scorecardresearch
 

Prithvi shaw IPL 2023: 'तुमसे ना हो पाएगा', पृथ्वी शॉ फिर फ्लॉप, इंटरनेट पर मीम्स की आई बाढ़!

Prithvi Shaw IPL 2023: आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम पृथ्वी शॉ को एक के बाद एक लगातार मौके दे रही है. इसके बावजूद पृथ्वी शॉ का बल्ला खामोश है. कोलकाता के ख‍िलाफ 20 अप्रैल को खेले गए मैच में पृथ्वी शॉ एक बार फिर फ्लॉप रहे और महज 13 रन बनाकर चलते बने. सोशल मीड‍िया पर वह एक बार फिर से ट्रोल हो गए.

Advertisement
X
KKR के ख‍िलाफ पृथ्वी शॉ ने बनाए महज 13 रन (@IPL)
KKR के ख‍िलाफ पृथ्वी शॉ ने बनाए महज 13 रन (@IPL)

पृथ्वी शॉ का आईपीएल में फ्लॉप शो जारी है, आईपीएल के 6 मैच खेले हैं और उनके बल्ले से निकले हैं 47 रन.  20 अप्रैल को केकेआर के ख‍िलाफ भी पृथ्वी शॉ भी 13 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. 

Advertisement

पृथ्वी के इस प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने भी उनके प्रदर्शन पर सवाल उठा दिए. इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़ आ गई. कुछ यूजर्स ने तो यहां तक कह दिया कि तुमसे ना हो पाएगा. 

आईपीएल में हेड कोच रिकी पोंटिंग ने भी उम्मीद जताई थी कि वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार प्रदर्शन करेंगे, लेकिन शॉ उनकी उम्मीद पर भी खरे नहीं उतर रहे हैं. 

सुपर फ्लॉप पृथ्वी शॉ का बल्ला कब चलेगा

पृथ्वी शॉ का बल्ला भी आईपीएल में एक दम खामोश है. उन्होंने KKR के ख‍िलाफ खेले गए हालिया मैच में केवल 13 रन बनाए थे. उससे RCB के ख‍िलाफ वह 0 पर आउट हुए थे. मुंबई के ख‍िलाफ तो वह वह महज 15 रन बनाकर आउट हुए थे.  शॉ 11 अप्रैल को खेले गए मैच में मुंबई के खिलाफ लय में नजर आ रहे थे.

पृथ्वी शॉ आईपीएल में अपने खराब फॉर्म को लेकर पहले भी ट्रोल हो चुके हैं. 
 

IPL: ईशांत शर्मा की 717 दिनों बाद वापसी, आते ही कर दिया 'धमाका', VIDEO

Advertisement

उन्होंने चौका लगाकर शुरुआत की, लेकिन फिर वह 15 रन बनाकर आउट हो गए. गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स के ख‍िलाफ मैच में 0 रन बनाकर आउट हो गए थे. वहीं गुजरात टाइटन्स के खिलाफ शॉ महज 12 रन बनाकर चलते बने थे.उनके प्रदर्शन को लेकर तो पूर्व भारतीय दिग्गज वीरेंद्र सहवाग भी लताड़ लगा चुके हैं. सहवाग शॉ को लेकर यह भी शुभमन गिल से सीखना चाहिए. 

रणजी ट्रॉफी में बनाए थे 379 रन 

हालांकि, पृथ्वी शॉ ने इस साल की शुरुआत में मुंबई की ओर से खेलते हुए असम के खि‍लाफ रणजी मैच में 379 रनों की पारी खेली थी. यह मैच गुवाहाटी में खेला गया था. पर इसके अलावा, पृथ्वी शॉ का इस साल कोई भी प्रदर्शन तूफानी नहीं रहा है. 


 

Advertisement
Advertisement