scorecardresearch
 

IPL में 'फील्ड फर्स्ट' का दांव नहीं आया इन कप्तानों को रास... सिर्फ पंड्या और डुप्लेसिस ही सफल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में टॉस एक अहम रोल निभाता आ रहा है. इस आईपीएल सीजन में अब तक (4 अप्रैल) 7 मुकाबले खेले जा चुके हैं. सभी मैचों के दौरान टॉस जीतने वाले कप्तानों ने पहले गेंदबाजी का ही फैसला किया है. मगर उनका यह फैसला ज्यादा सफल नहीं हुआ है...

Advertisement
X
गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या.
गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में अब तक (4 अप्रैल) 7 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इसमें डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटन्स (GT), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने ही 2-2 मैच खेले हैं. इसमें गुजरात टीम अपने दोनों मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है.

Advertisement

अब तक हुए सभी मैचों में फैन्स को भरपूर रोमांच देखने को मिला है. महेंद्र सिंह धोनी के लगातार 2 बॉल पर 2 छक्के हों या फिर ऋतुराज गायकवाड़ और काइल मेयर्स की तूफानी बल्लेबाजी हो. हर मामले में फैन्स को शानदार क्रिकेट देखने को मिली है.

पंड्या और डु प्लेसिस ही मैच जीत सके

मगर इसी बीच इन सभी 7 मैचों में एक कॉमन बात रही है, जो शायद ही किसी ने गौर की हो. दरअसल, अब तक सातों मैचों में सभी टीमों के कप्तानों ने एक कॉमन रणनीति अपनाई है. सभी मुकाबलों में टॉस जीतकर कप्तानों ने पहले गेंदबाजी का ही फैसला किया है. मगर निराशा वाली बात है कि ज्यादातर कप्तानों को उनका यह दांव रास नहीं आया है.

सिर्फ हार्दिक पंड्या और फाफ डु प्लेसिस हैं, जो अपने इस प्लान में कामयाब हुए हैं. गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक ने दोनों मैचों में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की और मैच भी जीता है. बेंगलुरु टीम के कप्तान डु प्लेसिस ने भी पहले गेंदबाजी करते हुए मैच जीता है. 

Advertisement

IPL में शुरुआती 7 मैचों के नतीजे

मैच टॉस जीतने वाली टीम नजीता
1 गुजरात ने गेंदबाजी चुनी चेन्नई को 5 विकेट से हराया
2 कोलकाता ने बॉलिंग का फैसला किया पंजाब ने 7 रनों से मैच जीती
3 दिल्ली ने पहले गेंदबाजी चुनी लखनऊ टीम 50 रनों से जीती
4 हैदराबाद ने गेंदबाजी चुनी राजस्थान ने 72 रनों से मैच जीता
5 बेंगलुरु ने पहले बॉलिंग चुनी मुंबई को 8 विकेट से हराया
6 लखनऊ ने गेंदबाजी चुनी चेन्नई टीम ने 12 रनों से मैच जीता
7 गुजरात ने पहले गेंदबाजी चुनी दिल्ली को 6 विकेट से हराया

पंड्या ने पिछले मैच में दिल्ली को हराया

बता दें कि IPL में अब तक सभी 7 मैचों में टॉस जीतने वाली टीमों ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. मगर कामयाबी ज्यादा नहीं मिली. 3 बार ही बाद में बैटिंग करने वाली टीम जीती है. 7वें मैच में गुजरात ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया है. इस मैच में हार्दिक ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था. उन्होंने कहा था कि दिल्ली की पिच के बारे में किसी को ज्यादा कुछ पता नहीं है. यही वजह है कि पहले गेंदबाजी करना सही रहेगा.

इस कारण कप्तानों पर उल्टा पड़ रहा दांव!

Advertisement

दरअसल, ऐसा कह सकते हैं कि सभी कप्तानों ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला ओस के कारण ही लिया है. दूसरी पारी में जब ओस गिरती है, तो गेंदबाजी करना आसान नहीं होता है. जबकि बैटिंग में कोई परेशानी नहीं होती है. मगर देखा गया है कि पहली पारी में ही टीमों ने इतना बड़ा स्कोर बनाया है कि दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम दबाव में आ जाती है. यही कारण है कि पहले गेंदबाजी की रणनीति ज्यादा कारगर नहीं दिखी है.

 

Advertisement
Advertisement