scorecardresearch
 

LSG vs PBKS IPL 2023: नवाबों के शहर में 'सिकंदर' का धमाका, पंजाब ने लखनऊ को आखिरी ओवर में दी मात

पंजाब किंग्स ने एक रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को दो विकेट से हरा दिया. लखनऊ में खेले गए इस मैच में पंजाब को जीत के लिए 160 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने तीन गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. सिकंदर रजा ने कमाल का खेल दिखाते हुए पंजाब किंग्स के लिए 57 रनों की पारी खेली.

Advertisement
X
सिकंदर रजा
सिकंदर रजा

आईपीएल 2023 के 21वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दो विकेट से हरा दिया. 15 अप्रैल (शनिवार) को लखनऊ में खेले गए इस मैच में पंजाब को जीत के लिए 160 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने तीन गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. पंजाब किंग्स की जीत के हीरो सिकंदर रजा रहे, जिन्होंने 57 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

Advertisement

पंजाब किंग्स की यह पांच मैचों में तीसरी जीत रही और वह अंकतालिका में चौथे स्थान पर आ गई है. वहीं लखनऊ की टीम दूसरे स्थान पर कायम है. लखनऊ ने भी पांच मैच खेले है, जिसमें उसे तीन में जीत हासिल हुई. राजस्थान रॉयल्स की टीम बेहतर नेट-रनरेट के चलते अंकतालिका में पहले नंबर पर है.

पंजाब किंग्स की पारी:

160 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब रही और उसने तीन ओवर के अंदर ही दो विकेट खो दिया. अथर्व तायडे अपना खाता भी नहीं खोल पाए, वहीं प्रभसिमरन सिंह ने चार रनों का योगदान दिया. दोनों ही खिलाड़ियों को डेब्यू मैच खेल रहे युद्धवीर सिंह चरक ने आउट किया. उधर मैथ्यू शॉर्ट ने जरूर कुछ शॉट्स लगाए, लेकिन छठे ओवर की आखिरी गेंद पर के. गौतम ने उनकी पारी का अंत कर दिया. शॉर्ट ने 22 गेंदों पर 34 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल रहा. शॉर्ट के आउट होने के समय पंजाब का स्कोर 3 विकेट पर 45 रन था.

Advertisement

यहां से हरप्रीत सिंह भाटिया और सिकंदर रजा के बीच 30 रनों की पार्टनरशिप हुई. 22 रन बनाने वाले हरप्रीत को क्रुणाल पंड्या ने आउट किया. कप्तान सैम कुरेन  से बड़ी पारी की आस थी, लेकिन वह सिर्फ छह रन बनाकर रवि बिश्नोई की गेंद पर आउट हो गए. जितेश शर्मा भी 2 रन बनाकर चलते बने, जिससे पंजाब का स्कोर छह विकेट पर 122 रन हो गया.

शाहरुख खान ने अंत में जिताया मैच

सैम कुरेन के आउट होने के कुछ देर बाद सिकंदर रजा ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. सिकंदर रजा आईपीएल में अर्धशतक लगाने वाले जिम्बाब्वे के पहले बल्लेबाज बन गए. रजा 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हुए, तब टीम का स्कोर 139 रन था. रजा ने 41 गेंदों पर 57 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन सिक्स शामिल रहे. पंजाब को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 20 रन बनाने थे, ऐसे में शाहरुख खान ने कुछ तगड़े हिट्स लगाकर टीम को जीत दिला दी. शाहरुख ने 10 गेंदों पर 23 रन बनाए, जिसमें दो छक्के और एक चौका शामिल रहा.

पंजाब किंग्स के ऐसे गिरे विकेट्स: (161/8)
पहला विकेट- अथर्व तायडे 0 रन (0/1)
दूसरा विकेट- प्रभसिमरन सिंह (17/2)
तीसरा विकेट- मैथ्यू शॉर्ट 34 रन (45/3)
चौथा विकेट- हरप्रीत सिंह भाटिया 22 रन (75/4)
पांचवां विकेट- सैम कुरेन 6 रन (112/5)
छठा विकेट- जितेश शर्मा 2 रन (122/6)
सातवां विकेट- सिकंदर रजा 57 रन (139/7)
आठवां विकेट- हरप्रीत बराड़ 6 रन (153/8)

Advertisement

Points Table

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत काफी शानदार रही. कप्तान केएल राहुल और काइल मेयर्स ने पहले विकेट के लिए 7.4 ओवर में 53 रन जोड़े. स्पिन गेंदबाज हरप्रीत बराड़ ने काइल मेयर्स को आउट करके  काइल मेयर्स ने 23 गेंदों पर 29 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के और एक चौका शामिल रहा. कुछ ही देर बाद लखनऊ ने दीपक हुड्डा (2) का विकेट खो दिया, जो सिकंदर रजा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए.

62 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद केएल राहुल और क्रुणाल पंड्या के बीच 48 रनों की पार्टनरशिप हुई. हालांकि राहुल का योगदान इस पार्टनरशिप में ज्यादा रहा. उन्होंने पारी के 14वें ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाते हुए अपनी फिफ्टी पूरी की. कगिसो रबाडा ने 15वें ओवर में क्रुणाल पंड्या को आउट करके इस पार्टनरशिप को ब्रेक किया. क्रुणाल ने 17 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 18 रन बनाए. रबाडा ने उसी ओवर में निकोलस पूरन को भी शाहरुख खान के हाथों कैच आउट करा दिया.

केएल राहुल ने बनाए 74 रन

इसके बाद मार्कस स्टोइनिस (15) ने दो गगनचुंबी छक्के लगाए, लेकिन वह सैम कुरेन का शिकार बने. फिर केएल राहुल, कृष्णप्पा गौतम (1) और युद्धवीर सिंह (0) के विकेट भी लखनऊ की टीम ने गंवाए. लगातार विकेट्स गिरने के चलते लखनऊ की टीम आठ विकेट पर 159 रन ही बना सकी. केएल राहुल ने 56 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली, जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल रहा. पंजाब किंग्स के कप्तान सैम कुरेन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए.

Advertisement

पहला विकेट- काइल मेयर्स 29 रन (53/1)
दूसरा विकेट- दीपक हुड्डा 2 रन (62/2)
तीसरा विकेट- क्रुणाल पंड्या 18 रन (110/3)
चौथा विकेट- निकोलस पूरन 0 रन (111/4)
पांचवां विकेट- मार्कस स्टोइनिस 15 रन (142/5)
छठा विकेट- केएल राहुल 74 रन (150/6)
सातवां विकेट- कृष्णप्पा गौतम 1 रन (154/7)
आठवां विकेट- युद्धवीर सिंह चरक 0 रन (154/8)

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement