ईशान किशन और रोहित शर्मा IPL Live Cricket Score, MI vs KKR IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया था. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए वेंकटेश अय्यर ने 51 गेंदों पर 104 रन बनाए, जिसमें छह चौके और 9 छक्के शामिल रहे. इसके अलावा आंद्र रसेल ने नाबाद 21 और रिंकू ने 18 रन बनाए. केकेआर की ओर से ऋतिक शौकीन को दो सफलताएं हासिल हुईं.
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 में अपनी दूसरी जीत हासिल की है. 16 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच विकेट से हरा दिया. मुंबई के लिए ईशान किशन ने 58 और सूर्या ने 43 रनों की पारी खेली. टिम डेविड 24 रन बनाकर नाबाद रहे.
THE FINISHER ⚔️#OneFamily #ESADay #MIvKKR #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #IPL2023 #TATAIPL @ril_foundation @timdavid8 pic.twitter.com/vx35Tm8rQv
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 16, 2023
सूर्यकुमार यादव 43 रन बनाकर आउट हो गए है. सूर्या ने 25 गेंदों का सामना किया और चार चौके के अलावा तीन छक्के लगाए. मुंबई का स्कोर फिलहाल चार विकेट पर 176 रन है.
12.5 ओवर्स के बाद मुंबई का स्कोर दो विकेट पर 147 रन है. सूर्यकुमार यादव 37 और तिलक वर्मा 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई को अब जीत के लिए 43 गेंदों पर 39 रनों की जरूरत है.
ईशान किशन का विकेट कोलकाता नाइट राइडर्स को मिल चुका है. ईशान को वरुण चक्रवर्ती ने बोल्ड किया. ईशान ने 5 चौके और पांच छक्के लगाते हुए 25 गेंदों पर 58 रन बनाए. कोलकाता का स्कोर आठ ओवर के बाद दो विकेट पर 90 रन है.
ईशान किशन ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. ईशान ने 21 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की. ईशान ने इस दौरान पांच चौके और चार छक्के लगाए.
मुंबई इंडियंस को पहला झटका लग चुका है. इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए रोहित शर्मा आउट हो गए हैं. रोहित 20 रनों के निजी स्कोर पर सुयश शर्मा का शिकार बने. 4.5 ओवर के बाद एक विकेट पर 65 रन है. ईशान किशन 43 और सूर्यकुमार यादव 0 रन पर खेल रहे हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए वेंकटेश अय्यर ने 51 गेंदों पर 104 रन बनाए, जिसमें छह चौके और 9 छक्के शामिल रहे. इसके अलावा आंद्र रसेल ने नाबाद 21 और रिंकू ने 18 रन बनाए. केकेआर की ओर से ऋतिक शौकीन को दो सफलताएं हासिल हुईं.
Innings Break!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2023
A mighty TON from @venkateshiyer powers @KKRiders to 185/6 👏 👏
Hrithik Shokeen scalps 2⃣ wickets 👌 👌
The @mipaltan chase to begin shortly! 👍 👍
Who will win the 2 points today 🤔
Scorecard ▶️ https://t.co/CcXVDhfzmi #TATAIPL | #MIvKKR pic.twitter.com/LxO2ejBjYf
रिंकू सिंह 18 रन बनाकर आउट हो गए हैं. रिंकू को डुआन जानसेन ने चलता किया. कोलकाता का स्कोर छह विकेट पर 172 रन है. आंद्रे रसेल 12 और सुनील नरेन 0 रन पर खेल रहे हैं.
वेंकटेश अय्यर शतक लगाने के बाद चलते बने हैं. वेंकटेश को रिले मेरेडिथ ने डुआन जानसेन के हाथों कैच आउट कराया. वेंकटेश ने 51 गेंदों पर 104 रन बनाए, जिसमें छह चौके और 9 छक्के शामिल रहे. 17.4 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर पांच विकेट पर 160 रन है.
वेंकटेश अय्यर ने अपनी सेंचुरी पूरी कर ली है. वेंकटेश ने 49 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जिसमें पांच चौके और 9 छक्के शामिल रहे. आईपीएल 2023 का यह दूसरा शतक रहा. इससे पहले हैरी ब्रूक ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शतकीय पारी खेली थी. आईपीएल में 15 साल बाद केकेआर के किसी बल्लेबाज ने शतक बनाया है. इससे पहले ब्रेंडन मैक्कुलम ने 2008 के सीजन में शतक लगाया था.
💯 for @venkateshiyer! 👏 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2023
This has been a stunning knock ⚡️ ⚡️
He has overcome an injury to notch up his maiden IPL TON! 💪 💪
Follow the match ▶️ https://t.co/CcXVDhfzmi#TATAIPL | #MIvKKR | @KKRiders pic.twitter.com/BiNC0gDDbJ
कोलकाता को चौथा झटका लगा है. शार्दुल ठाकुर 13 रन बनाकर ऋतिक शौकीन की गेंद पर पवेलियन चलते बने है. कोलकाता का स्कोर 12.5 ओवरों के बाद चार विकेट पर 123 रन है. वेंकटेश अय्यर 86 और रिंकू सिंह 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.
वेंकटेश अय्यर ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. वेंकटेश ने सिर्फ 23 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की, जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल थे. कोलकाता का स्कोर 9 ओवर्स के बाद तीन विकेट पर 84 रन है.
That's one stroke-filled & fighting FIFTY! 👏 👏@venkateshiyer brings up a 23-ball 5⃣0⃣! 👍 👍
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/CcXVDhfzmi#TATAIPL | #MIvKKR | @KKRiders pic.twitter.com/LjBJHomT4B
केकेआर को तीसरा झटका लग चुका है. नीतीश राणा का विकेट मुंबई को मिल गया है. राणा को ऋतिक शौकीन ने रमनदीप सिंह के हाथों कैच आउट कराया. नीतीश राणा ने 5 रन बनाए. कोलकाता का स्कोर 8.1 ओवर के बाद तीन विकेट पर 73 रन है.
पीयूष चावला ने कोलकाता को दूसरा झटका दिया है. रहमानुल्लाह गुरबाज का विकेट पीयूष ने लिया है. गुरबाज का कैच डुआन जानसेन ने लपका. कोलकाता का स्कोर 5.3 ओवर के बाद दो विकेट पर 57 रन है.
पांच ओवरों की समाप्ति के बाद कोलकाता का स्कोर एक विकेट पर 55 रन है. वेंकटेश अय्यर 38 और रहमानुल्लाह गुरबाज 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. वेंकटेश ने अपनी इनिंग्स में अबतक चार छक्के और दो चौका लगाया है.
कोलकाता नाइट राइ़डर्स को पहला झटका लग चुका है. एन. जगदीशन को कैमरन ग्रीन ने आउट कर दिया, जो खाता भी नहीं खोल पाए. जगदीशन का कैच ऋतिक शौकीन ने लिया. कोलकाता का स्कोर दो ओवर्स की समाप्ति के बाद एक विकेट पर 12 रन है.
मुंबई टीम के लिए पहला ओवर अर्जुन तेंदुलकर ने ही किया. जबकि केकेआर के लिए रहमनुल्लाह गुरबाज और एन जगदीसन ने ओपनिंग में कमान संभाली. इस ओवर में 2 बार विकेट मिलने के मौके भी आए. अर्जुन ने ओवर में 5 रन दिए.
मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहाल वढेरा, ऋतिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर, पीयूष चावला, रिले मेरेडिथ और डुआन जानसेन.
कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), एन जगदीसन, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती.
सचिन तेंदुलकर के लिए अच्छी खबर आई है. उनके 23 साल के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने IPL में डेब्यू कर लिया है. वह कोलकाता के खिलाफ IPL में आज अपना पहला मैच खेलेंगे.
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इस मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभाल रहे सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. रेग्युलर कप्तान रोहित शर्मा को पेट की समस्या है. इस कारण उन्होंने आराम लिया है. उनकी जगह सूर्या कमान संभाल रहे हैं.
🚨 Toss Update@surya_14kumar, who is captaining @mipaltan today, wins the toss & #MI elect to bowl against @KKRiders. #TATAIPL | #MIvKKR
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2023
Details ▶️ https://t.co/CcXVDhfzmi
A special TOSS representative in form @ImHarmanpreet - Captain of #TeamIndia & #MI in @wplt20. 👏 👏 pic.twitter.com/jMl2QxObJN
रोहित शर्मा आज बनेंगे सिक्सर किंग? तोड़ देंगे एबीडी का ये बड़ा रिकॉर्ड
💪 Hitting 'em well & feeling good 🏏#OneFamily #ESADay #MIvKKR #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #IPL2023 #TATAIPL MI TV @ril_foundation pic.twitter.com/PN4JinamCO
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 16, 2023
Good morninnnggg, 𝐌𝐔𝐌𝐁𝐀𝐈! 💜#MIvKKR | #AmiKKR | #TATAIPL 2023 pic.twitter.com/qh3G8umPdu
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 16, 2023
Watching on loop 🔁@venkateshiyer | #MIvKKR | #AmiKKR | #TATAIPL 2023 pic.twitter.com/0KjtoxkTmt
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 16, 2023
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड/जेसन बेहरनडॉर्फ (इम्पैक्ट प्लेयर), नेहाल वढेरा, ऋतिक शौकीन, अरशद खान, पीयूष चावला और रिले मेरेडिथ.
कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), एन जगदीसन, वेंकटेश अय्यर/सुयश शर्मा (इम्पैक्ट प्लेयर), नीतीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल/डेविड वीस, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती.
मुंबई और कोलकाता के बीच अब तक 31 मैच खेले गए हैं. इस दौरान मुंबई का ही पलड़ा भारी रहा है. उसने 22 मैचों में जीत दर्ज की, जबकि 9 में उसे हार झेलनी पड़ी है. दो जीत और दो हार के बाद केकेआर पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है. जबकि मुंबई टीम 3 में से एक मैच जीतकर 9वें नंबर पर है.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में डबल हेडर खेला जा रहा है. पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीमें आमने-सामने हैं. मुंबई में खेले जाने वाले इस मैच के लिए टॉस थोड़ी देर में होगा.