IPL 2023 RR vs PBKS Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में आज (5 अप्रैल) राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. यह इन दोनों ही टीमों का दूसरा मैच रहेगा.
पंजाब और राजस्थान ने अपना पहला मैच जीत लिया है. अब दूसरे मैच में पंजाब के कप्तान शिखर धवन और राजस्थान के कैप्टन संजू सैमसन मजबूत प्लेइंग-11 के साथ मैदान पर उतरेंगे. इसी मैच में आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर सैम करन भी उतरने वाले हैं.
करन को पंजाब ने 18.50 करोड़ में खरीदा
आईपीएल 2023 मिनी नीलामी में पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये की बोली लगाकर इंग्लिश तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर सैम करन को खरीदा था. सैम करन का इस सीजन में यह दूसरा मैच है. पिछले मुकाबले में उन्होंने तीन ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें 38 रन देकर सिर्फ एक विकेट लिया था.
दोनों टीम में कौन हो सकते हैं इम्पैक्ट प्लेयर
यदि राजस्थान टीम पहले बैटिंग करते ही तो वह अपनी प्लेइंग इलेवन में देवदत्त पडिक्कल को शामिल कर सकती है. यदि उसकी पहले गेंदबाज आती है, तो फिर पडिक्कल की जगह संदीप शर्मा या मुरुगन अश्विन को मौका मिल सकता है. इन दोनों को ही इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
Time to get behind the 🦁s again! 💪
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 5, 2023
We are ready to show our jazba in Guwahati. 🔥#RRvPBKS #JazbaHaiPunjabi #SaddaPunjab #TATAIPL pic.twitter.com/nIml5BT1G0
इसी तरह पंजाब टीम भी यदि पहले बैटिंग करती है, तो प्लेइंग इलेवन में भानुका राजपक्षा को मौका मिल सकता है. मगर पहले गेंदबाजी आती है, तो फिर उनकी जगह ऋषि धवन को मौका दिया जा सकता है. इन दोनों को ही इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल/संदीप शर्मा (इम्पैक्ट प्लेयर), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ और युजवेंद्र चहल.
पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), भानुका राजपक्षा/ऋषि धवन (इम्पैक्ट प्लेयर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सिकंदर रजा, सैम करन, एम शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और कगिसो रबाडा.
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स स्क्वॉड
राजस्थान टीम: संजू सैमसन (कप्तान), अब्दुल बासित, मुरुगन अश्विन, रविचंद्रन अश्विन, केएम आसिफ, ट्रेंट बोल्ट, जोस बटलर, केसी करियप्पा, युजवेंद्र चहल, डोनोवन फरेरा, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, ओबेद मैकॉय , देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, कुणाल सिंह राठौर, जो रूट, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, कुलदीप सेन, आकाश वशिष्ठ, कुलदीप यादव और एडम जाम्पा.
पंजाब टीम: शिखर धवन (कप्तान), अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, राज बावा, राहुल चाहर, सैम करन, ऋषि धवन, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार, हरप्रीत सिंह, वी कावेरप्पा, लियाम लिविंगस्टोन, मोहित राठी, प्रभसिमरन सिंह, कागिसो रबाडा, भानुका राजपक्षा, एम शाहरुख खान, जितेश शर्मा, शिवम सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, सिकंदर रजा और अथर्व तायडे.