रिंकू सिंह ने IPL में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ जो कारनामा कर दिखाया, उससे यह माना जाने लगा है कि भारतीय क्रिकेट को नया सितारा मिल गया है. 5 गेंदों पर पर 5 छक्के मारने वाले रिंकू सिंह की शुरुआती जिंदगी इतनी आसान नहीं रही है. अलीगढ़ में उनकी शुरुआती जिंदगी मुफलिसी में बीती है. नौबत तो यहां तक आ गई थी कि कभी रिंकू सिंह को पोछा लगाने की जॉब भी करनी पड़ गई.
'जियो सिनेमा' पर एक इंटरव्यू में रिंकू सिंह ने अपनी लाइफ जर्नी को लेकर कई बातें शेयर कीं. रिंकू सिंह ने कहा कि उनकी मां थोड़ा बहुत सपोर्ट करती थी, लेकिन पापा क्रिकेट को बिल्कुल सपोर्ट नहीं करते थे. पहली बार वह जब कानपुर टूर्नामेंट खेलने गए तो उनकी मां ने पड़ोस की एक आंटी से 1000 रुपए उधार मांगकर भेजा था. रिंकू ने यहां तक कह दिया कि पापा क्रिकेट खेलने के नाम पर खूब मारते थे. पापा का कहना था कि पढ़ाई पर फोकस करो.
'5 गेंद, 5 छक्के', रिंकू ने अपने ही 'दोस्त' की उड़ाई धज्जियां, दोनों में है UP कनेक्शन!
रिंकू इस इंटरव्यू में बात करते हुए कई बार इमोशनल भी हुए. उन्होंने कहा- मेरा भाई कोचिंग में काम करता था. एक बार वह उन्हें जॉब के लिए ले गया. यहां उन्हें पोछा लगाने की जॉब मिली लेकिन, उनका इस जॉब में बिल्कुल मन नहीं लगा. इसके बाद वह यह जॉब छोड़कर आ गए और पूरा फोकस किक्रेट की तरफ कर दिया.
6, 6, 6, 6, 6... रिंकू ने इस खिलाड़ी के बल्ले से जड़े 5 छक्के, VIDEO
2012 में आया यूटर्न, जब पापा हुए खुश ...
इस इंटरव्यू में रिंकू सिंह ने बताया कि साल 2012 में वह एक स्कूली टूर्नामेंट में खेले, यहां उनका परफॉरमेंस बहुत शानदार रहा. जिसके बाद उन्हें प्राइज में बाइक मिली थी. उस दिन के बाद से पापा ने डांट लगानी बंद कर दी थी.
बेस प्राइज में 10 लाख में बिका, सारा कर्जा चुका दिया...
रिंकू सिंह को पहली बार IPL में पंजाब की टीम ने 2017 में 10 लाख रुपए के बेस प्राइज में खरीदा था. रिंकू ने उस पल को याद करते हुए कहा- इतने पैसों की मेरे लिए बहुत कीमत थी. इससे मैंने सारा कर्ज चुका दिया. इसके बाद उन्हें KKR ने 80 लाख रुपए में खरीदा. रिंकू ने कहा- मुझे जब यह कीमत मिली तो उम्मीद नहीं थी कि मैं इतने में बिक जाऊंगा. मैं तो सोच रहा था कि 20-25 का बिकूंगा. इन 80 लाख से घर बनवाया, पापा को कार दिलवाई. उनका बहुत मन था कार लेने का, वह बहुत खुश हुए थे. रिंकू सिंह ने माना कि आईपीएल खेलने से उनकी जिंदगी बदल गई है.
रिंकू का जन्म 12 अक्टूबर 1997 के अलीगढ़ शहर में हुआ था. वह 5 भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर हैं. रिंकू के पिता की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. वह गैस सिलेंडर की सप्लाई का काम करते थे.
टीम इंडिया में मिल सकता है मौका
रिंकू सिंह ने अबतक 40 फर्स्ट क्लास, 50 लिस्ट-ए और 78 टी20 मैच खेले हैं. फर्स क्लास क्रिकेट में रिंकू ने 59.89 के एवरेज से 2875 रन बनाए हैं, जिसमें सात शतक और 19 अर्धशतक शामिल रहे. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रिंकू का बेस्ट स्कोर नाबाद 163 रन रहा है. वहीं, लिस्ट-ए में रिंकू ने 53 के एवरेज से 1749 रन बनाए. लिस्ट-ए क्रिकेट में रिंकू सिंह के नाम पर 1 शतक और 16 अर्धशतक दर्ज हैं. रिंकू ने टी20 मैचों में 6 अर्धशतकों की बदौलत 1392 रन बनाए. रिंकू यदि शानदार प्रदर्शन जारी रखते हैं तो टीम इंडिया की ओर से खेलने के लिए भी उन्हें बुलावा आ सकता है.