रवींद्र जडेजा को लेकर ट्विटर पर क्रिकेट फैन्स ने Come to RCB (आरसीबी में आ जाओ) हैशटैग ट्रेंड करवा दिया. ट्विटर पर रवींद्र जडेजा को लेकर फैन्स ने मांग कर डाली कि उन्हें RCB में आ जाना चाहिए. जडेजा को लेकर ट्विटर पर फैन्स ने हैशटैग Come to RCB के साथ ट्वीट किया. दरअसल, कुछ दिनों से इस बात की खबरें सामने आ रही हैं कि रवींद्र जडेजा का चेन्नई के फैन्स सपोर्ट नहीं कर रहे हैं.
इसी बीच 'सर जडेजा' के एक ट्ववीट से सनसनी मच गई है, जो उन्होंने 'मोस्ट वैल्युएबल असेट ऑफ द मैच' का अवॉर्ड जीतने के बाद किया.
वहीं धोनी के साथ भी सर जडेजा की अनबन की खबरें सामने आईं, हालांकि गुजरात के खिलाफ मैच में धोनी और जडेजा में विवाद जैसी कोई चीज देखने को नहीं मिली. लेकिन मैच के बाद जडेजा ने एक ट्वीट कर दिया. जिससे इस बात की संभावनाएं जोर पकड़ने लगी हैं कि 'सर जडेजा' चेन्नई के फैन्स से सपोर्ट नहीं मिलने के कारण खुश नहीं हैं.
क्लिक करें: धोनी की खोज 'बेबी मलिंगा' का IPL में खौफ! बन बैठा डेथ ओवर्स की सुनामी
रवींद्र जडेजा को लेकर Come to RCB हैशटैग 24 मई को काफी देर तक ट्विटर पर ट्रेंड करता रहा. रवींद्र जडेजा को लेकर एक यूजर ने लिखा- उन्हें चेन्नई के फैन्स का सपोर्ट नहीं मिल रहा है. वहीं एक ट्विटर यूजर ने यहां तक लिख दिया कि आरसीबी में आ जाओ, आपकी भगवान की तरह पूजा करेंगे.
क्लिक करें: धोनी मैदान में अम्पायर से 'भिड़े', 4 मिनट तक रुक गया मैच
"कोहली CSK की टीम में आ जाएं'
दूसरे यूजर ने लिखा- RCB फैन्स चाह रहे हैं कि जड्डू उनकी टीम में आ जाएं, वहीं चेन्नई के फैन्स कह रहे हैं कोहली को ट्रॉफी जीतनी है तो CSK में आ जाएं.
हाल में धोनी के साथ रवींद्र जडेजा की तनातनी की खबरें सामने आई थीं. हालांकि गुजरात के खिलाफ मैच में इसका कोई असर नहीं दिखा.
धोनी से अनबन की खबरों के बीच जडेजा ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था- कर्मों का फल जल्दी या देर से, पर मिलता जरूर है.
Definitely 👍 pic.twitter.com/JXZNrMjVvC
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) May 21, 2023
इस पर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिबावा ने भी ट्विटर पर रिएक्शन दिया था और लिखा- अपने रास्ते को फॉलो करो. जिसके बाद कई तरह की अफवाहों का बाजार गर्म हो गया.
Follow your own Path...🙏 https://t.co/SFgmJhUKnw
— Rivaba Ravindrasinh Jadeja (@Rivaba4BJP) May 21, 2023
वहीं जडेजा ने गुजरात के खिलाफ मैच जीतने के बाद 'मोस्ट वैल्युएबल असेट ऑफ द मैच' का अवॉर्ड दिया गया.
उन्होंने इस पर एक ट्वीट किया और लिखा- अपस्टॉक्स तो समझता है, पर कुछ फैन्स नहीं समझते हैं.
Upstox knows but..some fans don’t 🤣🤣 pic.twitter.com/6vKVBri8IH
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) May 23, 2023
काशी सर ने जडेजा को समझाया, वायरल वीडियो
वहीं CSK और गुजरात के मैच के बाद एक और वीडियो वायरल हुआ, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के CEO काशी विश्वनाथन (Kasi Viswanathan) भी उन्हें समझाते हुए नजर आए.
Hope he stays back and this talk between Kasi sir and #jadeja had nothing to do with his post. 🥲 #MSDhoni𓃵 #CSKvGT #csk #jaddu #anbuden #yellove #cskfans #cskticket #iplfinal #IPLPlayoff pic.twitter.com/cPOGSdmihF
— Bharat Solanki (@TedBharat) May 23, 2023
जब जडेजा को 2022 में कप्तानी से हटाया गया
आईपीएल 2022 में जडेजा ने चेन्नई की कप्तानी संभाली थी. जहां चेन्नई ने शुरुआत में 8 में से दो ही मैच जीते थे. ऐसे में जडेजा को कप्तानी से हटाकर फिर धोनी को कप्तानी सौंपी गई थी. इसके बाजवजूद चेन्नई की टीम आईपीएल के प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी थी.
क्लिक करें: धोनी नहीं लेगे संन्यास! बोले- मेरे पास अभी बहुत समय है...
ऐसा है जडेजा IPL 2023 में प्रदर्शन
जडेजा ने इस आईपीएल में कमाल की गेंदबाजी की है. उन्होंने आईपीएल 2023 के 15 मैचों में 19 विकेट लिए हैं. वहीं उनके बल्ले से 175 रन बनाए हैं.