scorecardresearch
 

Virat Kohli vs Gautam Gambhir Fight: विराट-गंभीर विवाद की पल-पल की कहानी, सिर्फ मारपीट रह गई बाकी!

Virat Kohli vs Gautam Gambhir IPL 2023 clash: वो साल 2013 था, जब विराट कोहली और गौतम गंभीर एक-दूसरे से आईपीएल मैच के दौरान पहली बार भिड़े थे. इसका रिपीट टेलीकास्ट 1 मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में देखने को मिला, जहां ये दोनों फिर से एक-दूसरे से लड़ बैठे. पर, इस लड़ाई में अफगानी प्लेयर नवीन-उल-हक का नाम भी उभरकर सामने आया है. नवीन लखनऊ की टीम से खेलते हैं.

Advertisement
X
विराट कोहली और गौतम गंभीर की हो गई भि‍ड़ंत (@IPL)
विराट कोहली और गौतम गंभीर की हो गई भि‍ड़ंत (@IPL)

Virat Kohli vs Gautam Gambhir IPL 2023 Fight: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच जो कुछ हुआ, उसने फिर से दिखा दिया कि इन दोनों ख‍िलाड़‍ियों के बीच कुछ ठीक नहीं है. दोनों ही लोग बीच मैदान में एक दूसरे से लड़ बैठे. इसके बाद दोनों की 100 फीसदी मैच फीस कट गई. 

Advertisement

यह पूरा विवाद 1 मई को हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) मैच के बाद हुआ. इस मैच को बेंगलुरु ने जीता, लखनऊ की टीम लो स्कोरिंग मैच 18 रनों से हार गई. मैच जीतने के लिए बेंगलुरु ने लखनऊ को 127 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम 108 रनों पर ही लुढ़क गई. 

IPL

दरअसल, मैच के बाद मैच के बाद सभी खिलाड़ी आपस में मिल रहे थे. इसी के बाद RCB के विराट कोहली, लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर, लखनऊ के ख‍िलाड़ी नवीन-उल-हक आपस में लड़ते देखे गए. गौतम गंभीर लखनऊ सुपरजायंट्स टीम के मेंटर हैं. हालांकि, इस भिड़ंत से पहले दोनों ही लोगों ने हाथ भी म‍िलाया था.  


आख‍िर इस पूरे विवाद में क्या क्या हुआ, यही आपको हम विस्तार से बताने जा रहे हैं. आगे पढ़े मैच के बाद हुए मैदानी दंगल की पूरी कहानी

Advertisement

वैसे, इस मामले में IPL की ओर से बड़ा एक्शन हुआ है. IPL ने एक प्रेस रिलीज भी जारी की है. विराट और गंभीर दोनों ही लोग आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट 2.21 के लेवल 2 के दोषी पाए गए हैं. दोनों ही लोगों ने अपने अपराध को मान लिया है. दोनों की 100 फीसदी मैच फीस कट गई है.  विराट की 1.07 करोड़ मैच फीस (100%) कटी है. वहीं गंभीर की भी 100% मैच फीस कटी है. 

 

वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के नवीन उल हक (Naveen-Ul-Haq) की 50 फीसदी मैच फीस कट गई है. नवीन-उल-हक भी आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट 2.21 के लेवल 1 के दोषी पाए गए हैं. 

IPL

कोहली-गंभीर के बीच तीखी बहस

मैच के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच बहस हो गई. यह बहस इतनी तीखी थी बाकी प्लेयर्स और स्टाफ को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा. इसके वीडियो और फोटोज काफी वायरल हो रहे हैं. वीडियो में लखनऊ टीम के अमित मिश्रा, विजय दहिया, केएल राहुल और बेंगलुरु टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी बीच-बचाव कराते हुए दिखे. 

IPL

क्या विराट के कारण शुरू हुआ विवाद? 

दरअसल, इकाना स्टेडियम के कई वायरल फुटेज सामने आए हैं. इन फुटेज में दिख रहा है कि विराट कोहली फील्ड‍िंग के दौरान काफी जोश में दिख रहे थे. जैसे ही लखनऊ (LSG) के क्रुणाल पंड्या आउट हुए, उन्होंने दर्शकों की ओर इशारा किया. जो संभवत: गौतम गंभीर की ओर था.

Advertisement

 

गौतम गंभीर ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच के बाद दर्शकों की ओर शांत रहने का उंगली से इशारा किया था. वहीं कोहली ने लखनऊ के मैदान में दर्शकों से RCB का जोश बढ़ाने के लिए हाथों से इशारा किया. 

IPL

जब विवाद में नवीन-उल-हक की हुई एंट्री 

विराट कोहली ने LSG की पारी के दौरान बल्लेबाजी कर रहे नवीन- उल-हक को 17वें ओवर में  कुछ कहा, इसके बाद दोनों में भ‍िड़ंत हो गई. तब नवीन के साथ बल्लेबाजी कर रहे अमित मिश्रा और मैदान पर मौजूद अंपायर ने इस मामले को सुलझाने की कोश‍िश की. 

मैच का एक फुटेज और चर्चा में हैं, जहां केएल राहुल, नवीन को अपने पास बुला रहे थे. राहुल चाह रहे थे कि दोनों में व‍िवाद सुलझ जाए, तब केएल राहुल, विराट कोहली से बात कर रहे थे. यह फुटेज भी मैच के बाद का है. लेकिन नवीन-उल-हक ने विराट कोहली से बात करने से इनकार कर दिया और आगे बढ़ गए. 

फिर हाथ मिलाते हुए भ‍िड़े विराट और नवीन 

इकाना स्टेडियम में जब मैच खत्म हो गया और कई ख‍िलाड़ी आपस में मिल रहे थे. तब एक बार फिर विराट कोहली और नवीन-उल-हक में तनातनी देखने को मिली.

दोनों ने जैसे ही हाथ मिलाया, इसके बाद फिर आपस में दोनों के बीच कुछ बात हुई. वहीं लखनऊ के ओपन‍िंग बल्लेबाज काइल मेयर्स भी 'पोस्ट-मैच' विराट कोहली से कुछ बात कर रहे थे. पर, दोनों के बीच में लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर आ गए और मेयर्स को खींचकर ले गए. 

Advertisement

ऐसे आए विराट और गंभीर आमने-सामने

वैसे मैच के दौरान एक पल वह भी आया जब गौतम गंभीर गुस्से में विराट कोहली की ओर जाते हुए दिखे. इस दौरान लखनऊ के ख‍िलाड़‍ियों ने उन्हें रोकने की कोश‍िश की. केएल राहुल भी बीच बचाव करने के लिए आए. विराट गंभीर के कंधे पर हाथ रखकर कुछ समझाने की कोश‍िश कर रहे थे. लेकिन, फिर दोनों में तनातनी बढ़ गई. इसके बाद वेटरन स्‍प‍िनर अम‍ित मिश्रा ने दोनों को अलग करने की कोश‍िश की. 

IPL

नवीन शाहिद अफरीदी से भी भ‍िड़ चुके हैं 

वैसे, विराट से भ‍िड़ने वाले नवीन-उल-हक साल 2020 में बूम-बूम अफरीदी के नाम से फेमस शाहिद अफरीदी से लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) के एक मैच के दौरान भ‍िड़ गए थे. नवीन ने तब अफरीदी से हाथ मिलाने के बाद कुछ कहा था. 

'जैसा काम करोगे वैसा ही फल मिलेगा'

मैदान में गंभीर-विराट के बीच जो कुछ हुआ, उसका असर दोनों ही टीमों के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी देखने को मिला. दोनों ही टीमों के अकाउंट से ट्वीट किए गए. RCB के आध‍िकारिक ट्विटर हैंडलर से ल‍िखा गया- जैसा काम करोगे वैसा ही फल मिलेगा. 

RCB ने कई ट्वीट में लखनऊ की टीम को ट्रोल किया. RCB ने लखनऊ के 10 अप्रैल को किए गए ट्वीट का भी जवाब दिया और लिखा- अदब से हराया. 

Advertisement

IPL

 

2013 का रिपीट 2023 में... पर इस बार गले भी लगाया 
कोहली और गंभीर के बीच आईपीएल 2013 सीजन में भी भ‍िड़ंत हो चुकी है. तब गौतम गंभीर कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान थे. मगर इस बार वो लखनऊ टीम के मेंटर हैं. वहीं इस आईपीएल में गौतम गंभीर और विराट कोहली एक दूसरे के गले लगते हुए भी दिखाई दिए. यह नजारा तब का है जब लखनऊ ने बेंगलुरू को 10 अप्रैल को हराया था.    

 

 

Advertisement
Advertisement