इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 में से छह मुकाबले गंवाए हैं और वह अंक तालिका में नौवें पायदान पर है. अब सनराइजर्स को हैदराबाद को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बाकी चारों मैच जीतने होंगे, साथ ही उसे दूसरे परिणामों पर भी निर्भर रहना होदा.
सनराइजर्स हैदराबाद के खराब प्रदर्शन के मुख्य किरदार तेज गेंदबाज उमरान मलिक भी रहे हैं. दाएं हाथ के फास्ट बॉलर उमरान के लिए आईपीएल 2023 कुछ खास नहीं रहा है. उमरान ने मौजूदा आईपीएल सीजन में कुल 7 मैच खेलकर पांच विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 35.20 और इकोनॉमी रेट 10.35 का रहा है, जो काफी खराब कहा जा सकता है. खराब प्रदर्शन के कारण उमरान मलिक की कुछ मैचों में प्लेइंग-11 से भी छुट्टी कर दी गई.
क्लिक करें- वानखेड़े में आई सूर्या की आंधी, RCB को हराकर टॉप-3 में पहुंची मुंबई इंडियंस
उमरान क्यों महंगे साबित हो रहे?
पिछले सीजन के उलट इस सीजन में उमरान मलिक के रफ्तार की भी चर्चा नहीं हो रही है. देखें तो उमरान की गेंदों में रफ्तार तो कायम है, लेकिन वह स्विंग कराने की काबिलियत नहीं रखते हैं. ऐसे में उन्हें पावरप्ले के बाद वाले ओवर्स में ज्यादातर गेंदाबाजी करनी पड़ी है, जहां उनकी गेंदों की खूब धुनाई हुई. उमरान की लेंथ और लाइन भी सही नहीं रही है और बल्लेबाज उनकी गेंदों पर आसानी से शॉट मार रहे हैं. 10.35 का इकोनॉमी रेट इस बात की पुष्टि करता है. मौजूदा सीजन में उमरान मलिक एक तरह से परिदृश्य से गायब हो गए हैं.
टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री भी उमरान मलिक के प्रदर्शन से काफी नाराज दिखाई दिए. रवि शास्त्री कहते हैं, 'सिर्फ गति से काम नहीं चलेगा. उसे बताने की जरूरत है कि 150 KMPH की गेंद बल्ले से लगकर 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से जा सकती है. उसे ड्राइंग बोर्ड पर जाने की जरूरत है.' पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह का मानना है कि उमरान में डेल स्टेन की तरह गेंद को स्विंग कराने की क्षमता नहीं है.
पिछले आईपीएल सीजन में चटकाए थे 22 विकेट
23 साल के उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 में काफी कातिलाना गेंदबाजी की थी और 14 मैचों में कुल 22 विकेट लिए. इस दौरान उमरान का बेस्ट प्रदर्शन 25 रन देकर पांच विकेट रहा था. आईपीएल 2022 में उमरान मलिक की तूफानी गेंदों की भी जमकर चर्चा होती थी. पिछले आईपीएल सीजन में उन्होंने रोवमैन पॉवेल को 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से एक गेंद डाली थी. वो उस सीजन लॉकी फर्ग्यूसन के बाद सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज रहे. फर्ग्यूसन ने फाइनल मुकाबले में 157.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से एक गेंद फेंकी थी.
उमरान मलिक का इंटरनेशनल रिकॉर्ड
सनराइजर्स हैदराबाद ने उमरान मलिक को आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले चार करोड़ रुपए में रिटेन किया था. फिर उन्हें इस सीजन के लिए रिटेन किया गया था. आईपीएल में धमाकेदार खेल दिखाने के बाद उनकी टीम इंडिया में एंट्री हुई थी. नतीजतन उमरान ने पिछले साल आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से अपना टी20 इंटरनेशन डेब्यू किया. फिर न्यूजीलैंड दौरे के जरिए वह वनडे इंटरनेशनल डेब्यू करने में सफल रहे थे.
क्लिक करें- मुंबई इंडियंस को लगी चपत... 5 मैच खेलकर करोड़ों रुपये ले गया ये खिलाड़ी
जम्मू के गुज्जर नगर से ताल्लुक रखने वाले उमरान मलिक ने भारत के लिए अबतक आठ वनडे और इतने ही टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले है. वनडे में उमरान मलिक ने 13 और तीन टी20 इंटरनेशनल में 11 विकेट हासिल किए हैं. आईपीएल करियर की बात की जाए तो उमरान ने 24 मैच खेलकर 29 विकेट चटकाए हैं. भारतीय जमीन पर अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है, ऐसे में उमरान का आउट ऑफ फॉर्म होना टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है.