scorecardresearch
 

Ravindra Jadeja IPL: 'RCB में आ जाओ जड्डू, पूजा करेंगे', सर जडेजा के VIRAL ट्वीट से मची सनसनी!

क्या रवींद्र जडेजा और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है? ऐसे सवाल तमाम क्रिकेट फैन्स सोशल मीडिया पर उठा रहे हैं. हाल में जडेजा की धोनी संग अनबन की खबरें सामने आई थीं. वहीं गुजरात के ख‍िलाफ क्वाल‍िफायर 1 मैच जीतने के बाद भी जडेजा ने एक रहस्यमयी ट्वीट किया. जिससे इस बात की आशंका जताई जा रही है कि वह चेन्नई के फैन्स से खुश नहीं हैं.

Advertisement
X
Ravindra Jadeja (@IPL)
Ravindra Jadeja (@IPL)

रवींद्र जडेजा को लेकर ट्विटर पर क्रिकेट फैन्स ने Come to RCB (आरसीबी में आ जाओ) हैशटैग ट्रेंड करवा दिया. ट्विटर पर रवींद्र जडेजा को लेकर फैन्स ने मांग कर डाली कि उन्हें RCB में आ जाना चाहिए. जडेजा को लेकर ट्विटर पर फैन्स ने हैशटैग Come to RCB के साथ ट्वीट किया. दरअसल, कुछ दिनों से इस बात की खबरें सामने आ रही हैं कि रवींद्र जडेजा का चेन्नई के फैन्स सपोर्ट नहीं कर रहे हैं.

Advertisement

इसी बीच 'सर जडेजा' के एक ट्ववीट से सनसनी मच गई है, जो उन्होंने 'मोस्ट वैल्युएबल असेट ऑफ द मैच' का अवॉर्ड जीतने के बाद किया.   

वहीं धोनी के साथ भी सर जडेजा की अनबन की खबरें सामने आईं, हालांकि गुजरात के ख‍िलाफ मैच में धोनी और जडेजा में विवाद जैसी कोई चीज देखने को नहीं मिली. लेकिन मैच के बाद जडेजा ने एक ट्वीट कर दिया. जिससे इस बात की संभावनाएं जोर पकड़ने लगी हैं कि 'सर जडेजा' चेन्नई के फैन्स से सपोर्ट नहीं मिलने के कारण खुश नहीं हैं.  

क्ल‍िक करें:  धोनी की खोज 'बेबी मलिंगा' का IPL में खौफ! बन बैठा डेथ ओवर्स की सुनामी

रवींद्र जडेजा को लेकर Come to RCB हैशटैग 24 मई को काफी देर तक ट्विटर पर ट्रेंड करता रहा. रवींद्र जडेजा को लेकर एक यूजर ने लिखा- उन्हें चेन्नई के फैन्स का सपोर्ट नहीं मिल रहा है. वहीं एक ट्विटर यूजर ने यहां तक लिख दिया कि आरसीबी में आ जाओ, आपकी भगवान की तरह पूजा करेंगे. 

Advertisement

क्ल‍िक करें: धोनी मैदान में अम्पायर से 'भ‍िड़े', 4 मिनट तक रुक गया मैच 
IPL

"कोहली CSK की टीम में आ जाएं'

दूसरे यूजर ने लिखा- RCB फैन्स चाह रहे हैं कि जड्डू उनकी टीम में आ जाएं, वहीं चेन्नई के फैन्स कह रहे हैं कोहली को ट्रॉफी जीतनी है तो CSK में आ जाएं. 

IPL

हाल में धोनी के साथ रवींद्र जडेजा की तनातनी की खबरें सामने आई थीं. हालांकि गुजरात के ख‍िलाफ मैच में इसका कोई असर नहीं दिखा. 

IPL

धोनी से अनबन की खबरों के बीच जडेजा ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था- कर्मों का फल जल्दी या देर से, पर मिलता जरूर है.

इस पर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिबावा ने भी ट्विटर पर रिएक्शन दिया था और लिखा- अपने रास्ते को फॉलो करो. जिसके बाद कई तरह की अफवाहों का बाजार गर्म हो गया.

वहीं जडेजा ने गुजरात के ख‍िलाफ मैच जीतने के बाद 'मोस्ट वैल्युएबल असेट ऑफ द मैच' का अवॉर्ड दिया गया. 
उन्होंने इस पर एक ट्वीट किया और लिखा- अपस्टॉक्स तो समझता है, पर कुछ फैन्स नहीं समझते हैं. 

काशी सर ने जडेजा को समझाया, वायरल वीडियो  

Advertisement

वहीं CSK और गुजरात के मैच के बाद एक और वीडियो वायरल हुआ, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के CEO काशी विश्वनाथन (Kasi Viswanathan) भी उन्हें समझाते हुए नजर आए. 


जब जडेजा को 2022 में कप्तानी से हटाया गया 

आईपीएल 2022 में जडेजा ने चेन्नई की कप्तानी संभाली थी. जहां चेन्नई ने शुरुआत में 8 में से दो ही मैच जीते थे. ऐसे में जडेजा को कप्तानी से हटाकर फिर धोनी को कप्तानी सौंपी गई थी. इसके बाजवजूद चेन्नई की टीम आईपीएल के प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी थी. 

क्ल‍िक करें: धोनी नहीं लेगे संन्यास! बोले- मेरे पास अभी बहुत समय है...

ऐसा है जडेजा IPL 2023 में प्रदर्शन 

जडेजा ने इस आईपीएल में कमाल की गेंदबाजी की है. उन्होंने आईपीएल 2023 के 15 मैचों में 19 विकेट लिए हैं. वहीं उनके बल्ले से 175 रन बनाए हैं. 
 

Advertisement
Advertisement