scorecardresearch
 

Mukesh Kumar IPL 2023: जब गांव के लड़के ने डेब्यू में सहवाग को बोल्ड किया, फिर बन बैठा इस टीम का 'तुरुप का इक्का'

Village Cricketer in IPL 2023: गांव का एक लड़का आईपीएल की बदौलत करोड़पति क्रिकेटर बन गया. दिल्ली और हैदराबाद का जब 24 अप्रैल को आमना- सामना हुआ तो इस लड़के ने अपना हुनर दिखाया. दिल्ली की टीम ने इस लड़के को 5 करोड़ 50 लाख की कीमत में खरीदा था.

Advertisement
X
अक्षर पटेल के साथ बिहार के रहने वाले मुकेश कुमार (Pic: IPL)
अक्षर पटेल के साथ बिहार के रहने वाले मुकेश कुमार (Pic: IPL)

24 अप्रैल 2023 की तारीख, हैदराबाद का मैदान, IPL 2023 का मैच नंबर 34. मैच में दिल्ली कैपिटल्स और सनराजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने थीं, यानी आईपीएल के इस सीजन की दो फिसड्डी टीम. मैच आख‍िरी ओवर में जाकर फंस गया. हैदराबाद सनराइजर्स को दिल्ली कैपिटल्स के ख‍िलाफ जीत के लिए 13 रन चाहिए थे. दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने आख‍िरी ओवर के लिए ऐसे ख‍िलाड़ी पर व‍िश्वास किया, जिसका आईपीएल में बहुत ही हैरतअंगेज प्रदर्शन नहीं था. 

Advertisement

डेविड वॉर्नर ने आख‍िरी ओवर में गेंद मुकेश कुमार को सौंप दी. मुकेश इससे पहले का ओवर का कुटवा चुके थे, उन्होंने 15 रन दिए. लेकिन, आख‍िरी ओवर में उन्होंने वॉर्नर के विश्वास को कायम रखा और अपनी टीम को जीत दिला दी. दिल्ली कैपिटल्स के इस गेंदबाज ने महज 5 रन दिए और इस तरह अपनी टीम को 7 रनों से जीत दिला दी. मैच में उन्होंने 3 ओवर में कुल 27 रन द‍िए. इस बॉलिंग फिगर को बहुत महान नहीं कहा जा सकता है, लेकिन जिस दिलेरी से मुकेश कुमार ने गेंदबाजी की, उसे याद रखा जाएगा. 

IPL: इस टीम को तगड़ा झटका, ₹7.50 करोड़ की कीमत का तेजतर्रार ख‍िलाड़ी होगा OUT

दिल्ली कैपिटल्स के मुकेश कुमार (@IPL)

मुकेश कुमार बिहार के गोपालगंज जिले के काकरकुंड गांव के रहने वाले हैं. वह हाल में तब सुर्ख‍ियों में आए जब उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 5 करोड़ 50 लाख की कीमत में अपने पाले में किया था. जैसे ही दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हुए, वह सुर्ख‍ियों में छा गए. मुकेश का आईपीएल में शुरुआती साल है. वह अब तक 6 मैच खेले हैं और 5 विकेट झटक चुके हैं. 

Advertisement

मजाक-मजाक में कहा... और सहवाग को बोल्ड कर दिया

वैसे मुकेश कुमार पहली बार तब सुर्ख‍ियों में आए जब उन्होंने बंगाल के लिए खेलते हुए हरियाणा के ख‍िलाफ अपने रणजी डेब्यू मैच में वीरेंद्र सहवाग को बोल्ड कर दिया था. उन्होंने रणजी डेब्यू 30 अक्टूबर-2 नवम्बर के बीच खेले गए मैच में किया था. उन्होंने पहले मैच में कुल 5 विकेट झटके थे. एक वीडियो में वीरेंद्र सहवाग को आउट लेने के पीछे की प्लानिंग की बात बताई. मुकेश ने कहा- ड्रेसिंग रूम में अपनी टीम से मजाक-मजाक में कहा था कि मैं सहवाग को आउट कर दूंगा और मैंने आउट भी कर दिया. 

नेट बॉलर हुए शामिल फिर करोड़ों में हुई कीमत 

मुकेश कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया कि 2022 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम में वह बतौर नेट बॉलर शामिल हुए थे. मुकेश के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स के पर्स में तब उतना पैसा नहीं था. इस कारण वह उन्हें खरीद नहीं पाई थी. 

टेनिस बॉल से शुरुआत...सौरव गांगुली कनेक्शन 

मुकेश ने बताया कि शुरुआती क्रिकेट वह टेनिस बॉल से खेलते थे, उनका एक्सीडेंट भी हुआ था. जिसके बाद उनके पिता ने उन्हें कोलकाता बुला लिया. दरअसल, उनके पिता चाहते थे कि वह वहीं रहकर कुछ करें. मुकेश ने कहा कि एकबारगी को तो उनके पिता को लगा था कि वह ज्यादा मेहनत नहीं कर पाएंगे और क्रिकेट से तौबा कर देंगे,  लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. फिर मुकेश कुमार ने क्लब स्तर पर पर ही कोलकाता में क्रिकेट खेलना शुरू किया. 

Advertisement

साल 2014 की बात होगी, तब क्रिकेट एसोस‍िएशन ऑफ बंगाल के सच‍िव और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने विजन 2020 प्रोगाम की शुरुआत की थी. इसी विजन 2020 प्रोगाम के तहत मुकेश कुमार का सेलेक्शन हुआ था. 

वैसे मुकेश कुमार का जन्म बिहार के गोपालगंज में 12 अक्टूबर 1993 को हुआ था. वह घरेलू क्रिकेट में बंगाल की टीम का प्रत‍िन‍िध‍ित्व करते हैं. मुकेश ने अपना लिस्ट ए डेब्यू बंगाल के लिए यूपी के ख‍िलाफ 13 दिसंबर 2015 को किया था. लिस्ट ए में वह 24 मैचों में 26 विकेट ले चुके हैं. वहीं मुकेश फर्स्ट क्लास के 39 मैचों में 149 विकेट ले चुके हैं. 

 


 

Advertisement
Advertisement