scorecardresearch
 

Nitish Rana IPL Bowling: 'एक मैच से कोई खराब गेंदबाज नहीं बनता’, नीतीश राणा के बचाव में उतरा ये खिलाड़ी

केकेआर को केवल 149 रनों का बचाव करना था और ऐसे में नीतीश राणा ने स्वयं पहला ओवर किया. यशस्वी जायसवाल ने इस ओवर में दो छक्कों और तीन चौकों की मदद से 26 रन बना डाले. राणा का यह फैसला टीम पर भारी पड़ गया.

Advertisement
X
Nitish Rana (@BCCI)
Nitish Rana (@BCCI)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान पहला ओवर करने के कप्तान नीतीश राणा के फैसले का बचाव किया. केकेआर को केवल 149 रनों का बचाव करना था और ऐसे में राणा ने स्वयं पहला ओवर किया. यशस्वी जायसवाल ने इस ओवर में दो छक्कों और तीन चौकों की मदद से 26 रन बटोरे. रॉयल्स ने यह मैच आसानी से 9 विकेट से जीता.

वेंकटेश ने मैच के बाद कहा, ‘बाएं हाथ का बल्लेबाज ( जायसवाल) क्रीज पर था और वह ( राणा) ऑफ स्पिनर है. ऐसे में मुझे नहीं लगता कि यह गलत फैसला था.’ राणा का यह फैसला टीम पर भारी पड़ गया, लेकिन वेंकटेश ने कहा कि अगर उन्हें इस ओवर में विकेट मिल जाता तो परिदृश्य भिन्न होता.

उन्होंने कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि वह गेंदबाजी करने में सक्षम है. उन्होंने अपने करियर में कई बार महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए हैं. उनका यह फैसला हमारी टीम के पक्ष में नहीं रहा, लेकिन अगर उन्होंने (जायसवाल का) विकेट हासिल कर लिया होता तो यह कप्तान का ‘ मास्टरस्ट्रोक’ होता. खेल में ऐसी चीजें होती रहती हैं.’

वेंकटेश ने कहा, ‘विकेट थोड़ा धीमा था और हम नई गेंद से स्पिनरों के जरिए इसका फायदा उठाना चाहते थे. ऐसा नहीं हो पाया. लेकिन राणा अविश्वसनीय गेंदबाज है. जब भी उसने किफायती गेंदबाजी की तब विकेट भी लिए. एक मैच से वह खराब गेंदबाज नहीं बन जाता.’

Advertisement

पापा धोनी के साथ मैदान पर दिखीं जीवा, देखें वीडियो...

TOPICS:
Advertisement
Advertisement