Pakistani Cricketer in IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का आगाज 2 दिन बाद यानी 31 मार्च को होने वाला है. पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटन्स के बीच होगा. गुजरात की कमान हार्दिक पंड्या के हाथों में है.
हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) भी खत्म हुई है. पीएसएल में शाहीन शाह आफरीदी की कप्तानी में लाहौर कलंदर्स ने लगातार दूसरी बार खिताब जीता है. मगर यहां देखने वाली बात ये है कि क्रिकेट फैन्स पाकिस्तानी प्लेयर्स को आईपीएल में नहीं देख पाएंगे.
केकेआर में सबसे ज्यादा पाकिस्तानी प्लेयर खेले
दरअसल, 2008 आईपीएल सीजन के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते अच्छे नहीं रहे और राजनीतिक तनाव के चलते पाकिस्तानी प्लेयर्स को आईपीएल में मौका नहीं दिया गया है. मगर यहां बता दें कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल के पहले यानी 2008 सीजन में पहली और आखिरी बार मौका मिला था.
पहले सीजन में 8 टीमें थीं, जिनमें से पांच में ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों खेले थे. 2008 सीजन में शाहिद आफरीदी, शोएब मलिक और शोएब अख्तर समेत 11 खिलाड़ियों को मौका दिया गया था. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में सबसे ज्यादा 4 पाकिस्तानी क्रिकेटर खेले थे. इनमें सलमान बट, शोएब अख्तर, मोहम्मद हफीज और उमर गुल शामिल थे.
इन तीन टीमों में PAK प्लेयर्स को मौका नहीं मिला
राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम में 3 प्लेयर कामरान अकमल, यूनुस खान, सोहेल तनवीर को मौका मिला था. जबकि दिल्ली डेयरडेविल्स (DD) टीम में 2 प्लेयर्स मोहम्मद आसिफ और शोएब मलिक को जगह मिली थी. हैदराबाद की टीम डेक्कन चार्जर्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में 1-1 प्लेयर को जगह मिली थी. हैदराबाद ने शाहिद आफरीदी और बेंगलुरु टीम ने मिस्बाह उल हक को खिलाया था.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और मुंबई इंडियंस (MI) ही ऐसी टीमें थी, जिसमें कोई पाक क्रिकेटर शामिल नहीं था. तब सोहेल तनवीर ने एक मैच में 6 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था, जो 11 साल तक रहा था.
2008 में किस टीम में कितने पाकिस्तानी प्लेयर खेले
केकेआर में 4 प्लेयर खेले - सलमान बट, शोएब अख्तर, मोहम्मद हफीज और उमर गुल शामिल.
राजस्थान टीम में 3 प्लेयर - कामरान अकमल, यूनुस खान, सोहेल तनवीर.
दिल्ली टीम में 2 प्लेयर - मोहम्मद आसिफ और शोएब मलिक
- डेक्कन चार्जर्स में शाहिद आफरीदी और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में मिस्बाह उल हक खेले थे.