scorecardresearch
 

PBKS vs RR IPL 2023: धवन के बाद एलिस ने मचाया गदर... पंजाब ने रोमांचक मैच में राजस्थान को हराया

पंजाब किंग्स ने एक रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया. गुवाहाटी मेें हुए इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 198 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन वह सात विकेट पर 192 रन ही बना सकी. पंजाब किंग्स की जीत के हीरो कप्तान शिखर धवन और तेज गेंदबाज नाथन एलिस रहे.

Advertisement
X
PBKS Team
PBKS Team

पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में अपनी दूसरी जीत हासिल की है. बुधवार (5 अप्रैल) को गुवाहाटी में खेले गए मुकाबले में पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 5 रनों से हरा दिया. 198 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम सात विकेट पर 192 रन ही बना सकी.

Advertisement

पंजाब ने इससे पहले अपने पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया था. पंजाब किंग्स की जीत के हीरो कप्तान शिखर धवन रहे जिन्होंने नाबाद 86 रनों की पारी खेली. वहीं नाथन एलिस ने भी चार विकेट लेकर जीत में अहम योगदान दिया. इस जीत के बाद पंजाब किंग्स अंकतालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.

राजस्थान ने पावरप्ले में ही गंवाए तीन विकेट

राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पावरप्ले में ही तीन विकेट गंवा दिए. अर्शदीप सिंह ने पहले यशस्वी जायसवाल को मैथ्यू शॉर्ट के हाथों कैच आउट कराया. फिर अर्शदीप ने दूसरे ओपनर आर. अश्विन को भी धवन के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया. यशस्वी ने 11 और अश्विन ने 0 रनों का योगदान दिया. इसके बाद जोस बटलर का महत्वपूर्ण विकेट राजस्थान रॉयल्स ने गंवा दिया. 19 रन बना चुके बटलर को नाथन एलिस ने कॉट एंड बोल्ड किया.

Advertisement

इसके बाद राजस्थान को 91 रनों के स्कोर पर चौथा झटका कप्तान संजू सैमसन के रूप में लगा, जो नाथन एलिस की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में मैथ्यू शॉर्ट को कैच दे बैठे. सैमसन ने 25 गेंदों पर 42 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल रहा. सैमसन को आउट करने के बाद नाथन एलिस ने रियान पराग (20) और देवदत्त पडिक्कल (21) के भी विकेट चटका दिए.

जुरेल-हेटमेयर ने लगभग पलट दी थी बाजी!

124 रनों पर छह विकेट गिरने के बाद राजस्थान के लिए जीत हासिल करना मुश्किल था, लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर ध्रुव जुरेल और शिमरॉन हेटमेयर ने 62 रनों की साझेदारी करके उम्मीदें जगा दीं. आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी. पहली दो गेंदों पर तीन रन ही बना. फिर अगली गेंद पर हेटमेयर रन आउट हो गए. आखिरी तीन गेंदों पर छह रन बने और पंजाब ने मैच जीत लिया. ध्रुव जुरेल 32 रन पर नाबाद रहे. वहीं हेटमेयर ने 36 रनों की पारी खेली.

प्रभसिमरन ने की जबरदस्त बैटिंग

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत काफी शानदार रही और उसके ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़े. युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने पारी के दूसरे ओवर में केएम आसिफ की गेंद पर सिक्स जड़कर अपने तेवर दिखाए और फिर इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में तीन चौकों और एक छक्के से 19 रन जोड़े. धवन ने भी ट्रेंट बोल्ट पर लगातार दो चौके मारे. प्रभसिमरन ने अश्विन पर लगातार दो चौकों से पांचवें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया.

Advertisement

22 साल के प्रभसिमरन ने युजवेंद्र चहल की गेंद पर दो रन के साथ सिर्फ 28 गेंद में आईपीएल अर्धशतक पूरा किया. प्रभसिमरन ने बोल्ट पर एक और छक्का जड़ा लेकिन होल्डर की गेंद पर जोस बटलर को कैच दे बैठे. प्रभसिमरन ने 60 रनों की पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाए. भानुका राजपक्षे सिर्फ एक रन बनाने के बाद धवन के शॉट पर गेंद दाएं हाथ में लगने से रिटायर्ड हर्ट हो गए.

...फिर धवन ने जड़ दिया अर्धशतक

जितेश शर्मा ने चहल पर दो चौकों के साथ 12वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया जबकि इसी ओवर में धवन ने भी गेंद को दर्शकों के बीच पहुंचाया. धवन ने चहल पर लगातार दो चौकों के साथ 36 गेंद में 48वां आईपीएल अर्धशतक बनाया. जितेश हालांकि चहल की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में बाउंड्री पर रियान पराग को कैच दे बैठे.

अश्विन ने इसके बाद सिकंदर रजा (01) को बोल्ड किया लेकिन धवन ने अंतिम ओवरों में कुछ अच्छे शॉट खेले. शिखर धवन ने 56 गेंदों पर नाबाद 86 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और तीन छक्के लगाए. होल्डर (29 रन पर दो विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे,  वहीं अश्विन (25 रन पर एक विकेट) ने भी किफायती गेंदबाजी की.

Advertisement

नाथन एलिस ऑस्ट्रेलिया के इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं. एलिस ने अबतक चार वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेले हैं. प्रभसिमरन की बात करें तो वह घरेलू क्रिकेट में पंजाब का प्रतिनिधित्व हैं. प्रभसिमरन एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement