scorecardresearch
 
Advertisement

IPL Live Cricket Score, MI vs KKR IPL 2023: ईशान-सूर्या के तूफान में उड़ी KKR, मुंबई ने पांच विकेट से जीता मैच

aajtak.in | 16 अप्रैल 2023, 7:26 PM IST

आईपीएल 2023 के 22वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच विकेट से हरा दिया. 16 अप्रैल (रविवार) को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 186 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने आसानी से हासिल कर लिया.

ईशान किशन और रोहित शर्मा ईशान किशन और रोहित शर्मा

हाइलाइट्स

  • IPL 2023 में आज डबल हेडर खेला जा रहा है
  • पहला मैच मुंबई और कोलकाता के बीच जारी है
  • मुंबई ने पांच विकेट से हासिल की शानदार जीत
  • वेंकटेश अय्यर की शतकीय पारी गई बेकार

IPL Live Cricket Score, MI vs KKR IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया था. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए वेंकटेश अय्यर ने 51 गेंदों पर 104 रन बनाए,  जिसमें छह चौके और 9 छक्के शामिल रहे. इसके अलावा आंद्र रसेल ने नाबाद 21 और रिंकू ने 18 रन बनाए. केकेआर की ओर से ऋतिक शौकीन को दो सफलताएं हासिल हुईं.

7:25 PM (2 वर्ष पहले)

मुंबई की पांच विकेट से जीत

Posted by :- Anurag Jha

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 में अपनी दूसरी जीत हासिल की है. 16 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच विकेट से हरा दिया. मुंबई के लिए ईशान किशन ने 58 और सूर्या ने 43 रनों की पारी खेली. टिम डेविड 24 रन बनाकर नाबाद रहे.

7:12 PM (2 वर्ष पहले)

सूर्या आउट

Posted by :- Anurag Jha

सूर्यकुमार यादव 43 रन बनाकर आउट हो गए है. सूर्या ने 25 गेंदों का सामना किया और चार चौके के अलावा तीन छक्के लगाए. मुंबई का स्कोर फिलहाल चार विकेट पर 176 रन है.

6:50 PM (2 वर्ष पहले)

सूर्या-तिलक जमे

Posted by :- Anurag Jha

12.5 ओवर्स के बाद मुंबई का स्कोर दो विकेट पर 147 रन है. सूर्यकुमार यादव 37 और तिलक वर्मा 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई को अब जीत के लिए 43 गेंदों पर 39 रनों की जरूरत है. 

6:26 PM (2 वर्ष पहले)

ईशान किशन का विकेट गिरा

Posted by :- Anurag Jha

ईशान किशन का विकेट कोलकाता नाइट राइडर्स को मिल चुका है. ईशान को वरुण चक्रवर्ती ने बोल्ड किया. ईशान ने 5 चौके और पांच छक्के लगाते हुए 25 गेंदों पर 58 रन बनाए. कोलकाता का स्कोर आठ ओवर के बाद दो विकेट पर 90 रन है.

Advertisement
6:23 PM (2 वर्ष पहले)

ईशान का पचासा

Posted by :- Anurag Jha

ईशान किशन ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. ईशान ने 21 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की. ईशान ने इस दौरान पांच चौके और चार छक्के लगाए. 

6:08 PM (2 वर्ष पहले)

रोहित शर्मा

Posted by :- Anurag Jha

मुंबई इंडियंस को पहला झटका लग चुका है. इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए रोहित शर्मा आउट हो गए हैं. रोहित 20 रनों के निजी स्कोर पर सुयश शर्मा का शिकार बने. 4.5 ओवर के बाद एक विकेट पर 65 रन है. ईशान किशन 43 और सूर्यकुमार यादव 0 रन पर खेल रहे हैं. 

5:29 PM (2 वर्ष पहले)

मुंबई को 186 रनों का टागेट

Posted by :- Anurag Jha

कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए वेंकटेश अय्यर ने 51 गेंदों पर 104 रन बनाए,  जिसमें छह चौके और 9 छक्के शामिल रहे. इसके अलावा आंद्र रसेल ने नाबाद 21 और रिंकू ने 18 रन बनाए. केकेआर की ओर से ऋतिक शौकीन को दो सफलताएं हासिल हुईं.

5:18 PM (2 वर्ष पहले)

रिंकू सिंह आउट

Posted by :- Anurag Jha

रिंकू सिंह 18 रन बनाकर आउट हो गए हैं. रिंकू को डुआन जानसेन ने चलता किया. कोलकाता का स्कोर छह विकेट पर 172 रन है. आंद्रे रसेल 12 और सुनील नरेन 0 रन पर खेल रहे हैं.

5:11 PM (2 वर्ष पहले)

वेंकटेश अय्यर आउट

Posted by :- Anurag Jha

वेंकटेश अय्यर शतक लगाने के बाद चलते बने हैं. वेंकटेश को रिले मेरेडिथ ने डुआन जानसेन के हाथों कैच आउट कराया. वेंकटेश ने 51 गेंदों पर 104 रन बनाए,  जिसमें छह चौके और 9 छक्के शामिल रहे. 17.4 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर पांच विकेट पर 160 रन है.

Advertisement
5:08 PM (2 वर्ष पहले)

वेंकटेश का शतक

Posted by :- Anurag Jha

वेंकटेश अय्यर ने अपनी सेंचुरी पूरी कर ली है. वेंकटेश ने 49 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जिसमें पांच चौके और 9 छक्के शामिल रहे. आईपीएल 2023 का यह दूसरा शतक रहा. इससे पहले हैरी ब्रूक ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शतकीय पारी खेली थी. आईपीएल में 15 साल बाद केकेआर के किसी बल्लेबाज ने शतक बनाया है. इससे पहले ब्रेंडन मैक्कुलम ने 2008 के सीजन में शतक लगाया था.

4:47 PM (2 वर्ष पहले)

शार्दुल आउट

Posted by :- Anurag Jha

कोलकाता को चौथा झटका लगा है. शार्दुल ठाकुर 13 रन बनाकर ऋतिक शौकीन की गेंद पर पवेलियन चलते बने है. कोलकाता का स्कोर 12.5 ओवरों के बाद चार विकेट पर 123 रन है. वेंकटेश अय्यर 86 और रिंकू सिंह 0 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

4:26 PM (2 वर्ष पहले)

वेंकटेश का पचासा

Posted by :- Anurag Jha

वेंकटेश अय्यर ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. वेंकटेश ने सिर्फ 23 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की, जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल थे. कोलकाता का स्कोर 9 ओवर्स के बाद तीन विकेट पर 84 रन है.

4:21 PM (2 वर्ष पहले)

नीतीश राणा आउट

Posted by :- Anurag Jha

केकेआर को तीसरा झटका लग चुका है. नीतीश राणा का विकेट मुंबई को मिल गया है. राणा को ऋतिक शौकीन ने रमनदीप सिंह के हाथों कैच आउट कराया. नीतीश राणा ने 5 रन बनाए. कोलकाता का स्कोर 8.1 ओवर के बाद तीन विकेट पर 73 रन है.

4:08 PM (2 वर्ष पहले)

कोलकाता को दूसरा झटका

Posted by :- Anurag Jha

पीयूष चावला ने कोलकाता को दूसरा झटका दिया है. रहमानुल्लाह गुरबाज का विकेट पीयूष ने लिया है. गुरबाज का कैच डुआन जानसेन ने लपका. कोलकाता का स्कोर 5.3 ओवर के बाद दो विकेट पर 57 रन है. 

Advertisement
4:07 PM (2 वर्ष पहले)

वेंकटेश की तूफानी बैटिंग

Posted by :- Anurag Jha

पांच ओवरों की समाप्ति के बाद कोलकाता का स्कोर एक विकेट पर 55 रन है. वेंकटेश अय्यर 38 और रहमानुल्लाह गुरबाज 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. वेंकटेश ने अपनी इनिंग्स में अबतक चार छक्के और दो चौका लगाया है.

3:44 PM (2 वर्ष पहले)

KKR को पहला झटका

Posted by :- Anurag Jha

कोलकाता नाइट राइ़डर्स को पहला झटका लग चुका है. एन. जगदीशन को कैमरन ग्रीन ने आउट कर दिया, जो खाता भी नहीं खोल पाए. जगदीशन का कैच ऋतिक शौकीन ने लिया. कोलकाता का स्कोर दो ओवर्स की समाप्ति के बाद एक विकेट पर 12 रन है.

3:35 PM (2 वर्ष पहले)

अर्जुन ने किया पहला ओवर, दिए 5 रन

Posted by :- Shribabu Gupta

मुंबई टीम के लिए पहला ओवर अर्जुन तेंदुलकर ने ही किया. जबकि केकेआर के लिए रहमनुल्लाह गुरबाज और एन जगदीसन ने ओपनिंग में कमान संभाली. इस ओवर में 2 बार विकेट मिलने के मौके भी आए. अर्जुन ने ओवर में 5 रन दिए.

3:17 PM (2 वर्ष पहले)

मैच में ये होगी दोनों टीमों की प्लेइंग-11

Posted by :- Shribabu Gupta

मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहाल वढेरा, ऋतिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर, पीयूष चावला, रिले मेरेडिथ और डुआन जानसेन.

कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), एन जगदीसन, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती.

3:14 PM (2 वर्ष पहले)

अर्जुन तेंदुलकर का IPL में डेब्यू

Posted by :- Shribabu Gupta

सचिन तेंदुलकर के लिए अच्छी खबर आई है. उनके 23 साल के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने IPL में डेब्यू कर लिया है. वह कोलकाता के खिलाफ IPL में आज अपना पहला मैच खेलेंगे.

Advertisement
3:06 PM (2 वर्ष पहले)

मुंबई ने जीता टॉस, बीमार रोहित ने लिया आराम

Posted by :- Shribabu Gupta

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इस मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभाल रहे सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. रेग्युलर कप्तान रोहित शर्मा को पेट की समस्या है. इस कारण उन्होंने आराम लिया है. उनकी जगह सूर्या कमान संभाल रहे हैं.

2:42 PM (2 वर्ष पहले)
2:41 PM (2 वर्ष पहले)

KKR से टक्कर के लिए मुंबई भी तैयार

Posted by :- Shribabu Gupta
2:39 PM (2 वर्ष पहले)

मुंबई के खिलाफ मैच के लिए KKR तैयार

Posted by :- Shribabu Gupta
2:39 PM (2 वर्ष पहले)

नेट प्रैक्टिस में वेंकटेश का धमाल

Posted by :- Shribabu Gupta
Advertisement
2:38 PM (2 वर्ष पहले)

ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

Posted by :- Shribabu Gupta

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड/जेसन बेहरनडॉर्फ (इम्पैक्ट प्लेयर), नेहाल वढेरा, ऋतिक शौकीन, अरशद खान, पीयूष चावला और रिले मेरेडिथ.

कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), एन जगदीसन, वेंकटेश अय्यर/सुयश शर्मा (इम्पैक्ट प्लेयर), नीतीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल/डेविड वीस, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती.

2:38 PM (2 वर्ष पहले)

कोलकाता के खिलाफ मुंबई का पलड़ा भारी

Posted by :- Shribabu Gupta

मुंबई और कोलकाता के बीच अब तक 31 मैच खेले गए हैं. इस दौरान मुंबई का ही पलड़ा भारी रहा है. उसने 22 मैचों में जीत दर्ज की, जबकि 9 में उसे हार झेलनी पड़ी है. दो जीत और दो हार के बाद केकेआर पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है. जबकि मुंबई टीम 3 में से एक मैच जीतकर 9वें नंबर पर है.

2:37 PM (2 वर्ष पहले)

मुंबई-कोलकाता के बीच मैच थोड़ी देर में

Posted by :- Shribabu Gupta

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में डबल हेडर खेला जा रहा है. पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीमें आमने-सामने हैं. मुंबई में खेले जाने वाले इस मैच के लिए टॉस थोड़ी देर में होगा.

Advertisement
Advertisement