scorecardresearch
 

IPL 2023 KKR Vs SRH: रिंकू सिंह इस बार नहीं पलट पाए केकेआर की किस्मत, 13.25 करोड़ के ब्रुक की 'बवंडर पारी'

IPL 2023 KKR vs SRH Match 19 Analysis: ईडन गार्डन्स में 14 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और हैदराबाद सनराइजर्स के बीच खेले गए मैच में वो पूरा मसाला था, जिसकी लोग उम्मीद कर रहे थे. इस आईपीएल सीजन के सबसे बड़े स्टार बन चुके रिंकू सिंह अपने बल्ले से मैच पलटते-पलटते रह गए. रिंकू ने अपने कप्तान नीतीश राणा संग करिश्मा लगभग कर ही दिया था. पर, वह हैरी ब्रुक्स के 100 को ओझल नहीं कर पाए.

Advertisement
X
KKR के रिंकू सिंह ने अपनी पारी से फिर जीता दिल (@IPL)
KKR के रिंकू सिंह ने अपनी पारी से फिर जीता दिल (@IPL)

Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad, 19th Match analysis: आख‍िरी ओवर थे, केकेआर के रिंकू सिंह क्रीज पर थे. सभी उम्मीद कर रहे थे कि सनराइजर्स हैदराबाद के ख‍िलाफ भी रिंकू सिंह मैच को पलट देंगे. पूरी ताकत लगाकर रिंकू कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन्स गार्डन में खेले. कई लोगों के दिल में उम्मीद थी कि 'अलीगढ़ का लड़का' फिर से वो कारनामा कर द‍िखाएगा जो उसने गुजरात टाइटन्स के ख‍िलाफ किया था. रिंकू डटकर खेले, लड़कर खेले. 

Advertisement

नीतीश राणा के साथ मिलकर उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के परखच्चे लगभग उड़ा ही दिए थे. पर, आख‍िरी ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद के उमरान मलिक ने प्रेशर झेल लिया. नतीजतन, हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 23 रनों से हरा दिया. केकेआर के सामने आख‍िरी ओवर में 32 रन की पहाड़ जैसी चुनौती थी. 

 

बहरहाल, IPL के मैच नंबर 19 के सबसे बड़े हीरो रहे 13.25 करोड़ रुपए कीमत के हैरी ब्रुक (Harry Brook ), जो अब तक IPL के 3 मैचों में (13+3+13) 29 रन ही बना सके थे. इंग्लैंड की ओर से खेलने वाले हैरी ब्रुक ने आईपीएल 2023 का पहला शतक (IPL 2023 First century) ठोक दिया. हैरी ने 55 गेंदों पर 100 रन जड़े. इसमें 12 चौके और 3 छक्के शामिल रहे इसकी बदौलत इस मैच में हैदराबाद ने आईपीएल 2023 का सबसे बड़ा स्कोर (IPL 2023 Highest Team score) 228/4 खड़ा कर दिया. 

Advertisement

हैदराबाद की पारी में हैरी ब्रुक की बैटिंग के अलावा दूसरे बड़े हीरो रहे कप्तान एडेन मार्करम, उन्होंने 26 गेंदों पर 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इसमें 2 चौकों के अलावा 5 रॉकेट छक्के शामिल रहे. एडेन ने हैरी के साथ 72 रन की पार्टनरश‍िप की. इसके अलावा अभ‍िषेक शर्मा ने भी 17 गेंदों पर 32 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं हेनरिक क्लासन ने भी 6 गेंदों पर 16 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by IPL (@iplt20)

इससे पहले कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. कोलकाता की ओर से केवल आंद्रे रसेल सबसे सफल गेंदबाज रहे. ज‍िन्होंने 33 रन देकर तीन विकेट (मयंक अग्रवाल: 9, राहुल त्रिपाठी: 9, अभिषेक शर्मा: 32) लिए. रसेल के अलावा वरुण चक्रवर्ती को एक सफलता मिली. उन्होंने एडेन मार्करम को आउट किया. आंद्रे रसेल अपने ओवर पूरे नहीं कर पाए और चोटिल हो गए. 

IPL: विकेट लेते ही धड़ाम हुआ KKR का ये भौकाली क्रिकेटर, फिर... 

केकेआर के सामने था पहाड़ जैसा लक्ष्य
केकेआर के सामने 229 रनों का पहाड़नुमा लक्ष्य था. लेकिन, उनकी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. 3.3 ओवर में 20 रनों के अंदर केकेआर के तीन बल्लेबाज चलते बने. रहमानुल्लाह गुरबाज (0) तो पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर उमरान मलिक को कैच दे बैठे. 

Advertisement

इसके बाद केकेआर के इम्पैक्ट प्लेयर वेंकटेश अय्यर (10) रन कुछ कमाल नहीं कर सके और जनसेन का श‍िकार बन गए. सुनील नरायन (0) को प्रमोट किया गया पर वह भी पहली ही गेंद पर भी कप्तान एडेन मार्करम को कैच दे बैठे. 

कप्तान नीतीश ने उमरान मलिक के एक ओवर में मारे 28 रन 
कप्तान नीतीश राणा (75) एक छोर पर टिक कर और धुआंधार बल्लेबाजी करने की कोश‍िश में लगे हुए थे. नीतीश राणा ने उमरान मलिक के पहले ही ओवर (केकेआर की पारी का छठा ओवर) में उनको निशाने पर लिया और 28 रन (4,6,4,4,4,6 ) जड़ दिए. इस दौरान नीतीश, नाराणन जगदीशन के साथ मिलकर स्कोर बोर्ड को 82 रन तक ले गए. फिर इसी स्कोर पर जगदीशन (36) आउट हो गए. इसके बाद आए आंद्रे रसेल (3 रन) बनाकर मार्कंडेय का श‍िकार हुए. रसेल ने इस आईपीएल में अब तक 4 मैचों में 10 रन बनाए हैं. 

विराट को देख शरमाने लगा पोंटिंग का बेटा, पंत बोले- दिल्ली के लिए खेलेगा

59 गेंदों पर चाहिए थे 133 रन, क्रीज पर रिंकू- राणा 
रसेल जब आउट हुए तब स्कोर 96/1 (10.1 ओवर था). इसके बाद क्रीज पर रिंकू सिंह आए. यहां से KKR को 59 गेंदों में 133 रन चाहिए थे. फिर नीतीश और रिंकू ने बैटिंग के गियर चेंज किए और 165 रनों तक स्कोर को लेकर. 17 ओवर में नीतीश राणा (71 रन, 5 चौके, 4 छक्के) नटराजन की गेंद पर वाश‍िंगटन सुंदर को कैच दे बैठे.  

Advertisement

आख‍िरी के ओवर्स में रिंकू सिंह ने KKR के लिए फिर से वही मैजिक क्रिएट करने की कोशिश की. लेकिन इस बार वह सफल नहीं हो सके. आख‍िरी ओवर में केकेआर को जीत के लिए 32 रन चाहिए थे. पर वह हैदराबाद के स्कोर से 23 रन पीछे रह गई. रिंकू सिंह 58 रन (31 गेंद, 4 चौके, 4 छक्के) बनाकर नॉट आउट लौटे.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by IPL (@iplt20)

वैसे KKR को अपनी पारी के दौरान SRH के फील्डर्स को भी थैंक्स कहना चाहिए. क्योंकि उन्होंने खूब कैच टपकाए. हैदराबाद की ओर से मार्को जनसेन और मयंक मार्कंडेय को दो-दो विकेट मिले. वहीं भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक को एक-एक सफलता मिली. 

 

Advertisement
Advertisement