MI vs LSG Eliminator IPL 2023 Record: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन अब अपने रोमांचक के चरम पर पहुंच गया है. क्वालिफायर-1 मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला गया, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई ने रोमांचक अंदाज में 15 रनों से जीत दर्ज की.
अब आज (24 मई) आईपीएल का एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) आमने-सामने होंगी. यह मैच भी चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
IPL एलिमिनेटर का रिकॉर्ड बेहद खराब
बता दें कि क्वालिफायर-1 में हारने वाली गुजरात टीम को एक और मौका मिलेगा. उसे अब क्वालिफायर-2 में एलिमिनेटर की विजेता से मुकाबला खेलना होगा. यानी साफ है कि पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 टीमों को फाइनल के लिए दो मौके मिलते हैं. जबकि तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीमों को फाइनल में पहुंचने के लिए 2 मैच यानी एलिमिनेटर और क्वालिफायर-2 जीतना होता है. तब कहीं जाकर उन्हें फाइनल का टिकट मिलता है.
ऐसे में आप समझ ही सकते हैं कि एलिमिनेटर खेलने वाली टीमों लिए खिताब जीतना कितना मुश्किल होता है. ऐसे में खिताब जीतने के लिए लखनऊ और मुंबई के पसीने छूट जाएंगे. आईपीएल इतिहास में एलिमिनेटर का रिकॉर्ड भी बेहद खराब रहा है.
दरअसल, IPL इतिहास में अब तक सिर्फ एक ही बार ऐसा हुआ है, जब एलिमिनेटर खेलने वाली टीम ने खिताब जीता हो. यह उपलब्धि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 2016 सीजन में हासिल की थी. तब इस टीम की कप्तानी ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर के हाथों में थी.
हैदराबाद ने 2016 में रचा था इतिहास
2016 सीजन में हैदराबाद टीम ने पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था. तब इस टीम ने एलिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 22 रनों से हराया था. इसके बाद क्वालिफायर-2 में गुजरात लायन्स (LS) से टक्कर हुई, जिसमें 4 विकेट से जीत दर्ज की. ऐसे में खिताब के लिए फाइनल में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से मुकाबला हुआ, जिसमें सनराइजर्स टीम ने 8 रनों से जीत दर्ज की.
ऐसे में अब तक यह पहला और आखिरी ऐसा आईपीएल सीजन रहा था, जिसमें किसी एलिमिनेटर टीम ने खिताब जीता हो. इससे पहले और उसके बाद से अब तक कोई भी टीम यह उपलब्धि हासिल नहीं कर सकी.
मुंबई इंडियंस हासिल कर सकती है ये उपलब्धि
बता दें कि इस बार एलिमिनेटर में लखनऊ का मुकाबला 5 बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) से होगा. इसी कमान रोहित शर्मा के हाथों में है. ऐसे में मुंबई इस बार यह उपलब्धि हासिल कर इतिहास रच सकती है. जबकि नई टीम लखनऊ का यह दूसरा ही सीजन है. अपने पहले सीजन में भी लखनऊ प्लेऑफ में पहुंची थी. ऐसे में इस टीम को भी कमजोर नहीं आंकना चाहिए.