हासिल करने की जरूरत होगी. साथ ही ये भी दुआ करनी होगी कि आरसीबी गुजरात टाइटन्स के खिलाफ अपना आखिरी मैच हार जाए.

अगर मुंबई इंडियंस और आरसीबी दोनों को जीत हासिल होती है, तो मुबंई तभी प्लेऑफ में पहुंच पाएगी यदि उसकी जीत का मार्जिन आरसीबी की जीत के अंतर से 80 ज्यादा रहे. मान लीजिए कि आरसीबी ने गुजरात को 10 रनों से हराया तो मुंबई की जीत का मार्जिन 90 रन रहना चाहिए. यदि मुंबई इंडियंस अपना आखिरी मैच हारती है तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.


 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement