पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में अपनी दूसरी जीत हासिल की है. बुधवार (5 अप्रैल) को गुवाहाटी में खेले गए मुकाबले में पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 5 रनों से हरा दिया. 198 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम सात विकेट पर 192 रन ही बना सकी.
पंजाब ने इससे पहले अपने पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया था. पंजाब किंग्स की जीत के हीरो कप्तान शिखर धवन रहे जिन्होंने नाबाद 86 रनों की पारी खेली. वहीं नाथन एलिस ने भी चार विकेट लेकर जीत में अहम योगदान दिया. इस जीत के बाद पंजाब किंग्स अंकतालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.
That's that from Match 8. @PunjabKingsIPL win their second game on the trot as they beat #RR by 5 runs.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2023
Scorecard - https://t.co/Cmk3rElYKu #TATAIPL #RRvPBKS #IPL2023 pic.twitter.com/R9j1jFpt5C
राजस्थान ने पावरप्ले में ही गंवाए तीन विकेट
राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पावरप्ले में ही तीन विकेट गंवा दिए. अर्शदीप सिंह ने पहले यशस्वी जायसवाल को मैथ्यू शॉर्ट के हाथों कैच आउट कराया. फिर अर्शदीप ने दूसरे ओपनर आर. अश्विन को भी धवन के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया. यशस्वी ने 11 और अश्विन ने 0 रनों का योगदान दिया. इसके बाद जोस बटलर का महत्वपूर्ण विकेट राजस्थान रॉयल्स ने गंवा दिया. 19 रन बना चुके बटलर को नाथन एलिस ने कॉट एंड बोल्ड किया.
इसके बाद राजस्थान को 91 रनों के स्कोर पर चौथा झटका कप्तान संजू सैमसन के रूप में लगा, जो नाथन एलिस की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में मैथ्यू शॉर्ट को कैच दे बैठे. सैमसन ने 25 गेंदों पर 42 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल रहा. सैमसन को आउट करने के बाद नाथन एलिस ने रियान पराग (20) और देवदत्त पडिक्कल (21) के भी विकेट चटका दिए.
जुरेल-हेटमेयर ने लगभग पलट दी थी बाजी!
124 रनों पर छह विकेट गिरने के बाद राजस्थान के लिए जीत हासिल करना मुश्किल था, लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर ध्रुव जुरेल और शिमरॉन हेटमेयर ने 62 रनों की साझेदारी करके उम्मीदें जगा दीं. आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी. पहली दो गेंदों पर तीन रन ही बना. फिर अगली गेंद पर हेटमेयर रन आउट हो गए. आखिरी तीन गेंदों पर छह रन बने और पंजाब ने मैच जीत लिया. ध्रुव जुरेल 32 रन पर नाबाद रहे. वहीं हेटमेयर ने 36 रनों की पारी खेली.
IPL 2023 Points Table. pic.twitter.com/zraNoLD6ZE
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 5, 2023
प्रभसिमरन ने की जबरदस्त बैटिंग
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत काफी शानदार रही और उसके ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़े. युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने पारी के दूसरे ओवर में केएम आसिफ की गेंद पर सिक्स जड़कर अपने तेवर दिखाए और फिर इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में तीन चौकों और एक छक्के से 19 रन जोड़े. धवन ने भी ट्रेंट बोल्ट पर लगातार दो चौके मारे. प्रभसिमरन ने अश्विन पर लगातार दो चौकों से पांचवें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया.
22 साल के प्रभसिमरन ने युजवेंद्र चहल की गेंद पर दो रन के साथ सिर्फ 28 गेंद में आईपीएल अर्धशतक पूरा किया. प्रभसिमरन ने बोल्ट पर एक और छक्का जड़ा लेकिन होल्डर की गेंद पर जोस बटलर को कैच दे बैठे. प्रभसिमरन ने 60 रनों की पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाए. भानुका राजपक्षे सिर्फ एक रन बनाने के बाद धवन के शॉट पर गेंद दाएं हाथ में लगने से रिटायर्ड हर्ट हो गए.
...फिर धवन ने जड़ दिया अर्धशतक
जितेश शर्मा ने चहल पर दो चौकों के साथ 12वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया जबकि इसी ओवर में धवन ने भी गेंद को दर्शकों के बीच पहुंचाया. धवन ने चहल पर लगातार दो चौकों के साथ 36 गेंद में 48वां आईपीएल अर्धशतक बनाया. जितेश हालांकि चहल की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में बाउंड्री पर रियान पराग को कैच दे बैठे.
अश्विन ने इसके बाद सिकंदर रजा (01) को बोल्ड किया लेकिन धवन ने अंतिम ओवरों में कुछ अच्छे शॉट खेले. शिखर धवन ने 56 गेंदों पर नाबाद 86 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और तीन छक्के लगाए. होल्डर (29 रन पर दो विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे, वहीं अश्विन (25 रन पर एक विकेट) ने भी किफायती गेंदबाजी की.
नाथन एलिस ऑस्ट्रेलिया के इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं. एलिस ने अबतक चार वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेले हैं. प्रभसिमरन की बात करें तो वह घरेलू क्रिकेट में पंजाब का प्रतिनिधित्व हैं. प्रभसिमरन एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.