IPL 2023, SRH vs KKR Live Score: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 10 में से अपना चौथा मुकाबला जीत लिया है. इसी के साथ उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी बरकरार हैं. कोलकाता ने गुरुवार (4 मई) को खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 5 रनों से हरा दिया है.
यह मैच काफी रोमांचक रहा और आखिरी गेंद पर नतीजा निकला. इस जीत के लिए स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती रहे. आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 9 रनों की जरूरत थी. तब वरुण ने पूरा मैच ही पलट दिया.
मुकाबले में हैदराबाद की टीम 172 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी थी, लेकिन 8 विकेट पर 166 रन ही बना सकी. टीम के लिए कप्तान एडेन मार्करम ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. जबकि हेनरिक क्लासेन ने 36 रनों की पारी खेली. कोलकाता के लिए वैभव अरोड़ा और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट लिए. हर्षित राणा, आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय और वरुण चक्रवर्ती को 1-1 सफलता मिली.
हैदराबाद की पारी के अपडेट्स
पहला विकेट: मयंक अग्रवाल - 18(11) रन- (29/1, 2.5 ओवर)
दूसरा विकेट: अभिषेक शर्मा - 9(10) रन- (37/2, 3.5 ओवर)
तीसरा विकेट: राहुल त्रिपाठी - 20(9) रन- (53/3, 5.3 ओवर)
चौथा विकेट: हैरी ब्रूक - 0(4) रन- (54/4, 6.2 ओवर)
पांचवां विकेट: हेनरिक क्लासेन - 36(20) रन - (124/5, 14.1 ओवर)
छठा विकेट: एडेन मार्करम - 41(40) रन - (145/6, 16.5 ओवर)
सातवां विकेट: मार्को जानसेन - 1(4) रन - (152/7, 18.1 ओवर)
आठवां विकेट: अब्दुल समद - 21(18) रन - (165/8, 19.3 ओवर)
Varun Chakaravarthy is adjudged Player of the Match for his bowling figures of 1/20 as #KKR snatch a thrilling victory.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2023
Scorecard - https://t.co/dTunuF3Ie4 #TATAIPL #SRHvKKR #IPL2023 pic.twitter.com/UwnB2U6IG7
रिंकू सिंह और नीतीश के दम पर बना ये स्कोर
हैदराबाद में खेले गए इस मुकाबले में कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. इसके बाद टीम 9 विकेट गंवाकर 171 रन ही बना सकी. केकेआर टीम के लिए रिंकू सिंह ने 35 गेंदों पर सबसे ज्यादा 46 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान नीतीश राणा ने 31 गेंदों पर 42 रन बनाए. हैदराबाद टीम के लिए मार्को जानसेन और टी नटराजन ने 2-2 विकेट लिए.
इस सीजन में कोलकाता और हैदराबाद के बीच यह दूसरी टक्कर है. इससे पहले दोनों टीमों के बीच 14 अप्रैल को मैच खेला गया था, जिसमें हैदराबाद टीम ने 23 रनों से बाजी मारी थी. ऐसे में कोलकाता टीम यह मैच जीतकर हिसाब बराबर करने उतरी है.
कोलकाता की पारी के अपडेट्स
पहला विकेट: रहमानुल्लाह गुरबाज - 0(1) रन - (8/1, 1.1 ओवर)
दूसरा विकेट: वेंकटेश अय्यर - 7(4) रन - (16/2, 1.6 ओवर)
तीसरा विकेट: जेसन रॉय - 20(19) रन - (35/3, 4.4 ओवर)
चौथा विकेट: नीतीश राणा - 42(31) रन - (96/4, 11.2 ओवर)
पांचवां विकेट: आंद्रे रसेल - 24(15) रन - (127/5, 14.2 ओवर)
छठा विकेट: सुनील नरेन - 1(2) रन - (130/6, 15.3 ओवर)
सातवां विकेट: शार्दुल ठाकुर - 8(6) रन - (151/7, 17.3 ओवर)
आठवां विकेट: रिंकू सिंह - 46(35) रन - (168/8, 19.2 ओवर)
नौवां विकेट: हर्षित राणा - 0(1) रन - (168/9, 19.3 ओवर)
For his economical bowling spell of 2/23 in 3 overs, Shardul Thakur is our Top Performer from the second innings.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2023
A look at his bowling summary here 👇👇#TATAIPL #SRHvKKR pic.twitter.com/8B3j1kIaFh
कोलकाता के लिए करो या मरो का मुकाबला
बता दें कि इस सीजन में कोलकाता टीम ने अब तक 10 में से सिर्फ 4 ही मैच जीते हैं. इस तरह यह टीम अभी पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर काबिज है. प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए कोलकाता टीम को अब अपने बाकी सभी मैच जीतने होंगे.
जबकि सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने अब तक 9 में से 3 ही मैच जीते हैं. इस तरह यह टीम इस वक्त पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर काबिज है. हैदराबाद ने कोलकाता के मुकाबले एक मैच कम जरूर खेला है, लेकिन प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए भी उसे अब अपने बाकी बचे सभी 5 मैच जीतने होंगे. इसमें एक भी हारती है, तो समीकरण गड़बड़ा सकता है.
मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11
कोलकाता: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती.
हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, अब्दुल समद, मार्को जानसेन, मयंक मार्कंडेय, भुवनेश्वर कुमार, कार्तिक त्यागी और टी नटराजन.