लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2023 के एक रोमांचक मुकाबले में आरसीबी को एक विकेट से हरा दिया. बेंगलुरु में हुए मुकाबले में आरसीबी ने लखनऊ को 213 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने मैच की अंतिम गेंद पर हासिल कर लिया. लखनऊ की जीत के हीरो कैरेबियाई क्रिकेटर निकोलस पूरन रहे, जिन्होंने 19 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली. इस जीत के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अंकतालिका में पहले स्थान पर आ गई है.
मुकाबले में 213 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए लखनऊ की शुरुआत काफी खराब रही. पहले ओवर की तीसरी गेंद पर काइल मेयर्स को मोहम्मद सिराज ने बोल्ड कर दिया, जो अपना खाता भी नहीं खो पाए. फिर चौथे ओवर में वेन पार्नेल ने लखनऊ को डबल झटका दिया. पार्नेल ने पहले दीपक हुड्डा (9) को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट कराया. फिर एक गेंद बाद क्रुणाल पंड्या (0) भी इस साउथ अफ्रीकी गेंदबाज का शिकार बन गए. 23 रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद केएल और मार्कस स्टोइनिस ने 76 रनों की पार्टनरशिप करके पारी को संभाला.
Incredible scenes.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2023
Sum up that chase in one word 👇 #TATAIPL | #RCBvLSG pic.twitter.com/jL5WmOzJ9v
स्टोइनिस ने की काफी शानदार बैटिंग
स्टोइनिस ने काफी खतरनाक बैटिंग की और सिर्फ 30 गेंदों पर 65 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने छह चौके और पांच छक्के लगाए. स्टोइनिस का विकेट कर्ण शर्मा ने लिया. इसके बाद मोहम्मद सिराज ने 12वें ओवर की पहली गेंद पर केएल राहुल (18) को आउट करके लखनऊ का स्कोर पांच विकेट पर 105 रन कर दिया. यहां से लखनऊ की जीत मुश्किल लग रही थी, लेकिन निकोलस पूरने ने तूफानी फिफ्टी जड़कर टारगेट को बौना साबित कर दिया.
निकोलस पूरन ने मचाया गदर
पूरन ने सिर्फ 19 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली, जिसमें सात छक्के और चार चौके शामिल रहे. इस दौरान पूरन ने सिर्फ 15 गेंदों पर फिफ्टी पूरी कर ली, जो मौजूदा सीजन की सबसे तेज फिफ्टी रही. पूरन 17वें ओवर में सिराज की आखिरी गेंद पर आउट हुए, उस समय लखनऊ का स्कोर 189/6 रन था. यहां से आयुष बदोनी और जयदेव उनादकट के बीच 17 रनों की साझेदारी हुई. 19वें ओवर में वेन पार्नेल की चौथी गेंद पर बदोनी हिटविकेट हो गए जिससे मुकाबला फंस गया.
ऐसा रहा मैच का आखिरी ओवर
आखिरी ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए पांच रन बनाने थे और उसके तीन विकेट बाकी थे. हर्षल पटेल की पहली गेंद पर उनादकट ने एक रन लिया. वहीं दूसरी गेंद पर मार्क वुड बोल्ड हो गए. बिश्नोई ने तीसरी गेंद पर दो और चौथी गेंद पर सिंगल लिया. पांचवीं गेंद पर उनादकट कैच आउट हो गए. अब आखिरी गेंद पर एक रन बनाने थे, ऐसी स्थिति में आवेश खान ने बाय का एक रन लेकर टीम को जीत दिला दी.
𝗪𝗛𝗔𝗧. 𝗔. 𝗚𝗔𝗠𝗘 🤯🤯🤯@LucknowIPL pull off a last-ball win!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2023
A roller-coaster of emotions in Bengaluru 🔥🔥
Follow the match ▶️ https://t.co/76LlGgKZaq#TATAIPL | #RCBvLSG pic.twitter.com/96XwaYaOqT
कोहली ने दी ताबड़तोड़ शुरुआत
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी की शुरुआत काफी धमाकेदार रही. विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने मिलकर पावरप्ले में ही 56 रन बना डाले. इस दौरान विराट कोहली काफी आक्रामक मूड में दिखे और उन्होंने मार्क वुड और आवेश खान की गेंदों पर जमकर रन बनाए. इसके बाद भी कोहली और डु प्लेसिस की तूफानी बैटिंग जारी रही और दोनों ने 69 गेंदों पर 96 रनों की साझेदारी की. अमित मिश्रा ने विराट कोहली को स्टोइनिस के हाथों कैच आउट कराके इस पार्टनरशिप का अंत किया.
फिर मैक्सवेल-डु प्लेसिस का आया तूफान
कोहली ने 44 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली, जिसमें चार छक्के और इतने ही चौके शामिल रहे. विराट कोहली के आउट होने के बाद ग्लेन मैक्सवेल को बैटिंग के लिए भेजा गया और उन्होंने कप्तान डु प्लेसिस के साथ मिलकर चौके-छक्कों की बरसात जारी रखी. शुरुआत में संभल करके खेलने के बाद मैक्सवेल ने लखनऊ के गेंदबाजों को निशाने पर लेना शुरू किया. दूसरी ओर डु प्लेसिस पहले से ही सेट हो चुके थे. मैक्सवेल-डु प्लेसिस ने मिलकर ऐसी बैटिंग की, जिसका तोड़ लखनऊ के गेंदबाज नहीं खोज पाए.
नतीजतन आरसीबी ने 20 ओवर्स में दो विकेट पर 212 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया. मैक्सवेल ने सिर्फ 29 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली, जिसमें छह छक्के और तीन चौके शामिल थे. मैक्सवेल आखिरी ओवर में मार्क वुड की गेंद पर बोल्ड आउट हुए. फाफ डु प्लेसिस की बात करें तो उन्होंने 46 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 79 रनों की पारी खेली. इस दौरान डु प्लेसिस ने पांच छक्के और इतने ही चौके लगाए. डु प्लेसिस और मैक्सवेल के बीच 50 गेंदों पर 115 रनों की पार्टनरशिप हुई.
अब आजतक क्रिकेट एक्सचेंज की बात करते हैं. इस मैच के टॉप गेनर आरसीबी के तेज गेंदबाज वायने पार्नेल रहे, जिन्हें 19.3 फीसदी का फायदा हुआ. वहीं लखनऊ के युवा बल्लेबाज आयुष बदोनी दूसरे बड़े गेनर रहे और उनका स्टॉक 172.2 प्वाइंट तक पहुंच गया.
अगर टॉप लूजर्स की बात करें तो आरसीबी के ऑलराउंडर डेविड विली को इस मैच में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ, उनका शेयर 17.4 फीसदी गिरा और उनका प्राइस 246.22 तक चला गया. आवेश खान और क्रुणाल पंड्या टॉप-3 लूजर्स में रहे.
आईपीएल में सफतापूर्वक चेज किए गए पांच बड़े टारगेट:
224 राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स शारजाह 2020
219 मुंबई इंडियंस बनाम CSK दिल्ली 2021
215 राजस्थान रॉयल्स बनाम डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद 2008
213 लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम RCB बेंगलुरु 2023 *
211 LSG बनाम CSK मुंबई, 2022