scorecardresearch
 

Virat kohli 10th Marksheet: विराट कोहली को 10वीं के तीन विषयों में जितने मार्क्स मिले उससे ज्यादा तो लगा चुके हैं सेंचुरी

विराट कोहली ने हाल ही में अपनी 10वीं की मार्कशीट शेयर की, जो काफी वायरल हो रही है. कोहली के सबसे कम 51 अंक गणित में आए. इसको लेकर फैन्स ने उनके काफी मजे भी लिए. मगर बता दें कि कोहली किताबी मैथ में पीछे रह गए हों, लेकिन क्रिकेट के गणित में उनका कोई तोड़ नहीं है.

Advertisement
X
विराट कोहली और उनकी 10वीं की मार्कशीट.
विराट कोहली और उनकी 10वीं की मार्कशीट.

Virat kohli 10th Marksheet: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं. वो अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में खेलते नजर आएंगे. क्रिकेट के मैदान पर कोहली का लोहा हर गेंदबाज मानता है. उन्होंने अपने बल्ले की धमक से कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त किए हैं.

Advertisement

मगर इसी बीच कोहली की 10वीं की मार्कशीट वायरल हो रही है, जो उन्होंने खुद कू ऐप पर शेयर की. अब इस मार्कशीट के सामने आने के बाद फैन्स ने कोहली के जमकर मजे भी लिए. दरअसल, कोहली के सबसे कम 51 अंक गणित में आए. फैन्स कहा कि लगता है कि कोहली गणित में काफी कमजोर थे.

10वीं में कोहली के 600 में से 419 अंक

फैन्स को यह भी पता है कि भले ही कोहली किताबी मैथ में पीछे रह गए हों, लेकिन क्रिकेट के गणित में उनका कोई तोड़ नहीं है. वो अब भी अव्वल नजर आते हैं. बता दें कि कोहली ने 28 मई 2004 को मैट्रिक परीक्षा पास की थी. कोहली के 600 में से 419 अंक आए. उनका कुल पास का प्रतिशत 69.83 का रहा.

Advertisement

10वीं में कोहली के सबसे ज्यादा 83 नंबर इंग्लिश विषय में आए थे. इसके बाद कोहली का फेवरेट सब्जेक्ट सोशल साइंस रहा होगा, जिसमें उनके 81 अंक आए. तीसरे नंबर पर कोहली को हिंदी विषय पसंद आता है, जिसमें उनके 75 नंबर आए हैं.

3 विषयों में जितने अंक मिले, उससे ज्यादा शतक लगा चुके कोहली

विराट कोहली को 10वीं के तीन विषयों में जितने मार्क्स मिले हैं, उससे ज्यादा तो सेंचुरी लगा चुके हैं. कोहली को गणित में 51, साइंस में 55 और इंट्रोडक्टरी में 74 अंक मिले हैं. मगर इससे ज्यादा कोहली ने 75 इंटरनेशनल शतक जड़ दिए हैं.

क्रिकेट के गणित में कोहली की तेज रफ्तार

मगर कोहली ने क्रिकेट के गणित में सभी को पछाड़ दिया है. क्रिकेट के मैदान पर कोहली हर दम ऊंचाइयों पर चढ़ते चले गए हैं. आज भी कोहली 100 इंटरनेशनल शतकों के वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर बढ़ रहे हैं. शतकों के मामले में कोहली दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं. 

कोहली ने अब तक 497 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें 53.53 के औसत से 25322 रन बनाए हैं. वो 75 शतक लगा चुके हैं. सबसे ज्यादा शतक के मामले में सचिन तेंदुलकर ही कोहली से आगे हैं, जिनके नाम 100 शतकों का रिकॉर्ड दर्ज है. सचिन ने 33 साल की उम्र में सितंबर 2006 में 75वां शतक लगाया था.

Advertisement

इसके बाद सचिन करीब 8 साल और खेले और उन्होंने इस दौरान 25 शतक जमाए. जबकि कोहली की उम्र 34 साल है. यानी अब वह करीब 6 साल और खेल सकते हैं. ऐसे में उनके लिए 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ना थोड़ा चुनौती भरा होगा.

कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

कुल मैच: 497
रन: 25322
शतक: 75
फिफ्टी: 130
औसत: 53.53
छक्के: 279
चौके: 2508

कोहली अब आईपीएल में खेलने उतरेंगे

विराट कोहली अब आईपीएल में खेलते नजर आएंगे. वह अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलेंगे. टीम का पहला मैच 2 अप्रैल को होगा. आरसीबी का पहला मैच मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ बेंगलुरु में ही खेला जाएगा. कोहली आरसीबी के कप्तान भी रह चुके हैं. इस टीम ने अब तक आईपीएल खिताब नहीं जीता.

 

Advertisement
Advertisement