scorecardresearch
 

R Ashwin IPL 2023: 'बैन है तो मत खेलो...', ऑनलाइन Rummy को लेकर हुए सवाल पर भड़के आर. अश्विन

आईपीएल 2023 के एक मुकाबले में एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और 2008 की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में है. इस मुकाबले से पहले आर. अश्विन ने एक इंवेट में भाग लिया, जहां इस स्टार प्लेयर से ऑनलाइन गैंबलिंग और Rummy को लेकर भी सवाल किया गया.

Advertisement
X
रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में रोमांचक मुकाबलों का दौर जारी है. इस सीजन का 17वां मुकाबला एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और 2008 की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में है. इस मुकाबले में लोकल ब्वॉय रविचंद्रन अश्विन पर फैन्स की निगाहें होंगी. ऑफ स्पिनर आर. अश्विन राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं. 

Advertisement

इस मुकाबले से पहले 36 वर्षीय आर. अश्विन ने एक इंवेट में भाग लिया. यह इवेंट समर क्रिकेट कैम्प से जुड़े ऐप्स को लेकर था. इस इवेंट के दौरान अश्विन से ऑनलाइन गैंबलिंग और Rummy को लेकर भी सवाल किया गया, जिसपर आर. अश्विन भड़क गए. क्रिकेट से जुड़े ऑनलाइन गैंबलिंग के बारे में सवाल पूछे जाने पर अश्विन ने कहा, 'क्या आप सच्चाई जानना चाहते हैं या हेडलाइन चाहते हैं.'

मोबाइल फोन का आविष्कार किसने किया: अश्विन

रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि इवेंट किसी और चीज के लिए आयोजित किया गया, इस मुद्दे को यहां  क्यों उठाया जा रहा है. उन्होंने कहा, 'ऑनलाइन बच्चों के मैदान में नहीं जाने का कारण है. किसने मोबाइल फोन का आविष्कार किया. अगर हम मोबाइल फोन ले लेंगे तो तब भी क्या बच्चे मैदान में खेलने नहीं जाएंगे? हम केवल दिलचस्प समाचार ही क्यों देखते रहते हैं? वैसे तमिलनाडु  में ऑनलाइन गैंबलिंग पर बैन है. फैंटेसी ऐप, ऑनलाइन Rummy जैसे गेम खेलने पर 10 लाख का जुर्माना के साथ-साथ 3 साल की सजा का प्रावधान रखा गया है.

Advertisement

ऑनलाइन क्रिकेट गैंबलिंग बैन है तो मत खेलो: अश्विन

ऑनलाइन क्रिकेट गैंबलिंग को लेकर अश्विन ने कहा, 'अगर इसे प्रतिबंधित कर दिया गया है, तो मत खेलो. आप किसी और चीज के लिए सुर्खियां चाहते हैं.'अश्विन ने यह भी कहा कि एक अच्छी पहल के दौरान विवाद पैदा करना सराहनीय नहीं है. अश्विन कहते हैं, 'मैं यहां कुछ और मुद्दे को लेकर अपने विचार रखने के लिए आया हूं, लेकिन आप मुझे विवाद में डालने की कोशिश कर रहे हैं. यह उचित नहीं है.'12

वैसे आईपीएल के लीग मैच जारी हैं. 12 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाली मुकाबले की विजेता टीम अंकतालिका में टॉप पर पहुंच जाएगी. हालांकि, इसके लिए चेन्नई टीम को थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी होगी. यानी, अच्छे मार्जिन से मैच जीतना होगा. फिलहाल, लखनऊ सुपर जायंट्स   4 मैच में 3 जीत के साथ टॉप पर काबिज है.

वहीं राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अब तक 3 में से 2-2 मैच जीते हैं. मगर बेहतर नेट रनरेट के चलते संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम दूसरे नंबर पर है. वहीं महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई टीम फिलहाल पांचवें नंबर पर काबिज है.

Advertisement
Advertisement