scorecardresearch
 

IPL के वो 2 ओवर, जिन्हें धोनी और पंड्या कभी नहीं भूल पाएंगे... इन गेंदबाजों ने पलटी बाजी

IPL 2023 अपने रोमांचक मुकाबलों के साथ फाइनल की ओर तेजी से बढ़ रहा है. इस सीजन में अब तक दो मैच ऐसे हुए हैं, जिन्हें महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पंड्या अपने जीवन में कभी भूल नहीं पाएंगे. यह दोनों उन मैचों में नाबाद रहे थे, पर मैच नहीं जिता सके थे. उन्हें दो स्टार गेंदबाजों ने रोक दिया था. जानिए कौन हैं ये दो गेंदबाज...

Advertisement
X
तेज गेंदबाज संदीप शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी.
तेज गेंदबाज संदीप शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन अपने रोमांचक मुकाबलों के साथ फाइनल की ओर तेजी से बढ़ रहा है. इस सीजन में जितेश शर्मा, रिंकू सिंह और तिलक वर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों ने अपना तूफानी खेल दिखाया है. दूसरी ओर कई ऐसे खिलाड़ी धमाल मचा रहे हैं, जो संन्यास की ओर हैं. इनमें 41 साल के महेंद्र सिंह धोनी और 40 साल के अमित मिश्रा सबसे उम्रदराज हैं.

मगर इन सबके बीच कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जो पिछले सीजन तक गुमनामी में नजर आ रहे थे. इस आईपीएल सीजन के शुरू होने तक भी किसी को अंदाजा नहीं था कि वो अपना करिश्मा दिखा पाएंगे या नहीं. इन खिलाड़ियों में बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के अलावा तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और संदीप शर्मा का नाम सबसे आगे है.

इनमें आज हम खासकर ईशांत और संदीप की ही बात करेंगे, जिन्होंने 2 ऐसे ओवर डाले हैं, जिन्हें धोनी और हार्दिक पंड्या अपने जीवनकाल में शायद ही कभी भूल पाएंगे. इन दोनों ने अपने यह 1-1 ओवर मैच के एकदम आखिर में डाले थे, जब टीम को जिताने का पूरा दारोमदार इन्हीं के कंधों पर आ गया था.

संदीप ने इस तरह धोनी और जडेजा को रोका

पहले बात संदीप की करते हैं, जिन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी से दुनिया के नंबर-1 फिनिशर माने जाने वाले धोनी को भी रोक दिया था. यह IPL 2023 सीजन का 17वां मैच था, जो 12 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच चेपॉक में खेला गया था. 

Advertisement
Sandeep Sharma 3 RR IPL
संदीप शर्मा.

इस मैच में राजस्थान टीम ने 176 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन चेन्नई टीम 6 विकेट पर 172 रन ही बना सकी थी. आखिरी ओवर में चेन्नई टीम को जीत के लिए 21 रन चाहिए थे. तब गेंदबाजी संदीप शर्मा के हाथों में थी और बल्लेबाजी में स्ट्राइक पर धोनी और नॉन स्ट्राइक पर रवींद्र जडेजा थे. तब जो भी फैन मैच देख रहा था, उसने मान लिया था कि धोनी और जडेजा के रहते यह मैच चेन्नई हार ही नहीं सकेगी.

संदीप को नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा था

मगर हुआ कुछ उलटा ही, क्योंकि संदीप के इरादे कुछ और ही थे. इस ओवर में संदीप ने तूफानी अंदाज में गेंदबाजी की ओर धोनी-जडेजा को रन बनाने का जरा भी मौका नहीं दिया. धोनी ने इस ओवर में 2 छक्के जरूर लगाए, लेकिन वो मैच फिनिश नहीं कर सके. इस तरह संदीप ने धोनी को रोककर इतिहास ही रच दिया. संदीप को नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा था. प्रसिद्ध कृष्णा के चोटिल होने के बाद राजस्थान ने संदीप को टीम में शामिल किया था.

धोनी-जडेजा के खिलाफ संदीप का आखिरी ओवर

20वां ओवर-   क्या हुआ

19.1  - 1 रन (वाइड) 
19.1  - 1 रन (वाइड) 
19.1  - 0 रन (धोनी) 
19.2  - 6 रन (धोनी) 
19.3  - 6 रन (धोनी) 
19.4  - 1 रन (धोनी) 
19.5  - 1 रन (जडेजा) 
19.6  - 1 रन (धोनी)

Advertisement
Ishant Sharma
ईशांत शर्मा.


ईशांत ने इस तरह पंड्या और तेवतिया को रोका

अब बात दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की करते हैं, जिन्होंने आखिरी ओवर में गुजरात टाइटन्स (GT) के कप्तान हार्दिक पंड्या और राहुल तेवतिया को रोका था. दरअसल, IPL 2023 का यह 44वां मैच 2 मई को अहमदाबाद में खेला गया था. इस मैच में दिल्ली टीम ने 131 रनों का बेहद छोटा टारगेट सेट किया था.

इसके जवाब में गुजरात टीम ने 19 ओवर में 5 विकेट पर 119 रन बना दिए थे. तब आखिरी ओवर में 12 रन चाहिए थे और क्रीज पर पंड्या और तेवतिया काबिज थे. ऐसे में यहां भी फैन्स को गुजरात की ही जीत की ज्यादा उम्मीद थी. मगर दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को बॉल थमाई और उनके इरादे भी कुछ और ही थे.

ईशांत ने आखिरी ओवर में कहर बरपाती गेंदबाजी की और उन्होंने इस ओवर में 1 विकेट लेकर सिर्फ 6 रन ही दिए. ईशांत ने तेवतिया को अपना शिकार बनाया था. इस तरह ईशांत ने आखिरी ओवर में पूरी बाजी ही पलट दी और दिल्ली को इस अहम मैच में शानदार जीत दिलाई. ईशांत के साथ-साथ पंड्या और तेवतिया भी अपने जीवन में इस ओवर को कभी भूल नहीं पाएंगे. दिल्ली ने ईशांत को नीलामी में 50 लाख रुपये में खरीदा था.

Advertisement

पंड्या-तेवतिया को इस तरह ईशांत ने रोका

20वां ओवर-   क्या हुआ

19.1  - 2 रन (पंड्या)
19.2  - 1 रन (पंड्या)
19.3  - 0 रन (तेवतिया)
19.4  - तेवतिया आउट
19.5  - 2 रन (राशिद खान)
19.6  - 1 रन (राशिद खान)

Advertisement
Advertisement