Nitish Rana wife Saachi Marwah: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम की कप्तान संभाल रहे नीतीश राणा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. नीतीश की पत्नी साची मारवाह के साथ बदसलूकी हुई है, जिसकी शिकायत उन्होंने दिल्ली पुलिस से की.
साची के मुताबिक, दिल्ली पुलिस का रवैया भी बेहद खराब था. मामले की जानकारी सबसे पहले साची ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए दी थी. उन्होंने आरोपी लड़कों की फोटो शेयर करते हुए कहा था कि काम से घर लौटते समय कीर्ति नगर इलाके में उनके साथ ये बदसलूकी हुई.
पुलिस का रवैया भी ठीक नहीं रहा
साची ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा कि दो युवकों ने स्कूटी से उनकी कार पीछा किया और नहीं रोकने पर टक्कर भी मारी. साची ने फोन पर पुलिस से शिकायत की, तो उनका रवैया भी ठीक नहीं रहा और मामला रफादफा करने को कहा. पुलिस ने उनसे फोन पर कहा कि तुम सही सलामत घर पहुंच गई हो. अब ये मामला यहीं छोड़ दो.
पुलिस ने नसीहत देते हुए साची से कहा कि अगली बार ऐसा कुछ हो, तो गाड़ी का नंबर नोट कर लेना. मगर इस मामले में साची ने हार नहीं मानी और मेल करते हुए दिल्ली पुलिस को शिकायत दी. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने 354, 354 (D) समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
DCP (वेस्ट) घनश्याम बंसल ने कहा कि साची के साथ यह घटना 4 मई को रात करीब 8:30 बजे हुए, जब वो अपने ड्राइवर के साथ छतरपुर से मॉडल टाउन की ओर जा रही थीं. उनकी कार कीर्ति नगर इलाके में रेड लाइट पर रुकी थी, तभी एक तेज स्पीड से एक बाइक निकली और ठीक उनकी कार के सामने आकर रोक दी. इसके बाद बाइक पर बैठे लड़के उन्हें घूरने लगे और कार पर हाथ भी मारा.
साची ने 5 मई को मेल पर दिल्ली पुलिस को ये शिकायत दी थी. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी के जरिए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनकी पहचान पांडव नगर निवासी चैतन्य शिवम और पटेल नगर निवासी विवेक के रूप में हुई. दोनों की उम्र 18-18 साल है.
गोविंदा की रिश्तेदार हैं साची मारवाह
बता दें कि साची पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं. साची और नीतीश ने एक-दूसरे को काफी लंबे समय तक डेट करने के बाद 2019 में शादी की थी. साची सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. सांची के करियर की शुरुआत 2015 में हुई. उन्होंने अंसल यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ सुशांत स्कूल ऑफ डिजाइन से पढ़ाई की है. सांची ने कई नामी इंटीरियर डिजाइनर से ट्रेनिंग भी ली है.
साची बॉलीवुड स्टार गोविंदा की भी रिश्तेदार हैं. 'कॉमेडी नाइट विथ कपिल शर्मा' शो में एक्टर और गोविंदा के भांजे अभिषेक कृष्णा ने यह खुलासा किया था. अभिषेक ने बताया था कि साची उनकी कजिन सिस्टर लगती हैं. इस रिश्ते से नीतीश राणा उनके जीजाजी हैं.