scorecardresearch
 

IPL Super Overs list Records: 140 मैचों से सुपर ओवर का इंतजार... जानिए IPL में कब हुआ था 'डबल सुपर ओवर'

IPL 2023 में बुधवार को सीजन का 26वां मैच खेला गया, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रनों से शिकस्त दी. फैन्स ने इस सीजन में कई ऐसे मैच देखे, जो आखिरी बॉल तक गए. लगा कि इस बार तो सुपर ओवर देखने को मिल ही जाएगा. मगर ऐसा नहीं हो सकता.

Advertisement
X
IPL 2020 में पंजाब किंग्स ने डबल सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस को हराया था. (Getty)
IPL 2020 में पंजाब किंग्स ने डबल सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस को हराया था. (Getty)

IPL Super Overs list Records: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में बुधवार (19 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच बेहद रोमांचक मैच खेल गया. 155 रनों के टारगेट के जवाब में राजस्थान ये मैच आसानी से जीतती दिख रही थी, मगर आखिरी मौके पर बाजी पलट गई और उसने यह मैच 10 रनों से गंवा दिया.

फैन्स ने इस सीजन में कई ऐसे मैच देखे, जो आखिरी बॉल तक गए. यहां फैन्स की धड़कनें की भी काफी तेज हुईं. लगा कि इस बार तो सुपर ओवर देखने को मिल ही जाएगा. मगर ऐसा नहीं हो सकता. बता दें कि फैन्स को आईपीएल में सुपर ओवर का इंतजार 140 मैचों में लगा हुआ है.

इस तरह 140 मैचों से है सुपर ओवर का इंतजार

पिछला यानी 2022 आईपीएल सीजन भी बगैर सुपर ओवर के ही निकल गया था. आखिरी बार फैन्स को 2021 सीजन के 20वें मैच में सुपर ओवर देखने को मिला था. तब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स ने यह मैच सुपर ओवर में जीता था. यह मैच 25 अप्रैल 2021 को हुआ था.

2021 में हुए सुपर ओवर के बाद से अब तक (19 अप्रैल 2023) आईपीएल में कुल 140 मैच हो चुके हैं, लेकिन सुपर ओवर देखने को नहीं मिला. बता दें कि आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 14 बार ही सुपर ओवर खेला गया है. सबसे पहला सुपर ओवर आईपीएल के दूसरे यानी 2009 सीजन में हुआ था. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को शिकस्त दी थी.

Advertisement

अब तक हुए सभी सुपर ओवर के नतीजे

नंबर तारीख सुपर ओवर में नतीजा
1 23/04/2009 राजस्थान ने कोलकाता को हराया
2 21/03/2010 पंजाब ने चेन्नई टीम को शिकस्त दी
3 16/04/2013 हैदराबाद टीम ने बेंगलुरु को हराया
4 07/04/2013 बेंगलुरु ने दिल्ली टीम को परास्त किया
5 29/04/2014 राजस्थान ने कोलकाता को हराया
6 21/04/2015 पंजाब ने राजस्थान टीम को हराया
7 29/04/2017 मुंबई ने गुजरात लायंस को शिकस्त दी
8 30/03/2019 दिल्ली ने कोलकाता को मात दी
9 02/05/2019 मुंबई ने हैदराबाद को शिकस्त दी
10 20/09/2020 दिल्ली ने पंजाब टीम को हराया
11 29/09/2020 बेंगलुरु ने मुंबई को शिकस्त दी
12 18/10/2020 कोलकाता ने हैदराबाद को मात दी
13 18/10/2020 पंजाब ने मुंबई टीम को शिकस्त दी
14 25/04/2021 दिल्ली ने हैदराबाद को हराया

IPL में एक बार डबल सुपर ओवर हुआ

फैन्स को एक बार आईपीएल में डबल सुपर ओवर देखने को मिला था. यह रोमांचक मैच 2020 सीजन में पंजाब और मुंबई के बीच हुआ था. इस मैच में दोनों टीमों ने बराबर 176 रन बनाए थे. इसके बाद पहला सुपर ओवर हुआ. वह भी टाई रहा. इसके बाद दूसरे सुपर ओवर में पंजाब टीम ने बाजी मारी थी. यह मुकाबला दुबई में हुआ था.

किस टीम ने कितने सुपर ओवर खेले और जीते

Advertisement

पंजाब किंग्स: 4 सुपर ओवर खेले, 3 जीते
दिल्ली कैपिटल्स: 4 सुपर ओवर खेले, 3 जीते
मुंबई इंडियंस: 4 सुपर ओवर खेले, 2 जीते
कोलकाता टीम: 4 सुपर ओवर खेले, 1 जीता
राजस्थान रॉयल्स: 3 सुपर ओवर खेले, 2 जीते
सनराइजर्स हैदराबाद: 4 सुपर ओवर खेले, 1 जीता
बेंगलुरु टीम: 3 सुपर ओवर खेले, 1 जीता
चेन्नई सुपर किंग्स: 1 सुपर ओवर खेला, उसमें मैच में हार मिली

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement