scorecardresearch
 

Rishabh pant IPL 2023: जब-जब गरजा ऋषभ पंत का बल्‍ला, दिल्‍ली का दिखा जलवा, पर इस बार ...

Rishabh pant delhi capitals record: IPL में ऋषभ पंत के बिना खेलने उतरी दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टूर्नामेंट में शुरुआत बेहद खराब रही है. टीम दोनों ही मैच हार चुकी है. देखा जाए तो पंत की कमी टीम को साफ तौर पर खल रही है. पंत जब से दिल्‍ली की ओर से खेल रहे हैं, उनका व्‍यक्तिगत प्रदर्शन तो शानदार रहा ही है. वहीं, दिल्‍ली की टीम भी पटरी पर दिखी है.

Advertisement
X
ऋषभ पंत इस बार आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं (Credit: Instagram)
ऋषभ पंत इस बार आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं (Credit: Instagram)

Rishabh Pant Delhi Capitals IPL Form: दिल्‍ली कैपिटल्‍स की जिस तरह इस आईपीएल सीजन में शुरुआत हुई है. उसे देख ऐसा लग रहा है कि ऋषभ पंत को टीम मिस कर रही है. क्‍योंकि जब-जब पंत चलते हैं दिल्‍ली कैपिटल्‍स (पूर्व में दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स) का प्रदर्शन भी बेहतर रहा है. 

Advertisement

डेविड वार्नर की कप्‍तानी में खेल रही दिल्‍ली कैपिटल्‍स IPL 2023 के दोनों ही शुरुआती मैच हार चुकी है. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहला मैच 50 रन से हार गई. वहीं, गुजरात टाइटन्स ने 11 गेंद पहले ही 6 विकेट से मात दी. 

ऋषभ पंत सड़क‍ हादसे के बाद IPL से बाहर हो चुके हैं. पंत का हालिया फॉर्म जैसा भी रहा, लेकिन वह IPL में दिल्‍ली के लिए बेहद जबरदस्‍त रहे हैं. पंत ने आईपीएल में डेब्‍यू भी दिल्‍ली के लिए 2016 में किया था. यह पंत का फॉर्म ही था कि वह लगातार टीम के साथ बने रहे और 2021 में उन्‍हें टीम की कप्‍तानी भी सौंप दी गई. 

जब पंत चले तो दिल्‍ली का ऐसा रहा IPL में प्रदर्शन -

IPL 2016: ऋषभ पंत पहली बार दिल्‍ली के लिए खेलते हुए नजर आए. इस सीजन में उन्‍होंने 10 मैचों में 198 रन बनाए. 8 टीमों में दिल्‍ली छठे नंबर पर रही. 

IPL 2017: इस सीजन में पंत ने 165 के ज्‍यादा के स्‍ट्राइक रेट से 14 मैचों में 366 रन बनाए. दिल्‍ली की टीम आठ टीमों में छठे नंबर पर रही. 

IPL 2018: आईपीएल के इस सीजन में पंत ने 14 मैच में 684 रन रन बनाए. पंत ऑरेंज कैप लेने से तो चूक गए, लेकिन उनके प्रदर्शन की खूब तारीफ हुई. हालांकि दिल्ली 8वें नंबर पर रही. 

IPL 2019: पंत ने 16 मैच खेले और 488 रन बनाए. आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली तीसरे नंबर पर पहुंच गई. सात साल बाद दिल्‍ली की टीम पहली बार प्लेऑफ में पहुंची थी. 

IPL 2020: आईपीएल के इस सीजन में टीम रनर अप रही. वहीं पंत ने भी 14 मैच में 343 रन बना डाले. 

IPL 2021: दिल्‍ली का प्रदर्शन 2021 में ठीक रहा और वह टूर्नामेंट में तीसरे नंबर पर रही. पंत ने इस सीजन में 16 मैच में 419 रन ठोंक दिए. 

IPL 2022: पंत ने 14 मैच में 340 रन बनाए और उनकी कप्‍तानी में खेल रही टीम रही 5वें नंबर पर रही. 

Advertisement


ऐसा है पंत का आईपीएल में प्रदर्शन 

मैच: 98    
रन: 2838    
सर्वाधिक रन: 128*    
औसत: 34.61
स्‍ट्राइक रेट: 147.97    
शतक: 1 
अर्धशतक: 15 
कैच: 64
स्‍टम्‍प: 18 

पंत का टेस्‍ट में प्रदर्शन 

मैच: 33 
रन: 2271 
कैच: 119 
स्‍टम्‍प: 14 

पंत का वनडे में प्रदर्शन 

वनडे: 30 
रन: 865 
कैच: 26 
स्‍टम्‍प: 1

ऋषभ का टी-20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन

मैच: 66 
रन: 987 
कैच: 27 
स्‍टम्‍प:9 

ऋषभ पंत का पिछले साल 30 दिसंबर को रूड़की के पास एक्‍सीडेंट हो गया था. इस हादसे में उनकी मर्सिडीज कार में आग लग गई थी. पंत शीशा तोड़कर कार से बाहर निकले थे. इसके बाद उनको देहरादून के मैक्‍स अस्‍पताल में भर्ती किया गया था. उसके बाद से ही वह किक्रेट से दूर हैं. पंत हाल में दिल्‍ली में गुजरात टाइटन्‍स के खिलाफ हुए मैच में अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए स्‍टैंड में पहुंचे थे. 

 

Advertisement
Advertisement