scorecardresearch
 

रिंकू सिंह को अलीगढ़ के इस कोच ने सिखाई क्रिकेट की ABCD.... ये दोस्त बना मुफलिसी में मददगार

Rinku Singh IPL Coach: रिंकू सिंह ने शुरुआती क्रिकेट की A, B, C, D अलीगढ़ के स्टेडियम से सीखी. उनके कोच थे मसूदु जफर अमीनी. मसूदु अपने श‍िष्य के '5 गेंद, 5 छक्के' के कारनामे पर काफी खुश नजर आए. मसूदु ने रिंकू सिंह के शुरुआती दिन से लेकर IPL तक के सफर के बारे में 'आजतक' से एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंने कई किस्से भी साझा किए.

Advertisement
X
रिंकू सिंह अपने कोच मसूदु जफर अमीनी के साथ (Credit:Masooduz Zafar Amini)
रिंकू सिंह अपने कोच मसूदु जफर अमीनी के साथ (Credit:Masooduz Zafar Amini)

'... उसकी हिम्मत ही नहीं होती थी, थोड़ा घबराता था. शुरुआत में दूर से ही ग्राउंड में क्रिकेट की प्रैक्टिस देखता था. अलीगढ़ के स्टेडियम में करीब 10-12 साल पहले जब वो (रिंकू सिंह) मेरे पास कोचिंग के लिए आया था. 

Advertisement

ये बातें रिंकू सिंह को क्रिकेट की A,B, C, D सिखाने वाले कोच मसूदु जफर अमीनी (Masooduz Zafar Amini) ने कहीं. रिंकू सिंह के कोच मसुदू जब अपने चेले की आतिशी पारी (गुजरात के खिलाफ) के बारे में बात कर रहे थे, तो गर्व साफ तौर पर झलक रहा था.  

अलीगढ़ में मौजूद मसूदु जफर अमीनी ने 'आजतक' से अपने शि‍ष्य की सफलता पर एक्सक्लूसिव बात की. मसूदु वो शख्स हैं,  जिन्होंने अलीगढ़ में किक्रेट की नई पौध तैयार करने में अहम भूमिका निभाई है. मसूदु अपने श‍िष्य के कारनामे पर बेहद खुश दिखे, आवाज से ही इस बात का अंदाजा हो रहा था. उन्होंने कहा- मेरा सपना है कि मैं अपने रिंकू को इंडिया की व्हाइट जर्सी और ब्लू जर्सी में देखूं. 

'5 गेंदें, 5 छक्के', रिंकू ने अपने ही 'दोस्त' की उड़ाईं धज्जियां, दोनों में है UP कनेक्शन!

Advertisement
रिंकू सिंह अपने कोच के साथ (Credit: Masooduz Zafar Amini)

मसूदु ने शुरुआती दिनों को याद करते कहा- शुरुआत से ही वो नैचुरल टैलेंटेड और मैच फिनिशर था. मैच खत्म करके ही आता था. उसको क्रिकेट खेलने की भूख थी.

मसूदु ने एक किस्सा भी सुनाया- करीब 10-12 साल पहले अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने एक इंटर स्कूल टूर्नामेंट करवाया था. इस मैच में वो (रिंकू) अलीगढ़ मॉडर्न पब्लिक स्कूल की ओर से खेला. स्कूल ने उसका एडमिशन करवाया था. इस टूर्नामेंट के तीन मैचों में उसने लगातार नाबाद 50-50 रन बनाए. 

ये फोटो रिंकू सिंह के शुरुआती क्रिकेट खेलने के दौरान के हैं (Credit: Masooduz Zafar Amini)

'रिंकू भइया जिंदाबाद', श्रेयस ने VIDEO कॉल की, बोले- मेरे रोंगटे ...

मसूदु ने कहा कि इस परफॉरमेंस के बाद ही उनके जेहन में आया कि इसे (रिंकू सिंह) यूपी के अंडर-16 ट्रायल के लिए भेजा जाए. कानपुर के कमला क्रिकेट क्लब में उसका पहली बार में सेलेक्शन नहीं हुआ. लेकिन, अगले साल अंडर-16 में सेलेक्शन हो गया. फिर, यूपी की अंडर-19 में सेलेक्शन हुआ, बाद में यूपी के लिए रणजी ट्रॉफी भी खेली. अब वह IPL खेल रहा है.  

 

वो दोस्त जो बना रिंकू का मददगार ...
क्या किसी ने रिंंकू की शुरुआती समय में मदद की? इस सवाल पर मसूदु ने रिंकू के खास दोस्त जीशान का जिक्र किया. मसूदु ने कहा जीशान खुद भी क्रिकेट खेलता था, लेकिन उसने बाद में छोड़ दिया. अब वह बिजनेस कर रहा है. उन्होंने कहा कि क्रिकेट महंगा खेल है, ऐसे में जीशान ने रिंकू की हर कदम पर मदद की. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rinku 🧿 (@rinkukumar12)

6, 6, 6, 6, 6... रिंकू ने इस खिलाड़ी के बल्ले से जड़े 5 छक्के, VIDEO

'ये IPL है, तुम्हें टीम इंडिया के लिए फोकस करना है'
मसुदू ने कहा कि मैच  खत्म होने के बाद कल (9 अप्रैल) को भी फोन आया और आज (10 अप्रैल) को भी बात हुई थी. मैंने उससे यही कहा- अभी तो यह आईपीएल है, लेकिन मैं चाहता हूं तुम इंडिया खेलो... और मैच फिनिशर वाला रोल कायम रखो. मसूदु ने कहा कि उनकी दिली इच्छा है कि रिंकू आगे बढ़े और अलीगढ़ का नाम रोशन करे. 

ऐसा रहा है रिंकू का रिकॉर्ड 

RInku Singh Records: रिंकू सिंह ने अबतक के करियर में 40 फर्स्ट क्लास, 50 लिस्ट-ए और 78 टी-20 मैच खेले हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रिंकू ने 59 से ज्यादा के औसत से 2875 रन बनाए हैं, जिसमें सात शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रिंकू का बेस्ट स्कोर 163 रन नॉट आउट है. वहीं, लिस्ट-ए में रिंकू ने 53 के औसत से 1749 रन बनाए. लिस्ट-ए क्रिकेट में रिंकू ने 1 शतक और 16 अर्धशतक बनाए हैं. रिंकू ने टी-20 मैचों में 6 अर्धशतकों की मदद से 1392 रन बनाए हैं. 

 

Advertisement
Advertisement