Sara tendulkar Shubman gill: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में मंगलवार (25 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच मैच खेला गया. इस मैच में गुजरात टीम के ओपनर शुभमन गिल छाए रहे, जिन्होंने तूफानी अंदाज में फिफ्टी जमाई, हालांकि वो पारी को लंबी नहीं ले जा सके.
स्पिनर कुमार कार्तिकेय ने गिल को कैच आउट कराया. गिल 34 गेंदों पर 56 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इस मैच में मुंबई के लिए पहला ओवर अर्जुन तेंदुलकर ने किया था. इसी तरह दोनों के आमने-सामने आते ही सोशल मीडिया एक्टिव हो गया और अर्जुन की बहन और सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा ट्रेंड में आ गईं.
सारा, गिल और अर्जुन के मीम्स वायरल
गिल, अर्जुन और सारा को लेकर मीम्स वायरल होने लगे. बता दें कि ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि सोशल मीडिया पर सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल का नाम हमेशा से ही जोड़ा जाता रहा है. दावा है कि सारा और गिल डेट कर रहे हैं, जबकि इस बात की पुष्टि कभी नहीं हुई, जो अब तक अफवाह ही रही हैं.
*Fifty by Shubman Gill*
— Arun Singh (@ArunTuThikHoGya) April 25, 2023
Sachin Tendulkar to Sara pic.twitter.com/pYGFa3REF9
Sara after Shubman Gill fifty be like.#MIvsGT #IPL2023 #GTvsMI pic.twitter.com/IB8FtF5zWi
— Ashutosh Srivastava 🇮🇳 (@sri_ashutosh08) April 25, 2023
Sara Tendulkar's support in today's match.#GTvMI #MIvsGT #SaraTendulkar pic.twitter.com/9waDaDodJV
— Tehseen Qasim (@Tehseenqasim) April 25, 2023
Sara Tendulkar while watching match between Shubman Gill and Arjun Tendulkar 😂❤️🔥#MIvsGT pic.twitter.com/3KPDwGAfu4
— ᴍɪʀ ʜᴀᴅɪ⚡ (@mir_hadi0417) April 25, 2023
इन्हीं सब खबरों के बीच जब अर्जुन और गिल आमने-सामने आए, तो सारा तेंदुलकर ट्रेंड में आ गईं. एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें ईशान किशन गिल को थप्पड़ मारते हैं, अर्जुन हंसते हुए दिखे.
Whoever wins today,Sara will be happy🙂🙂#MIvsGT pic.twitter.com/jgS9TQXPMB
— Puja 🦋 (@Puja20052) April 25, 2023
Sara Tendulkar seeing Arjun getting a wicket and Shubman Gill's half century. pic.twitter.com/p0gzDzXRyz
— Satyam Singh (@MyFreakyTweets) April 25, 2023
सोशल मीडिया सेंसेशन हैं सारा
बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर ने इसी सीजन से IPL में डेब्यू किया है. उन्हें चीयर करने के लिए सारा हर मैच में स्टेडियम मौजूद रहती हैं. सारा सोशल मीडिया सेंसेशन भी हैं और लगातार इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं. वो वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं. सारा ने मुंबई और लंदन से पढ़ाई पूरी की है. उनके बॉलीवुड में डेब्यू की भी खबरें आती रहती हैं, मगर इसकी भी पुष्टि नहीं हुई.
Sachin and Sara watching Shubman Gill 💀#MIvsGT #GTvMI pic.twitter.com/QpuKYgMvFK
— Ankit (@revengeseeker77) April 25, 2023