scorecardresearch
 

IPL 2023: धोनी, पंड्या, रोहित का कप्तानी में भौकाल... पर व्यक्तिगत प्रदर्शन में फिसड्डी, आंकड़े दे रहे गवाही

आईपीएल 2023 के 70 मुकाबलों के बाद प्लेऑफ और एलिमेनेटर के लिए चार टीमें गुजरात टाइटन्स, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस डिसाइड हो चुकी हैं. लेकिन, चारों ही टीमों के कप्तान हार्दिक पंड्या, एमएस धोनी, क्रुणाल पंड्या और रोहित शर्मा का व्यक्त‍िगत प्रदर्शन वैसा नहीं रहा है, जिसकी उनसे उम्मीद की जाती है.

Advertisement
X
MS Dhoni (IPL)
MS Dhoni (IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग की प्वाइंट्स टेबल में हार्द‍िक पंड्या की गुजरात टाइटन्स, एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स टॉप-2 पोजीशन पर रहीं. वहीं क्रुणाल पंड्या की लखनऊ सुपर जायंट्स तीसरे और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस चौथे नंबर पर रही. इस तरह ये चारों टीमें अभी ख‍िताबी मुकाबले की रेस में है.  

Advertisement

पर, आईपीएल के 70 मुकाबलों के बाद इन चारों ही टीमों के कप्तानों का परफॉरमेंस वैसा नहीं रहा है, जिसके लिए ये जाने जाते हैं. धोनी कई मैचों में निचले क्रम में ही बल्लेबाजी करने आए हैं. हार्द‍िक की कप्तानी तो शानदार रही, पर उनके बल्ले से सुनामी नहीं आई. रोहित शर्मा भी उस फ्लो में नजर नहीं आए, जिसके लिए वह व‍िख्यात हैं. क्रुणाल पहली बार IPL की कप्तानी संभाल रहे हैं.    

अब बारी-बारी से आपको बताते हैं इन चारों ही कप्तानों की व्यक्त‍िगत प्रदर्शन की कहानी , सबसे पहले बात हार्द‍िक पंड्या की.   

हार्दिक पंड्या का नहीं दिखा जलवा 

हार्द‍िक की टीम गुजरात आईपीएल की डिफेंडिंग चैम्प‍ियन है. 2022 में पहली बार में उन्होंने आईपीएल का ख‍िताब अपने नाम किया. हार्द‍िक ने इस बार 13 मैचों में महज 221 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 28.90 और स्ट्राइक रेट 130.77 है. इसकी तुलना अगर उनके पिछली बार के प्रदर्शन से करें तो यह बहुत खराब है. हार्द‍िक ने पिछली बार 15 मैचों में 44.27 के एवरेज से 487  रन जड़े थे. हार्द‍िक ने आईपीएल 2023 में केवल 3 विकेट लिए हैं. वहीं पिछले वर्ष उन्होंने 8 विकेट लिए. 

Advertisement

IPL


धोनी टॉप ऑर्डर में नहीं खेले, इस‍ल‍िए बल्ले से बने 103 रन 

IPL 2023 में धोनी ने 14 मैचों में 103 रन बनाए, धोनी ने महज 54 गेंदों का सामना किया. 8 बार वह नॉट आउट रहे. धोनी घुटने की चोट से भी आईपीएल में जूझते हुए दिख रहे हैं. धोनी से कई क्रिकेट एक्सपर्ट ने डिमांड की उन्हें थोड़ा ऊपर आकर खेलना चाहिए. लेकिन धोनी ने दिल्ली के ख‍िलाफ 10 मई को खेले गए मैच के बाद खुद ही बता दिया कि उनसे टीम मैनेजमेंट ने कहा कि है कि ज्यादा ना दौड़ें, क्योंकि यह फंडा टीम के लिए काम कर रहा है.

बहरहाल, धोनी ने अपनी कप्तानी में मथीशा पथ‍िराना, तुषार देशपांडे जैसे गेंदबाजों को तैयार किया, अपनी टीम को प्लेऑफ में भी पहुंचाया. लेकिन, धोनी का इस आईपीएल में बतौर ख‍िलाड़ी प्रदर्शन वैसा नहीं रहा है, जिसकी उनसे उम्मीद की जाती है. धोनी का बतौर बल्लेबाज सबसे खराब प्रदर्शन आईपीएल 2021 में था, जब उन्होंने 16 मैचों में 16.28 के एवरेज से 114 रन बनाए थे. 

IPL

क्रुणाल पंड्या कप्तानी में कितने हिट 

लखनऊ सुपर जायंट्स की इस आईपीएल में कप्तानी केएल राहुल ने संभाली थी. लेकिन वह टूर्नामेंट के बीच में इंजर्ड हो गए. उन्होंने 9 मैचों में 34.25 के एवरेज और 113.22 के सुस्त स्ट्राइक रेट से 274 रन बनाए.  फिर तीन मई को चेन्नई के ख‍िलाफ कमान क्रुणाल पंड्या ने संभाली. लेकिन वह इस मैच में 0 पर आउट हुए. क्रुणाल को मैच में गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला, क्योंकि मैच बार‍िश के कारण धुल गया था. उन्होंने इस आईपीएल में बतौर कप्तान 5 मैच खेले हैं. इनमें उन्हें 3 विकेट मिले हैं और 58 रन बनाए हैं. 

Advertisement

IPL


रोहित के प्रदर्शन में दिखा कंस‍िस्टेंसी का अभाव 

रोहित ने इस आईपीएल में अब तक 14  मैचों में 22.35 के एवरेज से 313 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा इस दौरान दो बार जीरो पर भी आउट हुए. रोहित ने इस दौरान रन तो बनाए हैं, लेकिन उस तरह बिल्कुल भी नहीं जिसकी उनसे उम्मीद की जाती है. सुनील गावस्कर ने उनके प्रदर्शन को देख यह सलाह तक दे डाली कि हिटमैन को रेस्ट करना चाहिए. 

28 मई को खेला जाएगा आईपीएल फाइनल 

गुजरात और चेन्नई के बीच आज (23 मई को) क्वालिफायर 1 मुकाबला खेला जाएगा. वहीं मुंबई और लखनऊ के बीच 24 मई को को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच पहला एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा. 26 मई का क्वाल‍िफायर 2 होगा, इसके बाद 28 मई को आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. 

 

Advertisement
Advertisement